Search
Close this search box.

Bing AI Image Generation Tips: HD AI Images कैसे Generate करें

Artificial intelligence (AI) आज कल इसका ही trend चल रहा है और हर कोई इसका इस्तेमाल करके अपने काम को जल्दी और ढंग से कर लेता है आज इसने अपने प्रभाव से दुनिया की industries का काम करने का तरीका ही बदल दिया है वैसे तो हम ai का इस्तेमाल करके एक अच्छा ब्लॉग, website, tool और इसके अलावा और भी बहुत सारा काम कर सकते हैं लेकिन आज इस आर्टिकल में हम बताने वाले हैं कि आप कैसे ai images create कर सकते हैं, और कैसे realistic और high quality images बना सकते हैं तो चलिए मैं आपको बतातें हैं कि आप कैसे microsoft के Bing ai का इस्तेमाल करके ai generated images of indian rulers या ai images को free में कैसे create कर सकते हैं  

Bing AI image generator tutorial

1. Introduction to AI-generated images

एकदम original दिखने वाली  high quality फोटो जो ai algorithm इस्तेमाल करके बनाई जाती हैं और तब जो फोटो देखने को मिलती है वो एकदम realistic और कंप्यूटर generated होती हैं, इसीलिए उन्हें ai images या ai generated images कहा जाता है |

Ai के दिमाग में जो डाटा या information पहले से उपलब्ध होती है उसका इस्तेमाल करके उसी Pattern में वह सोच समझकर images बना कर दे देता है, इसीलिए आप इसका इस्तेमाल करके नए-नए images create कर सकते हैं | 

2. Understanding Microsoft Bing AI

Microsoft Bing Ai एक बहुत ही जबरदस्त और पावरफुल tool है इसकी मदद से आप कोई भी realtime information ले सकते हैं और किसी भी तरह का सवाल पूछ सकते हैं यह आपको सभी सवालों के जवाब कुछ ही सेकंड्स में दे देता है 

यह सब बताने के लिए Bing ai अपनी Deep learning और ai algorithm का इस्तेमाल करता है, इसके अलावा यह अपनी इस तकनीक से text को realistic high quality ai images में भी बदल सकता है 

यह अपने memory में स्टोर database images का इस्तेमाल करके उन images के pattern, texture, colour आदि चीजों को समझ कर नई images भी create कर सकता है  

3. How to Generate the AI image

Bing के ai से images generate करने के लिए आपको सबसे पहले आपको अपने laptop में Microsoft Edge ब्राउज़र को open कर लेना है Bing Image Creator का आसानी से इस्तेमाल करने के लिए नीचे बताये गए steps को फॉलो करें –

Step 1: अगर आप पहली बार इस ब्राउज़र को चला रहे हैं तो अपने Microsoft account से sign in कर लें 

Step 2: अब  Microsoft Edge browser में Bing.com/create या bing.com/images/create पर जाएँ 

Step 3: अब description box में आपको एक Prompt देना होगा मतलब जिस तरह की ai images आप generate करना चाहते हैं उसके बारे में थोडा लिख दें और “Join & Create” पर click करें 

Step 4: आप prompt suggestion लेने के लिए “Surprise Me” button पर भी click कर सकते हैं, इससे prompt की एक pre-made list खुल जाएगी और उनमे से भी choose कर सकते हैं 

Step 5: अब आप “Create / AI-Image creator button ” button पर Click करें 

Step 6: थोडा इंतज़ार करें जब तक आपकी ai image generate नहीं हो जाती और इसके बाद आप generated image को copy या save भी कर सकते हैं

4. Downloading, Re-Edit using the AI image

AI image generate होने के बाद आप इसका Preview करें और अगर आपको कोई कमी दिखाई दे तो आप इसमें अपनी जरूरत के हिसाब से दोबारा edit या changes कर सकते है,  

अब अपनी ai generated image of indian rulers को download करने के लिए “Download” button पर Click करके save करें 

5. Tips for optimizing AI-generated images

Best ai images generate करने के लिए मैं आपको अपने experience से कुछ जरूरी tips दे देता हूँ –

1. High-Quality images source का इस्तेमाल:-  

अच्छी ai images generate करने के लिए high quality images और source को इस्तेमाल जरुर करना है, इसके अलावा अपने subject के बारे में, image के action और मूड के बारे में अच्छे से जरुर लिखें 

जैसे – with warm colors and soft lighting

2. Experiment with different styles and Prompt: 

अपने image के styles, resolutions, color, के बारे में अच्छे से लिखें और बताएं 

जैसे – a watercolor painting in the style of Monet

3. Experiment with Prompt : 

आप अलग-अलग prompt लिखकर अपनी ai image को बढ़िया बनाने के लिए experiment करके देखें इससे आपको अलग-अलग तरह की images generate होकर मिल जायेंगे और आप अपने प्रोजेक्ट के लिए एक बढ़िया image ले पाएंगे    

