Search
Close this search box.

सेलिब्रिटी जैसा अपना Whatsapp Channel बनाएं, जानिए ये आसान स्टेप्स

Whatsapp Channel– दुनियाभर में व्हाट्सएप के 2 बिलियन से भी ज्यादा एक्टिव यूजर्स हैं, जो टेलीग्राम और सिग्नल के मुकाबले काफी ज्यादा है। इसीलिए व्हाट्सएप अपने यूजर्स को आकर्षित करने के लिए आए दिन नए-नए अपडेट्स लॉन्च करता रहता है। जो लोगों के लिए काफ़ी इंट्रेस्टिंग भी होते हैं। व्हाट्सएप ने अभी एक नया फीचर One Way Channel लॉन्च किया है, जिसे One Way Broadcast Channel भी कहते है।

Whatsapp channel kaise bnaye

आज हम आपको इस लेख में बताएंगे कि, One Way Broadcast Channel क्या है। चैनल बनाने से आपकी प्राइवेसी पर क्या असर पड़ सकता है, इसके फायदे और नुकसान क्या हो सकते हैं और फिर Steps By Step जानेंगे की 2023 में Whatsapp Channel Kaise Banaye.

Techaasvik ब्लॉग पर आपका स्वागत है, चलिए लेख को शुरु करते हैं।

One Way Broadcast Channel क्या है- Whatsapp Channel

One Way Broadcast Channel क्या है- Whatsapp Channel

यह व्हाट्सएप का एक नया फीचर है, जिसको Whatsapp Channel भी कह सकते हैं। इस फीचर को भारत के अलावा अन्य दूसरे 150 कंट्री में इस्तेमाल किया जा रहा है। Whatsapp Channel फेसबुक और इंस्टाग्राम के पेज के जैसा दिखाई देता है, यहां आप अपने मनपसंद के एक्टर, कंपनी या न्यूज चैनल के साथ जुड़ सकते हैं।

इसके अलावा आप अपना एक Whatsapp Channel बना सकते हैं, अपने फॉलोअर्स को कनेक्ट कर सकते हैं। Whatsapp Channel में ये कुछ फीचर्स दिए गए हैं, जिसका इस्तेमाल आप कर सकते हैं। अपने फॉलोअर्स के साथ शेयर कर सकते हैं।

  • Text Messages का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • Photos शेयर कर सकते हैं।
  • Stickers शेयर कर सकते हैं।
  • Poll और Videos शेयर कर सकते हैं।

किसी के Whatsapp Channel से कैसे जुड़े-

किसी भी पर्सन या सेलिब्रिटी के Channel के साथ जुड़ने के लिए आपको ये कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे, जो इस प्रकार हैं।

  • आपको अपना व्हाट्सएप ओपन करना है।
  • Updates के ऑप्शंस पर सिलेक्ट करना है।
  • Find Channels पर सिलेक्ट करना है।
  • सर्च करके भी चैनल को फॉलो कर सकते हैं।

Whatsapp Channel के Features क्या-क्या हैं –

Whatsapp Channel के Features क्या-क्या हैं -

व्हाट्सएप चैनल के यह कुछ फिचर्स का आप इस्तेमाल कर सकते हैं।

Search Feature 

इस फीचर की मदद से व्हाट्सएप यूज़र आसानी से किसी भी चैनल को सर्च कर सकता है।

Enhanced Directory Feature

इस फीचर का इस्तेमाल करके वॉट्सएप यूजर्स लोकेशन के अनुसार Whatsapp Channel को ढूंढ सकते हैं।

Reactions Feature

यह फीचर Whatsapp Channel में तुरंत रिएक्ट करने की सुविधा देता है। इसमें टेलीग्राम के चैनल के जेसे इमोजी के द्वारा रिएक्ट कर सकते हैं।

Delete And Edit Feature

एडमिन अपने Whatsapp Channel में अपनी पब्लिश की गई पोस्ट को 30 दिन में डिलीट और एडिट कर सकता है।

Forword And Link Back Feature

एडमिन अपने Whatsapp Channel के किसी भी चैट या पोस्ट को किसी अन्य ग्रुप में आगे शेयर कर सकता है। जिससे Whatsapp Channel यूजर्स को ओरिजनल चैनल की डायरेक्ट लिंक मिल जाती है और यूजर्स आसानी से चैनल को Join कर सकते हैं।.

Channel बनाने के क्या फायदे हो सकते हैं-

Whatsapp Channel बनाने के यह कुछ फायदे हो सकते हैं, जो इस प्रकार से हैं।

Marketing कर सकते हैं-

यह भी एक सोशल मीडिया मार्केटिंग का ही एक हिस्सा है तो आप यहां से अपने प्रॉडक्ट या ब्रांड को Whatsapp Channel के द्वारा सोशल कर सकते हैं।

Feedback या Advice ले सकते हैं-

अपने फॉलोअर्स से अपने Whatsapp Channel से जुड़े एडवाइज या प्रश्न पूछ सकते हैं या अपने फॉलोअर्स से अपनी किसी पोस्ट का फीडबैक मांग सकते हैं।

