Search
Close this search box.

Quick VPN क्या है – 2023 में कौन सा VPN Use करना चाहिए

आज के इस Internet के दौर में जहाँ हर रोज आप लोग Social Media में और न्यूज़ चैनल में डाटा Leak की खबरें देखते रहते हैं, हम सबके के लिए अपनी Privacy बहुत जरूरी होती है, VPN का इस्तेमाल इसलिए किया जाता है क्योंकि कुछ लोग Internet Providers से अपनी IP Address छुपाने के लिए VPN सर्विस का उपयोग करते हैं। आज कल मार्किट में बोहोत सारी कम्पनी VPN Service लोगो को Provide करवा रही हैं, जिसमे Laptop या PC से लेकर मोबाइल फ़ोन के लिए भी ये कंपनी अपनी सर्विस लोगो को देती हैं। लेकिन जैसा कि आप लोगो को पता ही होगा कि मार्केट में Quick VPN Service भी पब्लिक और Paid दोनों तरह की उपलब्ध है। 

अब सवाल उठता है कि आखिर कौन सा VPN Provider सही है और Safe भी है, क्योंकि हर इंसान के लिए 1st priority Safety ही होती है। इसीलिए नेटवर्क सुरक्षित होना जरूरी है। 

लेकिन जब हम Quick VPN का प्रयोग नहीं करते हैं तो कोई भी आपकी IP देख सकता है और डाटा Safe नहीं होताआज हम इस लेख में हम बात करने जा रहे हैं कि Quick VPN क्या होता है, इसका उपयोग क्यों करना चाहिए तथा इसका क्या काम है। इसी के साथ हम Top 5 Premium VPN के बारे में बात करेंगे तथा उसके बाद के बारे में बात करेंगे, काफी सारे VPN Limited Feature भी देते हैं, चलिए जान लेते हैं कि कौन सा VPN Best है।

VPN क्या है, कैसे काम करता है – How Quick VPN Works

मैं आपको बता दूँ कि VPN का पूरा मतलब होता है। Virtual Private Network, यह एक ऐसी Technology है, जो इंटरनेट पर आपको किसी भी दुसरे नेटवर्क से सुरक्षित करके रखती है यह आपकी Identity यानि पहचान को छुपा कर रखता है।

जब भी आप Internet उपयोग करते हैं, तो Internet Service Providers जैसे Jio, एयरटेल और वोडाफोन अपने Internet Users की पहचान करने के लिए सभी Users को एक अलग-अलग Id देते हैं और उह Id यूनिक होने कि वजह से इन कम्पनी को पता रहता है, कि किस जगह कौन Internet Use कर रहा हैं। और इसी Id को Ip Address कहा जाता है।

Quick VPN इसी पहचान को छुपाने का काम करता है इसीलिए हर कोई इस Technology को उपयोग करना चाहता है ताकि वो ख़ुद को Internet पर Safe रख सके। VPN आपका सारा डाटा Encrypted करके रखता है – मतलब एक तरह से ताला लगा देता है, जिससे आपका डाटा कोई भी देख नहीं सकता है। 

जब आप रेलवे स्टेशन या किसी अन्य स्थान पर Public Wifi नेटवर्क का इस्तेमाल करते हैं। तब आपका डाटा Leak होने का खतरा सबसे ज्यादा हो सकता है, उस समय आप Quick VPN का उपयोग कर सकते हैं, जिससे आपका डाटा सुरक्षित रहेगा। 

VPN 2 प्रकार के होते हैं :-

  1. Public VPN With Limited Features
  2. Premium VPN

भारत में कौन कौन से VPN काम करते हैं :-

बहुत सारी कंपनिया हैं जो VPN की दोनों तरह की सर्विस अपने users को देती हैं जिनमे से कुछ ये हैं –

  1. Nord VPN
  2. Express वीपीएन
  3. PIA
  4. Astrill
  5. Surf-shark

1. Express vpn :-

यह एक अच्छा Vpn है, इसके Premium Version में बहुत ही अच्छे Features users को दिए जाते हैं, लेकिन थोडा महंगा होने के कारण भारत में इसके हर कोई Premium Features इस्तेमाल नहीं कर सकता है। भारत के आलावा भी 90 से ज्यादा देश इस Vpn का इस्तेमाल कर रहे हैं।  

Premium Features के बारे में आप नीचे देख सकते हैं-

  • 90 से ज्यादा देशों में 3000 से भी ज्यादा सर्वर की सुविधा 
  • Private DNS और IP Address mask की सुविधा 
  • किसी भी Device में इस्तेमाल किया जा सकता है
  • Class encryption और Security में बहुत अच्छा है 
  • High speed के साथ इसकी Performance भी अच्छी है.  

1. Nord VPN :-

इस Vpn में भी अच्छी Speed Provide करवाई जाती है। इसका इस्तेमाल भी आप लोग कर सकते है। पूरी दुनिया में 60 से भी ज्यादा कंट्री में 5,000 से भी ज्यादा Vpn Server है। इसका Premium Version में काफी सारी features users को दी जा रही हैं | इनका Customer Support की सुविधा 24/7 Open रहती है।

2. Astrill :-

भारत के अलावा इस Vpn को 57 से अधिक देश इसका इस्तेमाल कर रहे हैं। यह VPN आप किसी भी Device में इस्तेमाल कर सकते हैं | इसके सर्वर की Speed काफी अच्छी देखी गयी है। 

आप इसकी Features नीचे देख सकते हैं 

3. PIA VPN :-

इस VPN का पूरा नाम है Personal Internet Access है, यह कंपनी काफी अच्छी Server and स्पीड देती है। यह कंपनी United States की है और काफी कम कीमत में अच्छी सर्विस इस VPN में दी जा रही हैं।

