Search
Close this search box.

Blogging Ke Liye Best Ai Tool Kon Se Hai, 2023

दोस्तों अगर आप भी एक Blogger हो तो ये आर्टिकल आज आपको बोहोत help करने वाला है, क्योंकि खासकर नए Bloggers को Blogging में बोहोत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है | और इनमे से ही एक सबसे बड़ी परेशानी है, कि आपके पास कोई Helper नहीं होता है जो आपकी Content Source, Topic या Content में Help कर सके, इसलिए आपका ब्लॉग बोहोत धीरे आगे बढ़ता है, सभी Bloggers खासकर नए Bloggers हमेशा सोचते हैं कि यदि उनके पास कोई Helper होता तो वो जल्दी जल्दी नए आर्टिकल लिख कर अपने ब्लॉग पर पोस्ट कर देते | चलिए कोई बात नहीं आज हम आपको कुछ ऐसे Interesting AI Tools के बारे में बतायेंगे जिनसे आपके लिए Blogging करना काफी आसान हो जायेगा | ये Tools आपका Time बचाने के साथ आपको Sources भी ढूंड कर देंगे|

Blogging Ke Liye Best Ai Tool Kon Se Hai, 2023

आप सोच रहे होंगे कि मैं कहीं ChatGPT की बात तो नहीं कर रहा हूँ, अरे नहीं भाई ! बस मुझे अपनी 10 मिनट दे दो और ये आर्टिकल पूरा पढो, आपको ऐसे Top 10 AI Tools के बारे में बताऊंगा जो Blogging का तरीका ही बदल देंगे और साथ ही उन्हें इस्तेमाल करना भी सिखाऊंगा – तो चलिए अब शुरू करते हैं |

#10. Grammarly 

इस वेबसाइट की मदद से आप अपने लिखे हुए content के grammar, sentence structure, spellings mistake को check कर सकते हैं ये tool आपको suggestions और corrections करके देता है जिसकी मदद से उन्हें ठीक कर सकते हैं।

  1. इसके लिए आपको Grammarly वेबसाइट पर आना है।
  2. “Get Grammarly it’s free” पर क्लिक करके अपना एक account बना लेना है।
  3. आप इसको अपने chrome में add कर सकते हैं ये tool free  हैं।
  4. New Upload पर क्लिक करें और इस tool का उपयोग करें। 

Blogging meaning in hindi

इसमें आपको काफ़ी सारे options मिल जायेंगे जैसे कि upload files, download, print, editor settings, language choose option, plagiarism checker, word Counting, expert writing help और इस tool का assistent का option मिलेगा जिससे आप आसानी से अपने आर्टिकल को total unique or valuable बना सकते हैं।

#9. CoSchedule 

ये वेबसाइट आपको आपके ब्लॉग पोस्ट के लिए Title Suggest करती है, ये tool आपके title को एनालाइज करके title को optimize करने का suggestions भी देता है। इसमें आप title का score देख सकते हैं, SEO Score देख सकते हैं, अपने ब्लॉग टाइटल को Seo Friendly बना सकते हैं।

  • इसके लिए आपको इसकी वेबसाइट CoSchedule पर आना है। 
  • अपनी email id से या Google से अपना account बना लेना है।
  • “Write your headline here…” के box में अपना title लिखकर Analyze पर क्लिक करना है।

#8. Copy.ai

Blogging Ke Liye Best Ai Tool Kon Se Hai, 2023

इस वेबसाइट की मदद से आप अपने ब्लॉग के लिए आर्टिकल कुछ ही मिनट्स में लिखवा सकते हैं। इस वेबसाइट की खास बात है कि ये आपके लिए High Quality Content बना कर दे देता है।

  1. इसके लिए आपको Copy.ai वेबसाइट पर आना है और अपनी Google Account से Sign Up करना है।
  2. आपको इसमें कुछ Options देखने को मिलेंगे जैसे कि – Chat, Template, Tool, Blog Post. 
  3. किसी भी Tamplate का Use करके अपने ब्लॉग के लिए आर्टिकल लिखवा सकते हैं।

