Search
Close this search box.

The Storm of AI: अब ChatGPT की जगह कौन आया

AI क्या होता है – AI का पूरा मतलब होता है Artificial Intelligence, यह एक ऐसी टेक्नोलॉजी है जिसका इस्तेमाल करके हम कुछ ऐसे काम कर सकते हैं जिनको करने के लिए इंसान कि जरूरत पड़ती है, यह हर अधिकार भाषा पढ़ सकता है, Decision ले सकता है, कंप्यूटर Language समझता है इसीलिए हम इसको एक विकसित रोबोट भी कह सकते हैं

bard meaning in hindi

जैसे -आपने देखा होगा कि मेट्रो स्टेशन पर Coldrinks या अन्य Vending मशीन होती है उनमें AI मॉडल का उपयोग किया जाता है तभी हमे इतनी अच्छी सुविधा मिलती है
इसी तरह हम AI का इस्तेमाल करके अलग-अलग तरह के काम करवा सकते हैं जैसे कुछ लिखवाना, पढवाना, कोई भी Command Set करके कुछ काम करवाना आदि

ChatGPT क्या है

Chatgpt का पूरा नाम है – Chat Generative Pre Trained Transformer, यह एक ऐसी टेक्नोलॉजी है जिसका काम है सवालों के जवाब देना और सवालों के जवाब ढूंडना |

ChatGpt “open ai” द्वारा बना गया है और यह Bing Search Engine का एक बेहतरीन Product है
Chatgpt को एक रोबोट की तरह बोहोत बड़े लेवल पर पहले से सारी जानकारी दी गयी है इसके पास वर्ष 2021 तक की सारी जानकारी उपलब्ध है जिसका उपयोग करके यह सभी विषयों के सवालों के उत्तर दे सकता है – वैसे इसका काम है कि लोगो को उनके सवालों का सही उत्तर देना लेकिन यह जरूरी नहीं की यह एकदम सटीक उत्तर दे क्योंकि जो डाटा इसके पास है यह उसी डाटा से उत्तर देने की कोशिश करता है यह रियल टाइम में Internet से जानकारी नहीं ढूढ़ सकता है यह इसकी सबसे बड़ी कमी भी है |

आज के टाइम में करोड़ों लोग Chat-GPT का इस्तेमाल कर रहे हैं जिसकी वजह से इसके सर्वर पर भी काफी ट्रैफिक देखा जा सकता है

भारी मात्र में लोग इसका इस्तेमाल कर रहे हैं और इसका इस्तेमाल करके Paise कमा रहे हैं आप भी इसका इस्तेमाल करके Paise कमा सकते हैं, लेकिन कुछ Fake Youtuber’s की विडियो देख कर नहीं क्यूंकि वह आपको सही बात नहीं बताते हैं कि आप सकारात्मक तरीके से कैसे Paise कमा सकते हैं –

इसका इस्तेमाल करने का तरीका आगे लेख में बताऊंगा लास्ट तक पढ़ें |

Google Bard AI क्या है

आपको पता होगा कि गूगल के सीईओ सुंदर पिचई द्वारा google bard के लांच की घोषणा की गयी थी यह भी एक AI Modal है और Chatgpt की तरह काम करता है लेकिन दोनों में काफी अंतर है इसके बारे में आगे बताऊंगा, bard meaning in hindi

google bard एक ऐसा AI है जो LAMDA Language मॉडल पर आधारित है इस पर google काफी टाइम से काम कर रहा था, यह AI Internet से कोई भी जानकारी उठा कर सवालों का जवाब देने में सक्षम है और साथ ही हर नई जानकारी इसके पास उपलब्ध रहने का भी दावा है Google का कहना है कि आने वाले टाइम में यह AI किसी भी तरह के काम में सुझाव देने में भी हेल्प करेगा और इतनी आसान भाषा में सुझाव देगा कि कोई भी इसे समझ पायेगा |

