Instagram Threads, Twitter की तरज पर Instagram एक text-based app मार्किट में लेकर आई है, यह META कंपनी का एक ऐसा प्रोडक्ट हो सकता है जो ट्विटर को टक्कर दे सकता है | threads का हिंदी में मतलब “धागे” होता है लेकिन ऐसा न हो कि instagram threads app आने वाले दिनों में ट्विटर के धागे खोल दे|
Instagram threads app एक फोटो और विडियो sharing text-based प्लेटफार्म है आज इस आर्टिकल में हम आपको बतायेंगे कि threads from Instagram क्या है, और इसमे ऐसी कौन सी features हैं जिसकी वजह से यह ट्विटर को भी टक्कर दे सकता है, इसके आलावा इसे कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं और इसमें आप trending पोस्ट कैसे कर सकते हैं और ये ट्विटर को कैसे टक्कर दे सकता है|
Instagram threads app क्यों Launch हुई
Instagram Threads में Twitter जैसा Interface है और इसमें Twitter से ज्यादा Features भी हैं। Threads में आप अपने Thoughts और नए Trends के बारे में Discussion कर सकते हैं। अपने Idea को अपने Close Friends और Followers के साथ Share कर सकते हैं। Users को इसमें Text के साथ Photos, Videos Share करने के Option मिल जाते हैं। ये Meta का ही Product है तो Threads को आप अपने Facebook, Whatsapp के साथ कनेक्ट कर सकते हैं।
Instagram threads app को इस्तेमाल कैसे करें
Instagram Threads का इस्तेमाल करने के लिए आपको Google Play Store से इस Application को Download करना है।
- इसके लिए आपको Google Play Store में आना है।
- Search Box में Instagram Threads लिखकर Search करना है।
- इसमें अपने Instagram Account के साथ Sign In करना है। (New Account भी Create कर सकते हैं।)
- आपको अपने Close Friends को Add करना है, Contacts को भी Select करके Save कर सकते हैं, New Friends भी बना सकते हैं।
- इसमें आप अपनी Profile को भी Edit कर सकते हैं- अपना Username, Profile Display Picture, Status भी Customize कर सकते हैं।
Threads में Post कैसे करें
Post करने के लिए, आपको Screen के बीच में Plus के Icon पर क्लिक करना है। Threads में Post करने के लिए कुछ Features और मिल जाते हैं।
- इसमें 500 Words तक का Text लिख सकते हैं।
- Text के साथ Links, Video और Photos को भी Add कर सकते हैं।
- अपनी Post के लिए Theme को Select कर सकते हैं।
- अपनी Post में Hashtags, Stickers, Emojis का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
- अपनी Post को Publish करने से पहले Post को Preview करके भी देख सकते हैं।
- Post करने के बाद Post को Edit और Delete भी कर सकते हैं।
Threads Post को Share करने के दो तरीके
- दो तरीकों से आप अपनी Post को Share कर सकते हैं।
- अगर आप Threads Feed में Post करते हैं तो ये Posts आपके Close Friends को ही दिखाई देंगी।
- अगर आप अपनी Post को Instagram की Story पर Post करते हैं तो वहां से Post को कोई भी देख सकता है।
- अगर आप अपनी Post की Link को दूसरे Social Media Accounts पर Share करते हैं, तो आप अपने Close Friends की Post को अपने Threads Feed में देख सकते हैं और उनपर Likes, Comments कर सकते हैं।
Instagram threads vs Twitter – how it is different from Twitter
अगर हम दोनों के Interface को देखें तो हमें पता लगता है कि दोनों एक text-based चैटिंग apps हैं लेकिन इनदोनो में कुछ differences भी आइए बताते हैं –
Post length and format:
- Instagram threads links, photos और videos support करता है,
- लेकिन Twitter sirf links और photos को support करता है
- Instagram threads app में आप 500 words तक लिख कर पोस्ट कर सकते हैं
- लेकिन Twitter में सिर्फ 280 characters ही लिख कर पोस्ट कर सकते हैं
Audience and engagement:
Instagram threads एक friendly community की तरह है,Twitter बहुत ज्यादा पोपुलर होने के कारण competitive aur controversial भी हो सकता है. Instagram threads Close फ्रेंड्स और Followers के लिए मार्किट में लाया गया है, लेकिन शायद आने वाले दिनों में सबके लिए open हो जायेगा. Twitter को कोई भी इस्तेमाल कर सकता है