आप इसकी Features नीचे देख सकते हैं

4. Surf Shark :-

यह VPN एक ब्रिटिश कंपनी द्वारा भारत में सर्विस दे रहा है इसके Premium Version में काफी अच्छी सर्विस दी जा रही है और इनका कहना है की यह काफी अच्छी Server Speed के साथ सुरक्षित नेटवर्क Provide करते है 

आइए अब एक Best Public VPN के बारे में और कुछ जरूरी सवालों के जवाब भी जान लीजिए

What is Quick VPN और इसके features क्या हैं :-   

Quick vpn एक ऐसा Software Application है, जो आपके Internet Connection को सुरक्षित रूप से दुसरे लोकेशन के सर्वर नेटवर्क से जोड़ने का काम करता है। Quick Vpn के Total 11 देशों के VPN सर्वर हैं।

ये Mobile Friendly है। इसीलिए Mobile User इसका  उपयोग भी कर सकते हैं, आइए इसके कुछ Features के बारे में बताता हूँ – 

Bing AI Image Generation Tips: HD AI Images कैसे Generate करें

Quick VPN के कुछ Features हैं :-

  • Quick Vpn, Unlimited Super Fast Speed के साथ Best Server देता था 
  • लगभग 13 अलग-अलग Location पर इसे आप Connect कर सकते थे
  • कोई भी आसानी से इस्तेमाल कर पाता था 
  • हर प्रकार के नेटवर्क से Connect होने में सक्षम जैसे – Wi-Fi, 3G, LTE, 5G.

नोट :- अब जुलाई 2023  में Quick Vpn सर्विस बंद हो चुकी है हो सकता है। आने वाले टाइम में कंपनी इसे दोबारा Start कर दे, इसीलिए अगर आप इस आर्टिकल को अभी पढ़ रहे हैं तो यह अपडेट आपके लिए ही है।

Quick Vpn में सबसे तेज वीपीएन लोकेशन क्या है :-

पहले कभी आप ने कोई VPN इस्तेमाल किए होंगे या नहीं मै ये तो नहीं जानता | लेकिन हाँ ये बता सकता हूँ कि अधिकतर VPN में United State, Canada, UK, Australia यही Location Fast होती हैं, और अधिकतर लोग यहीं Connect करते हैं, जिससे Traffic High हो जाता है और स्पीड अच्छी नहीं मिलती है | अब बात करते हैं Quick Vpn के बारे में –
Quick Vpn में आपको सबसे तेज स्पीड 4 Location में सबसे अधिक देखने को मिलती है

  • Singapore
  • India (Mumbai)
  • Australia
  • United Kingdom

क्या VPN Use करने से Phone की बैटरी खत्म होती है :-

वीपीएन का उपयोग फोन की बैटरी को खत्म करने में मदद कर सकता है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि VPN का उपयोग करते समय फोन में ज्यादा Processing और Data Flow की जरूरत पड़ती है। इसलिए Quick Vpn हो या कोई भी दूसरा Vpn इनका इस्तेमाल करने के दौरान Phone में Processes बढ़ जाते हैं। इसीलिए Phone की Battery खत्म होने लगती है।

What Is Threads In Instagram-Instagram Threads क्या है

क्या VPN इस्तेमाल करने के नुकसान भी होते है :-

आपको कुछ Important बातों को ध्यान रखना होगा :-

Privacy :-  

कुछ Vpn आपकी Online Activity को Trace करते हैं और सारा रिकॉर्ड अपने पास रखते हैं। बाद में यही डाटा किसी 3rd पार्टी कम्पनीज को बेच कर आपकी Privacy को नुकसान पहुंचा सकते हैं। 

महंगे सब्सक्रिप्शन :- 

कुछ ऐसी VPN कंपनी भी है, जो आपको Limited Features देती हैं। जिसकी वजह से Slow Speed, और Malware से आपका डाटा Leak होने का खतरा बढ़ सकता हैं। इसीलिए अगर आपको Reliable, Fast, and Secure VPN Service चाहिए, तो आपको Premium Vpn Service का Subscription लेना पड़ सकता है, जो काफी महंगा हो सकता है।   

Slow Internet :-

Vpn का इस्तेमाल करने से Internet की Speed कम हो सकती है। क्योंकि VPN जब आपके डाटा को Encrypt यानी छुपाकर Remote Server से भेजता है तो इसमें ज्यादा समय तो लगता ही है और Internet कनेक्शन का रास्ता भी बढ़ जाता है | क्यूंकि Internet की Speed Loss हमेशा Server Location, Server Load, Encryption Level, Protocol और Network Congestion. 

Not Support In Some Countries :- 

कुछ कंट्रीज़ के अपने, कुछ Rules होते हैं, तो जरुरी है की Vpn का इस्तेमाल करने से पहले वहां के Rules के बारे में आपको अच्छे से जानकारी ले लेनी चाहिए। कुछ कंट्रीज़ Vpn को Support नहीं करती हैं।

आज के लेख में हमने आपको Quick Vpn और Vpn Kya Hai इसके बारे में बताया। यह सिर्फ Knowledge के लिए लिखा है।

निष्कर्ष :-

आज के इस लेख में हमने आपको बताया कि, Quick Vpn Kya Hai, और इसको इस्तेमाल करने के क्या फायदे और नुकसान हैं। भारत में कौन से ऐसे Vpn हैं जिनका इस्तेमाल आप कर सकते हैं। आप Comment करके हमें बताएं की आपको इस आर्टिकल से क्या Knowledge मिली। धन्यवाद, राधे राधे।

2 thoughts on “Quick VPN क्या है – 2023 में कौन सा VPN Use करना चाहिए”

Leave a Comment