Google Bard AI का इस्तेमाल करके आप किसी भी विषय के नए से नए और पुराने सवालों के उत्तर मांग सकते हैं और यह इसे आसानी से बोहोत कम टाइम में बता देगा
आने वाले समय में इसका इस्तेमाल लोग अपने बिसनेस में करेंगे और paise कमाने के लिए और अपना टाइम बचाने में इसका एक अच्छा रोल हो सकता है क्यूंकि यह मिनटों में किसी भी सवाल का उत्तर दे देता है |

Chat Gpt VS Google बार्ड

आइए देखते है ऐसे कुछ फैक्टर्स जो Chatgpt और google bard को अलग करते हैं –

  1. Function: – Chatgpt और google bard में लगभग एक जैसे Features हैं लेकिन पूरी तरह नहीं हैं
  2. Information Sources Difference: – जहाँ पर ChatGpt पहले से उपलब्ध डाटा जो उसके पास उपलब्ध है उसमे से ही सवालों के जवाब दे सकता है – इसके पास साल 2021 तक का डाटा ही उपलब्ध है, लेकिन Google Bard रियल टाइम Internet से हर सवाल का जवाब देने में समर्थ होगा इसलिए दोनों में यहाँ पर अंतर देखा जा सकता है |
  3. Language: – अगर chatgpt की बात करें तो यह GPT3 Language मॉडल से चलता है लेकिन Google Bard का AI LAMDA language मॉडल से चलता है |
  4. Problems: – अगर कुछ दिक्कतों की बात करें तो एक कॉमन दिक्कत दोनों में देखी जा सकती है कि यह दोनों ai कईं बार सवालों के जवाब वैसे नहीं दे पाते जैसे कि हम उससे expect कर रहे हैं कईं बार जानकारी को गलत भी देखा गया है लेकिन अभी यह दोनों टेस्टिंग मोड में चल रहे हैं, आने वाले टाइम में इसको ठीक कर दिया जायेगा |

Google बार्ड Working way vs Chat GPT Working way

Chat GPT Working FeaturesGoogle Bard Features
Natural Language ProcessingNatural Language Processing
PersonalizationPersonalization
Contextual UnderstandingContextual Understanding
Contextual UnderstandingContextual Understanding
Large Knowledge BaseLarge Knowledge Base
Language GenerationConventional AI
Multilingual SupportMultilingual Support
–Not Applicable–External Source से भी answers दे सकता है – जैसे Real Time Internet
Given Answers based on the Recorded Information upto 2021Giving Real Time Internet answers
Search Engine ResponsesRecorded Data Responses
Based on GPT 3 Language मॉडलBased on LAMDA Language मॉडल
Plagiarism Detector उपलब्ध हैPlagiarism Detector नहीं है
Chat GPT free हैBeta टेस्टिंग में आवेदन बंद हो चुका है
Chat GPT Plus Paid Version हैFree for Now – Possibility not Free in Future

Chatgpt को कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं

Chat GPT को use करने के लिए आपको इसकी Website पर जाना होगा। आप Google पर या Chrome Browser में Type किजिए Chat GPT, आपके सामने कई Website दिखाई देंगी।
1. आपको पहली Openai की Website को open कर लेना है।
आपके सामने एक Interface आएगा
2. उसमे Try Chatgpt पर क्लिक करना है।
आपके सामने Login और Signup के दो Option दिखाई देंगे।
3. आपको Signup पर क्लिक करना है और अपना Account Create करना है।
4. आप अपनी Email I’d से Signup कर सकते हैं या Direct Google से, Microsoft Account से भी Signup कर सकते हैं।
5. इसके बाद ये आपसे कुछ Details Fill करने को बोलेगा इसमें आपको अपना First name और Last name भर देना है।
6. अब इसमें आप अपना phone number add कीजिए। Phone number add करने के बाद आपके नंबर पर एक OTP आएगा उसको यहां Enter Code में भर देना है।
7. Chat GPT अपने बारे में कुछ बतायेगा उसको पढ़ लें और next पर क्लिक करें।
8. अब आपके सामने Chat GPT Open हो जायेगा। इसमें नीचे की तरफ एक Question Box होगा। इसमें अपना Question लिखे और कुछ ही second में ये Chat GPT answer लिखना शुरू कर देगा। कुछ Question पर ये Error भी दिखायेगा इस बात का ध्यान रखें की Chat GPT का दिमाग केवल 2021 तक का है। इसके आगे का इसको कुछ नही पता।