#7. Backlink Checker

इस वेबसाइट की मदद से आप जान सकते हैं कि आपकी वेबसाइट पर कितनी Backlinks हैं और ये भी जान सकते हैं की कहां से बनी हैं। 

इसके लिए आपको Google में Search करना है “Backlink Checker” और कई सारी Websites आएंगी जिनमे से आपको कुछ Website आप बिना Login किए use कर सकते हैं।

1. Ahrefs

2. Neil Patel

3. Small Seo Tool 

4. Semrush 

5. Moz

  1. Google में Semrush लिखकर Search करना है।
  2. अपने Gmail ID या Google से अकाउंट Create करना है।
  3. Free Trial पर क्लिक करना है।
  4. अपनी वेबसाइट का URL Address Type करके Analyze पर क्लिक करना है।
  5. आपके सामने सारी Details आ जायेंगी की आपकी वेबसाइट पर कितनी Backlinks हैं और ये Backlinks DoFollow हैं या NoFollow. 

#6. Keywords Research Tool

Google में Search करने पर काफ़ी सारी Website सामने आ जाती हैं पर उनमें कुछ ही सही होती हैं जिनका उपयोग आप बिल्कुल फ्री में कर सकते हैं, इन वेबसाइट पर आप अपने ब्लॉग कॉन्टेंट के लिए Keywords Research कर सकते हैं, उस keyword की Deficulty भी जान सकते हैं। ये कुछ Websites आप Check कर सकते हैं।

1. Ahrefs (Keyword Research)

2. Google Keywords Planner 

3. WordStreams 

4. Keywordtool.io

5. Semrush

  1. Google में Keyword Research Tool लिखकर Search करना है।
  2. Ahrefs की वेबसाइट को ओपन करना है।
  3. इसमें अपने Title का कोई भी Word Type करना है।
  4. जिस Country में Keyword की Ranking देखनी है उस Country को Select करना है।
  5. Find Keyword पर क्लिक करना है।
  6. आपके सामने बोहोत सारे Keywords Show करेंगे, उसमें से सही Keywords Select करना है।
  7. कोई ऐसा Keyword Select करना है जिसकी KD कम होनी चाहिए।
  8. KD क्या होती है, इसको कैसे Search करें 
  9. अगर आपको Keyword Research करना नहीं आता है तो आप इस आर्टिकल को पढ़ सकते हैं, इसमें आपको सरल शब्दों में समझाया गया है की Keyword Research Kaise Kare 

#5. Semrush

semrush

इस वेबसाइट में आप अपनी वेबसाइट के बारे में जान सकते हैं, आपको इसमें कई सारे Options देखने को मिलेंगे जैसे कि – Backlink Checker, Broken Link Checker, Domain Authority और भी कई Options मिलेंगे जिससे आप अपनी वेबसाइट के बारे में भी जान सकते हैं।

  1. इसके लिए आपको Semrush की वेबसाइट पर जाना है और अपना Account Create करना है।
  2. आपको फ्री ट्रायल को Join करना है जो 30 दिन के लिए आपको फ्री में मिलेगा ।
  3. अब आप इन सभी Options का उपयोग कर सकते हैं 

#4. Plagiarism Checker

ये एक ऐसा tool है जिसकी मदद से आप जान सकते हैं कि आपका Content किसी ब्लॉग से Copy तो नहीं किया गया है। अगर किया गया है तो ये वो Content Detect कर लेगा। इसके लिए आपको Google में कई websites मिल जायेंगी जो paid और free दोनों होंगी। आपको एक बार ये 3 वेबसाइट check जरूर करनी चाहिए।

1. Small SEO Tool

2. Duplichecker 

3. Searchenginereport.in

  1. Google में Plagiarism Checker लिखकर Search करना है।
  2. Small SEO Tool वेबसाइट को ओपन करना है। 
  3. आपका जो भी Content है उसको Copy करके Direct Paste करना हैं। (अपने ब्लॉग पोस्ट के URL Address, Drive, Dropbox का उपयोग करके भी Plagiarism Check कर सकते हैं।)
  4. इस वेबसाइट पर आप केवल 1000 Words का ही Plagiarism Check कर सकते हैं। 
  5. “I’m not a Robot” पर क्लिक करके Check Plagiarism पर क्लिक करना है।
  6. अगर आपका Content कॉपी हुआ तो ये Tool उसको डिटेक्ट करके आपको Point to Point दिखा देगा।
  7. ऐसे ही आप इन सभी वेबसाइट्स को इस्तेमाल कर सकते हैं।

