Search
Close this search box.

WhatsApp से High Quality में Video Share करने के लिए ये करना होगा-2023

जब भी हम Whatsapp पर किसी को Video या कोई Image Send करते हैं तो उसकी Quality खराब हो जाती है। उसकी ओरिजनल क्वालिटी खराब हो जाती है, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा क्योंकि Whatsapp अब कमाल का एक Feature ला रहा है। जिससे आप Video को High Quality में अपने दोस्तों के साथ Share कर सकते हैं। आज के इस लेख में हम आपको Whatsapp के इस New Feature के बारे में बताएंगे। Welcome आपका Techaasvik.com ब्लॉग पर, चलिए लेख शुरु करते हैं बिना समय गंवाए –

WhatsApp से High Quality में Video Share करने के लिए ये करें

क्या आप भी Whatsapp पर High Quality में Video को दोस्तों के साथ Share करना चाहते हैं। ये काम करना भी आसान जाता है क्योंकि व्हाट्सएप को जल्दी ही एक और New Feature मिलने वाला है। जिससे Users किसी को भी High Quality में विडियो को Send कर सकता है। WaBetainfo ने अपने ब्लॉग के जरिए ये जानकारी दी है। अभी ये Feature ट्रायल पर है, कुछ Beta Users ही इस New Feature का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह Feature, Android के 2. 23.14.10 Whatsapp Beta के लिए ही Available है।

WeBetainfo क्या है

WhatsApp से High Quality में Video Share करने के लिए ये करें

यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां पर Whatsapp के आने वाले New Features और Updates की जानकारी मिलती है। सभी New Features ट्रायल के लिए लॉन्च होते हैं। इसमें Beta Users इन New Features को इस्तेमाल करते हैं और अपना अच्छा बुरा Feedback देते हैं। जिससे डेवलपर Beta Users के फीडबैक, के According काम करते हैं। Company जल्दी ही 12 और नए Features को लॉन्च करने वाली है। कुछ समय पहले ही, Whatsapp ने अपने Windows Desktop पर एक नया फीचर लॉन्च किया था , जिसमें Users एकसाथ 32 लोगों के साथ Video और Audio Call कर सकता है।

2023 में Free Antivirus Vs Paid Antivirus Kaun Behtar Hai

इसके अलावा Whatsapp ने और भी कई गजब के New Features लॉन्च किए हैं। उसके लिए Beta Users होना जरूरी नहीं है, ये Features सभी के Phone (Whatsapp) में Available हैं। उनमें से कुछ Feature इस प्रकार से हैं –

Brodcast Channel

इस Feature की मदद से आप एक साथ कई दोस्तों को मैसेज Send कर सकते हैं। जैसे हम Whatsapp में अपना एक Friend Group बनाते है, Broadcast Channel उसी के जैसा है। इसका एक Group Channel बनाना होता है, इसमें केवल आपको एक बार मैसेज को Send करना होता है बार बार Contact Select करने की जरूरत नहीं पड़ती है। 

  1. इसके लिए आपको अपने Whatsapp में आना है।
  2. उपर Three Dots पर क्लिक करके “New Broadcast” पर क्लिक करना है।
  3. अपने Contacts को Select करके नीचे Green Tick पर क्लिक करना है।
  4. आप Group का नाम भी Change कर सकते हैं, इसके लिए आपको Channel के अंदर उपर Three Dots पर क्लिक करके “Broadcast List Info” पर क्लिक करना है।
  5. उपर Three Dots पर क्लिक करके “Change Broadcast List Name पर क्लिक करके आप Name Change कर सकते हैं। फिर Ok पर क्लिक करना है।

इस Feature में क्या खास है  (Send High Quality Video In Whatsapp)

whatsapp new update

  • Whatsapp, Drawing एडिटर में एक Button एड करेगा, जो आपकी Video को High Quality में Share करने में मदद करेगा। 
  • इसमें High Quality में Images को दूसरों के साथ Share कर सकते हैं।
  • Video को Compress कर सकते है, बिना उसकी Quality Down किए।

Beta Tester कैसे बन सकते हैं

  • इसके लिए आपको अपने Google Play Store में आना है।
  • जिस भी App का Beta Version इस्तेमाल करना है, उसको Search करना है। (जैसे – Whatsapp)
  • सबसे नीचे एक Switch Accounts To Become A Beta Tester के Section में Join के Option पर क्लिक करना है।

आज के लेख में हमने आपको Whatsapp के New Features के बारे में बताया और साथ ही Beta Tester कैसे बने, WeBetainfo क्या है के बारे में बताया। अगर आपको आजका लेख पसंद आया है तो आप कमेंट करके हमे अपना सपोर्ट करें। मिलते हैं अपने नए आर्टिकल में, धन्यवाद राधे राधे।

Leave a Comment