Integration and compatibility:
Instagram threads दुसरे Meta products – Instagram, Facebook और WhatsApp के साथ लिंक हो जाता है, यह iOS और Android devices पर इस्तेमाल किया जा सकता है,Twitter इससे थोडा अलग है यह खुद को अलग से साबित करता है |
Benefits of using Instagram threads
Instagram Threads का इस्तेमाल करने के कुछ फ़ायदे हैं, Threads में आपको Twitter से कुछ ज्यादा और कुछ हटकर Features मिल जाते हैं।
- इसमें आप अपने Thoughts को और अपने ओपिनियन को Creative तरीके से Post कर सकते हैं।
- Users अपने Followers,Friends और Close Friends के साथ Connect हो सकते हैं।
- Users को अपनी Post को Publish करने के लिए कुछ Extra Features मिल जाते हैं। (जैसे- Link और Text के साथ Videos और Photos को Share कर सकते हैं। Emojis, Sticker, Hashtags और भी कई Features मिल जाते हैं।)
- इसको अपने Whatsapp और Facebook के साथ कनेक्ट कर सकते हैं।
Tips and tricks for using Instagram threads
Instagram Threads का इस्तेमाल करने के लिए आप इन Tips & Tricks को Follow पर सकते हैं।
Engaging aur catchy threads posts
- Engaging aur catchy posts लिखने के लिए आपको कुछ ज़रूरी बातों का ध्यान रखना होगा।
- सरल शब्दों में अपनी बात रखनी आनी चाहिए।
- Spellings और Grammar में गलतियां नहीं करनी चाहिए।
- सही Hashtags और सही Keywords का इस्तेमाल करना चाहिए।
- अपनी ऑडियंस को Valueable Content देना चाहिए।
- Post की last में Questions या अपनी ऑडियंस से उनका Opinion पूछना चाहिए।
- सही तरीक़े से Popular Hashtags का इस्तेमाल करना चाहिए।
Hashtags, Sticker का सही तरीक़े कैसे इस्तेमाल करें
- आप #Hashtags को बहुत सारे टूल्स से निकल सकते हैं लेकिन मैं आपको एक genuine तरीका बता हूँ –
- अपने instagram account को laptop या PC में login करें और menu में generate hashtag के option पर क्लिक करें
- अब एक नया पेज open हो जायेगा इसमें अपनी पोस्ट से related keyword डाल कर सर्च करें
- अब आपके सामने search Volume के हिसाब से बोहोत सारे hashtag आ जायेंगे जिन्हें आप अपनी पोस्ट में इस्तेमाल कर सकते हैं
दुसरे users से interact कैसे करें और trending topic chat में जॉइन कैसे करें :
आपको यहां Jai Ho movie का डायलॉग इस्तेमाल करना है अपने दोस्त को अपने Threads के साथ कनेक्ट करें और उस दोस्त को बोलें की वो अपने दोस्तों को हमारे Threads के बारे में जानकारी पहुंचाए। हमेशा आपको अपने interest से related chat ग्रुप में जॉइन करना चाहिए,और chat पोस्ट करना चाहिए इससे नए-नए लोग आपके साथ जुड़ेंगे |
FAQs
हां, इसका इस्तेमाल करना Safe है, क्योंकि Threads, Instagram के जैसे ही Security और Privacy Policy को Follow करता है।
ये एक Application है, जो आपको Google Play Store या Apple App Store से Download करनी होगी। नया अकाउंट बनाकर Sign Up कर सकते हैं या अपने Accounts के साथ Sign In कर सकते हैं।
Conclusion
Instagram threads META का एक नया app है जो text-based conversation के लिए इस्तेमाल होगा इसमें आप अलग-अलग तरह की Creative पोस्ट अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है और इसे आप अपने instagram, facebook और Whatsapp के साथ भी लिंक कर सकते हैं
आप इस app को Google Play Store या Apple App Store से आसानी से download कर सकते हैं, और अपने दोस्तों के साथ जुड़ सकते हैं | आज इस आर्टिकल में हमने आपको instagram threads meaning in हिंदी और instagram threads के बारे में एक detailed जानकारी दी और यह भी बताया कि यह ट्विटर से कैसे अलग है और आप इस आप को कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं |
अगर इस आर्टिकल से आपको थोड़ी भी Valueable जानकारी मिली हो तो हमें फॉलो करें और इस पोस्ट को शेयर करना बिलकुल भी न भूलें क्यूंकि इससे हमारी बोहोत help होगी और इसी तरह की पोस्ट लिखने के लिए हमारा होसला भी बढेगा |
राधे राधे,धन्यावाद |