Google बार्ड को कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं

Google इस AI मॉडल पर काफी समय से काम कर रहा था आप सभी को पता होगा कि 30 Nov 2022 को Bing का AI मॉडल Chatgpt मार्किट में आया था तब से इसने Internet और Digital मार्केटिंग की दुनिया में जैसे तबाही सी मचा दी है, क्यूंकि बोहोत सारे लोग इसका उपयोग करके लोग Paise कमा रहे हैं और अपने बिसनेस के लिए इस Chatbot से अच्छे-अच्छे Ideas ले रहे हैं – इसकी डिमांड हर दिन बढ़ती जा रही है इसीलिए Chatgpt को टक्कर देने के लिए Google द्वारा “Google Bard” को मार्किट में लाया गया है

Google Bard Ai को Launch हुए अभी ज्यादा समय नहीं हुआ है, कुछ समय तक इसका Beta Testing खुला था जिसमे कोई भी आवेदन करके इसका उपयोग कर सकता था लेकिन अब इस Beta Testing में आवेदन लेना बंद कर दिया गया है, लेकिन हो सकता है कि आने वाले दिनों में सभी इसका उपयोग कर पाएंगे |

क्या Chatgpt से लिखा हुआ आर्टिकल Google में Rank करता है

Chat GPT का लिखवाया हुआ आर्टिकल अगर आप Same ऐसे ही Post करते हैं तो Google को केवल कुछ Seconds लगेंगे समझने में की आपने आर्टिकल लिखवाने के लिए एक AI Tool का Use किया है। Google के पास कई ऐसे AI Content Detector Tools हैं जो ये काम बढ़े ही आसानी से कर लेंगे, क्योंकि Google एक Search Engine है और Chat GPT एक Ask Engine है। आर्टिकल को Google में Rank करवाने के लिए आपको कुछ अलग से work करना होगा जैसे की –

क्या Chatgpt से आर्टिकल लिखकर पोस्ट कर सकते हैं

Chat Gpt का Use करके आप आर्टिकल लिख सकते हैं लेकिन आपको उसमें थोड़ी Editing करनी होगी। Chat GPT का लिखा हुआ पूरा आर्टिकल आप ऐसे ही नही Post कर सकते हैं। आर्टिकल में थोड़ा थोड़ा कुछ Edit कर दें फिर आप आर्टिकल Post कर सकते हैं। क्योंकि Google कुछ ही समय में आपकी चोरी पकड़ लेगा।

1. Google कैसे पकड़ता है की आपने अपना आर्टिकल खुद से लिखा है या किसी AI Tools का use करके लिखवाया है।

2. आप Chat GPT का लिखा आर्टिकल पहले Copy कर लिजिए, उसके बाद आपको Content at Scale इस Website पर आ जाना है। ये Website आपको बताएगी की आपका आर्टिकल AI Tool के द्वारा लिखा गया है या आपके द्वारा।

3. आपके सामने एक बॉक्स दिखाई दे रहा होगा इसमें आप Chat GPT से Copy किया हुआ आर्टिकल इस Box में Paste करना है।