6. Benefits of AI-generated images

Bing AI का इस्तेमाल करके AI-generated images  ko text के जरिए भी बना सकते हैं। इसको आप अपनी ज़रूरत के हिसाब से Description देते हैं। AI उसके हिसाब से Image Generate कर देता है। 

AI Generated Images के कुछ फ़ायदे हैं –

More productivity- 

AI-generated images से कुछ ही Seconds में Realistic और Attractive Image बना सकते हैं। कोई दूसरा Editing Software का इस्तेमाल किए अपने ब्लॉग के लिए Image को Customize भी कर सकते हैं। 

Unique images- 

AI Generated का सबसे बड़ा फायदा ये है की यह हर बार Image को नए और अलग तरीके से Generate करता है।

More control over design- 

आप अपनी Image को और भी Creative बना सकते हैं। उसमें Lighting, Shadows को अपने हिसाब से Adjust कर सकते हैं।

Time and Cost Efficiency- 

जो काम एक Paid Photographer ज्यादा समय लेकर करता है, वहीं AI ये काम कम समय में कर सकता है। जिससे आपका Paisa और समय दोनो में बचत होती है। AI आपकी इमेजिनेशन के हिसाब से Creative फोटो बनाकर उसको High Quality इमेज में Create कर सकता है।

7. Potential applications of AI-generated images

AI-generated images have diverse applications across various industries, including: –

Advertising and marketing: 

AI images को advertisements के लिए, social media campaigns के लिए , और अपने Product की marketing करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं और target audience को attract कर सकते हैं 

Design and branding: 

AI-generated images से आप अपने Brand और website designs, और अपने product की packaging को पोपुलर और design कर सकते हैं 

Entertainment and gaming: 

AI-generated images का इस्तेमाल youtube विडियो, reels, Movies, विडियो games और Characters बनाने में भी होता है

8. Challenges and limitations of AI-generated images

बिंग ai से ai generated images के इस्तेमाल करें के बहुत सारे फायदे हैं लेकिन कुछ नुक्सान और challenges भी जिनके बारे में जानना बहुत जरूरी हैं जैसे –

  • AI images generate करने के लिए copyrighted material का इस्तेमाल करना मुश्किल में डाल सकता है क्यूंकि इससे legal issues के साथ copyright infringements के issue create कर सकते हैं 
  • AI-generated images का इस्तेमाल fake news or misleading जानकारी और visual में misuse हो सकता है 

Lack of human touch: –

AI-generated images में Human touch कम दिखाई पड़ता है जिसके कारण इसमें emotion और traditional photography or art की कमी दिखाई पड़ती है 

9. The future of AI in image generation

AI दुनिया की हर इंडस्ट्री को affect कर रहा है और अगर ai image generation में AI के भविष्य को देखा जाये तो इसका भविष्य काफी bright नजर आता है क्यूंकि मशीन learning algorithm और डाटा प्रोसेस power में बढ़ावा मिलने से ai generated images बहुत ज्यादा realistic बनने लग जाएगी जो एकदम original की तरह दिखाई दे सकती हैं |

FAQs

अगर आप Copyright Policy को ध्यान में रखकर AI Generated Images का इस्तेमाल करते हैं तो आप अपने Commercial Purposes के लिए AI Image का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Microsoft Bing का Free और Paid (Premium) Version भी Available है। Free Plan में आप Bing का केवल इस्तेमाल कर सकते हैं। Paid Plan में आपको इसके अलग Features और Benefits मिल जाते हैं।

Canva, यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां आप मिनटों में Creative Image Generate कर सकते हैं। यहां आपको बोहोत सारे Features मिल जायेंगे जिनका इस्तेमाल करके आप कई सारे काम कर सकते हैं जैसे – Thumbnail, Youtube Video, Youtube Shorts, Website Design करना और भी कई काम यहां बेहतर तरीक़े से कर सकते हैं।

Bard AI और Bing दोनों ही हर सवाल का जबाव देने में सक्षम (Able) है। लेकिन दोनों के काम करने के तरीके थोड़े अलग हैं, Bard AI सभी सवाल के जवाब दे सकता है। Bing AI, Image भी Generate कर सकता है। दोनों का Free में इस्तेमाल किया जा सकता है।

निष्कर्ष :-

आज के लेख में हमने आपको Microsoft Bing AI से ai Images generate करना सिखाया। इसके अलावा इसका इस्तेमाल करने के फ़ायदे और नुक्सान के बारे में, और AI Image के इस्तेमाल के बारे में बताया है। इस लेख में दिए गए Step by Step Guide को Follow करके आप अपने लिए Creative AI Image Generate कर सकते हैं। 

Leave a Comment