अपनी पहचान बना सकते हैं-

दुनियाभर में व्हाट्सएप के यूजर्स सबसे ज्यादा हैं। Whatsapp Channel भी फेसबुक और इंस्टाग्राम के पेज जैसा है, यहां से भी आप अपनी पहचान को बढ़ा सकते हैं।

Channel बनाने के क्या नुकसान हो सकते हैं-

Whatsapp Channel बनाने के यह कुछ नुकसान हो सकते हैं, जो इस प्रकार से हैं।

Whatsapp Channel को सिक्योर रखें-

आपका Whatsapp Channel किसी अन्य गलत गतिविधि वाले चैनल के साथ कनेक्ट कर सकता है, इसलिए अपने चैनल को झूठी लिंक और झूठी खबर से दूर रखें। यह यूजर्स के लिए समझना उतना ही जरूरी है, की वह ऐसे किसी भी चैनल को ज्वाइन ना करें, जो झूठी खबर या लिंक को बढ़ावा देते हैं।

Guideline और Rules पर ध्यान रखें-

व्हाट्सएप की गाइडलाइन और रूल्स के अनुसार ही Whatsapp Channel को क्रिएट करना है। अगर चैनल में किसी भी प्रकार की गलत गतिविधि पाई जाती है तो वॉट्सएप आपके चैनल को ब्लॉक या सस्पैंड भी कर सकता है।

Whatsapp Channel से यूजर्स की प्राइवेसी पर क्या असर पड़ेगा 

Whatsapp Channel बनाने से चैट प्राइवेसी के बारे में जानिए।

यूजर्स की डिटेल्स

व्हाट्सएप चैनल में यूजर्स का फोन नंबर या पर्सनल डिटेल्स किसी दूसरे को नहीं दिखाई देती हैं, Whatsapp अपने यूजर्स की प्राइवेसी सुरक्षित रखता है। 

केवल एडमिन के द्वारा यूजर्स को चैनल Invite Link मिलता है, जिससे वह Whatsapp Channel को Join कर सकते हैं। यह चैनल End to End Encrypted होते हैं, जिससे सेंडर और रिसीवर ही यूजर्स के द्वारा किए गए मैसेज को पढ़ सकते हैं।

व्हाट्सएप चैनल कैसे बनाएं- 2023

चैनल बनाने के लिए आपको अपना वॉट्सएप ओपन करना है, इसके लिए आपको कुछ Steps फ़ॉलो करने हैं, जो नीचे बताए गए हैं।

  • Whatsapp ऐप को अपने स्मार्टफ़ोन में इंस्टॉल करके ओपन करना है।
  • अपने मोबाइल नंबर से Whatsapp ऐप में साइन अप करना है।
  • Updates के ऑप्शन पर सिलेक्ट करना है, जहां पहले Status का ऑप्शन था, Updates का ऑप्शन वहां मिलेगा।
  • प्लस के आइकन पर सिलेक्ट करना है।
  • Channel के ऑप्शन पर सिलेक्ट करके New Channel पर सिलेक्ट करना है।
  • Start पर सिलेक्ट करके Channel Creation Wizard पर सिलेक्ट करना है।
व्हाट्सएप चैनल कैसे बनाएं- 2023

Channel Creation Wizard में आपको ये कुछ सैटिंग्स करनी होंगी। जो इस प्रकार हैं-

  • Channel को Name देना होगा।
  • Channel का Description देना होगा।
  • Contacts Too Add की Settings करनी होगी।
  • Privacy Settings करनी होगी।
  • Profile Photo और Description देना होगा।
  • Channel Preview की Settings करनी होगी।
  • Channel Activation Link की Settings करनी होगी।

Channel को क्रिएट करने के बाद Activation Link पर सिलेक्ट करके अपने Whatsapp Channel को Activate कर सकते हैं।

व्हाट्सएप चैनल Update को Remove कैसे करें-

चैनल को रिमूव नहीं कर सकते हैं, क्योंकि यह व्हाट्सएप का एक अपडेट है। लेकिन यह कुछ तरीके आप फॉलो कर सकते हैं।

Old Version ऐप डाउनलोड करें 

अपने वॉट्सएप ऐप को Old Version में डाउनलोड कर सकते हैं, लेकिन ऐसा करने से आपकी सिक्योरिटी पर गलत असर पड़ सकता है।

अवॉइड करें 

आप Whatsapp Channel के इस अपडेट को अनदेखा कर सकते हैं।

निष्कर्ष- क्या हम Whatsapp Channel बना सकते हैं 

आज हमनें इस लेख में सीखा है, कि One Way Broadcast Channel क्या है, व्हाट्सएप चैनल के Features क्या-क्या हैं। चैनल से यूजर्स की प्राइवेसी पर क्या असर पड़ेगा। व्हाट्सएप चैनल बनाने के क्या फायदे और नुकसान हो सकते हैं और 2023 में व्हाट्सएप चैनल कैसे बनाएं। 

हमें आशा है कि आप इस लेख से कुछ सीखें होंगे। अगर आपको यह जानकारी पसन्द आयी है तो आप अपने दोस्तों के साथ या ग्रुप में शेयर कर सकते हैं। आप अपना Valuable कमेंट्स करके बताइए की आपको ये लेख कैसा लगा। अंत तक पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद राधे राधे।

Leave a Comment