4. इसके बाद Check for AI Content पर Click करें। आपको कुछ ही second में ये Website बता देगी की आपका आर्टिकल कितना Real है और कितना Fake है मतलब कितना आर्टिकल Human द्वारा लिखा गया है और कितना AI Tool के द्वारा।
अब समझ लीजिए की Google तो चुटकियों में आपकी होशियारी पकड़ लेगा। Google ऐसे Content को कभी Rank नही करेगा। इसका मतलब ये भी है की आप AI Technology पर बिल्कुल Depend हो जाएं, थोड़ा अपना दिमाग भी use करें। आर्टिकल में अपना थोड़ा Filter add कीजिए यानी उसको Edit कीजिए।

Also Read

Table of Contents Design – How to Add Table of Contents in Blogger हिंदी में

क्या Google Bard Ai से आर्टिकल लिखा जा सकता है

हाल ही में Google ने अपनी एक AI Technology Bard को लॉन्च किया है। Google Bard Ai का उपयोग Search Engine में किए जाने वाले अतरंगी सवाल का जवाब देने के लिए किया जायेगा। आप उससे जानकारी लेकर अपनी Knowledge बढ़ा सकते हैं।

सबसे पुराना AI कौन सा है और कब आया

वैसे AI का इतिहास बोहोत पुराना है AI की शुरुआत पहले ही की जा चुकी है लेकिन उस समय टेक्नोलॉजी इतनी विकसित नहीं थी जितनी आज है सबसे पुराना AI सिस्टम है – The Logic Theorist इसका आविष्कार Allen Nrewell और जे सी शॉ के द्वारा मिलकर सन 1955 में किया गया था | इसमें सिस्टम रेडिकल Algorithm का उपयोग होता था, इसके बाद AI सिस्टम बनने शुरू हो गए और आज वर्तमान में अलग-अलग तरह के AI काम कर रहे हैं जैसे – मशीन लर्निंग, डीप लर्निंग, Chatbot आदि |

Future में AI सिस्टम हमारे काम को आसान बना देगा और साथ ही समय की भी बचत होगी लेकिन इसका एक नुक्सान हमे देखने को मिलेगा – इससे लोगों की नोकरी को खतरा होता जा रहा है और भविष्य में AI पर Dependency बढ़ने से लोगो को घर का खर्च निकलना मुश्किल हो सकता है

Google के सभी AI कौन से हैं

  1. Google Assistant – यह एक Voice असिस्टेंट है, इसके साथ अलग-अलग भाषा में बोल कर कुछ भी सर्च किया जा सकता है
  2. Google Search – यह भी AI based सर्च इंजन है, यह AI लोगों के सवालों को समझ कर answers देता है
  3. Google Translate -इससे हम एक भाषा को दूसरी में बदल सकते हैं
  4. Google Photos – यह फोटो को अपने आप एक सही manner में sort कर देता है
  5. Google Maps – इसके साथ हम location देख सकते हैं और रास्तों को देख ढूढ़ सकते हैं
  6. Google Duplex – इसके द्वारा हम Phone call कर सकते हैं तथा होटल रिजर्वेशन कर सकते हैं
  7. Google Cloud – इस पर हम अकाउंट बना कर अपना डाटा स्टोर कर सकते हैं
  8. Google Vision AI – यह एक ऐसा AI है जो पहले से बताये गए डाटा के साथ फोटो और विडियो के बारे में बताता है
  9. Google Speech to Text – यह आवाज को Text में बदल देता है
  10. Google lens – इस Tool से हम इसके कैमरा से Text को दूसरी भाषा में बदल सकते हैं, QR कोड को स्कैन कर सकते हैं Shopping, Places आदि को ढूंड सकते हैं
  11. Google Api – यह किसी Text को पढ़कर उसके मीनिंग के बारे में बता सकता है |

FAQ

अभी सिर्फ वही लोग इसको चला पा रहे हैं जिन्होंने Beta Testing में आवेदन किया था, अभी इसे हरकोई इस्तेमाल नहीं कर सकता है शायद कुछ दिनों तक इसको सबके लिए उपलब्ध करवा दिया जाये लेकिन कोई Update अभी नहीं आई है |

Leave a Comment