#3. Article Rewriter

वैसे ये भी एक AI Tool ही है पर इस वेबसाइट की मदद से आप अपनें आर्टिकल को फिर से लिखवा तो सकते हैं, ये AI Tool, Human Based राइटिंग करता है। Google पर Search करने पर आपके सामने हजारों वेबसाइट आ जायेंगी पर कुछ वेबसाइट काफ़ी अच्छी हैं जिनको इस्तेमाल किया जा सकता है।

  1. इसके लिए smallseotools.com की वेबसाइट पर आना है।
  2. अपना लिखा Content इस Box में Paste करना है।
  3. (इसके अलावा URL Link, Dropbox, Drive का उपयोग करके भी Article Rewrite करवा सकते हैं।)
  4. 2,000 Words का आर्टिकल इसमें Paste किया जा सकता है।
  5. Language Select करना है और नीचे दिए गए Rewrite Article के Option पर क्लिक करना है।

#2. Trending Title Generator Tool 

इस वेबसाइट पर आप सिर्फ अपने Content से संबंधित कोई भी Keyword लिखकर Search करते हैं तो ये केवल Title Create करके नहीं देता है बल्की उस Keyword से संबंधित सभी Trending Questions, Ideas, Topics , How to भी Suggest करता है। इसके दिए गए Titles काफी Unique तो होते ही हैं साथ में अट्रेक्टेक्टिव भी होते हैं।

  1. इसके लिए आपको Google में Title Generator लिखकर Search करना है।
  2. पहली वेबसाइट “Semrush” पर क्लिक करना है।
  3. अपना Topic या Keyword लिखकर “Get My Title” पर क्लिक करना है।
  4. आपके सामने सारे High Quality के Title Generate होकर आ जायेंगे।

#1. Google Trends

Google Trends सिर्फ Blogging के लिए ही नहीं बल्कि Youtube Videos के लिए भी Trending Topics ढूंढने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। Google Trends पर सिर्फ वही Keywords Show होते हैं जिनको Google पर ज्यादा Search किया जाता है। इसकी मदद से आप अपने Blog या Youtube Video के लिए Trending Topics Search कर सकते हैं। Google Trend, Google का ही एक Part है जो SEO (Search Engine Optimization) के लिए काफ़ी Importent होता है। इसको आप Magic Tool भी कह सकते हैं जिससे आप एक जगह बैठ कर ये जान सकते हैं की किस देश में क्या न्यूज क्या टॉपिक trend कर रहा है। उस एक Trending Keyword पर काम करके आप अपना Youtube Channel या Website/Blog, Search Result में ला सकते हैं। 

  1. इसके लिए आपको Google Trends की वेबसाइट पर आना है।
  2. Trending Now पर क्लिक करना है।
  3. Real Time पर क्लिक करना है।
  4. Location को Select करना है।
  5. Category को Select करना है (जैसे कि science/ technology).
  6. अब आपको सारे Trending Topics दिखने शुरु हो जायेंगे।

आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद। आज के आर्टिकल में हमने आपको Blogging Ke Liye Best AI Tools के बारे में बताया है। अगर आपको आज का आर्टिकल पसन्द आया हो तो Comment करके ज़रूर बताएं, हमें Subscribe कर लें। आपके पास कोई भी प्रश्न है तो हमें Telegram पर संपर्क कर सकते हैं। मिलते हैं अपने नए आर्टिकल के साथ जिसमे होगा कुछ नया और जानकारी भरा। राधे राधे।

FAQs

Google Trends जो Google का ही Part है, इसकी शुरुआत 5 August 2008 में Google Insights For Search के नाम से हुई थी, बाद में 27 December 2012 में इसका नाम Change करके Google Trends रख दिया गया।

कुछ वेबसाइट हैं जिनको आप इस्तेमाल कर सकते हैं।
Semrush
Headline Generator
Wix.com
Portent
Writfull

Leave a Comment