वैसे तो Internet की दुनिया में बहुत सारे Artificial Intelligence Tool हैं जिनका लोग अलग अलग काम करने के लिए उपयोग करते हैं और इनमे सबसे पहला नंबर ChatGPT का आता है, लेकिन आज इस आर्टिकल में आपको एक ऐसे Chatbot के बारे में बताने वाला हूँ जिसकी Features ChatGPT से कहीं ज्यादा अच्छी हैं, और इस्तेमाल के बाद आपके मुह से एक ही बात निकलेगी – भई वाह! – ChatGPT जो Microsoft का एक Product है, यह सिर्फ 2021 तक का डाटा इस्तेमाल करके सवालों के जवाब दे सकता है, वहीँ Bing Chatbot भी Microsoft का प्रोडक्ट है जो इन्टरनेट से Latest डाटा का इस्तेमाल करेक सवालों के जवाब दे सकता है | ChatGPT कि कुछ कमियों और Google को Tackle करने के लिए Microsoft ने Bing Chatbot Ai सिस्टम को बाजार में उतारा है |

bing chatbot

अगर आप भी एक Blogger हो तो ये Chatbot आपका काम आसान कर सकता है, वो कैसे? आइए समझता हूँ इस आर्टिकल में मैंने पूरी जानकारी के साथ इसको इस्तेमाल करने के तरीके के बारे में भी बताया है |

Bing Chatbot क्या है 

दो तरह के Chatbot होते हैं एक Rule -Based Chatbot जो सिर्फ उतना ही डाटा बता सकते हैं जितना उनके दिमाग यानी उनकी मेमोरी में भरा गया है दूसरा AI-based chatbot जैसे कि Bing Chatbot एक AI टेक्नोलॉजी पर Based Chatbot है, इसका मतलब है कि यह इन्टरनेट का इस्तेमाल करके कोई भी सवाल का जवाब दे सकता हैं|

यही नहीं आप इस Chatbot से Pizza, Movie, Music, Health, Exercise, होटल और भी अलग अलग अलग तरह की जानकारी ले सकते हैं | 

Bing chatbot AI Features –

Microsoft का ये सर्च इंजन Bing साल 2009 में लांच हुआ था लेकिन इसका गजब का Bing Chatbot Ai टेक्नोलॉजी पर Based साल 2023 में लांच हुआ था |

गजब के Features:-

  1. बिंग Chatbot Realtime में इन्टरनेट से सर्च करके सवालों के जवाब दे सकता है 
  2. किसी भी तरह की जानकारी, सुझाव, सवाल के जवाब, दे सकता है |
  3. इससे आप Picture Upload करके भी सवाल कर सकते हैं |
  4. किसी भी Math के सवाल की Picture Upload करके सवाल कर सकते हैं |
  5. जो भी सवालों के जवाब आप पूछेंगे उनकी Chat History सेव हो जाती है, जिसे कभी भी देख सकते हैं |
  6. अगर आप कोई सवाल पूछ चुके हैं तो उसके बारे में दोबारा बिना बताये उससे related सवाल कर सकते हैं |
  7. अपने पूछे गए सवालों को Microsoft word की फाइल Docs में Download कर सकते हैं |
  8. Bing Chatbot से आप नई Skills सीख सकते हैं 
  9. Bing Chatbot से आप Math, Grammer, History, Science जैसे Subject भी सीख सकते हैं |
  10. अगर आप चाहें तो इससे Song गाने को भी बोल सकते हैं |
  11. यह आपके लिए Poem, Story, Essay, Song और Coding भी लिखवा सकते हैं |

Bing ChatBot इस्तेमाल करने से पहले: ये बातें ध्यान रखें –

Bing के इस Chatbot को इस्तेमाल कैसे करना है यह बताने से पहले मैं आपको इसकी कुछ कमियों के बारे में बटा देता हूँ, ताकि इसको इस्तेमाल करते समय आप ध्यान से काम करें और आपसे कोई गलती नहीं हो – 

इसीलिए जब भी आप इसका इस्तेमाल करें तो आप इसके द्वारा दिए गए sources और Data को एक बार पूरा पढ़ें और डाटा के जिस हिस्से में आपको doubt हो उसको एक बार google पर सर्च करके चेक कर लें| अब आप ये न समझे कि इससे Time Waste होगा क्योंकि इससे ज्यादा टाइम खराब तो हमारा topic को धुंडने और फिर उसका source धुंडने में लग जाता है | 

Bing chatbot को इस्तेमाल कैसे करना है –

Bing Chatbot जो एक ai chatbot है, 40 भाषाएँ के साथ 38 regions में अपनी सेवाएँ दे रहा है –

अगर आप इसे अपने Desktop या Laptop पर इस्तेमाल करना चाहते हैं तो –

आपके पास 2 तरीके हैं –

  1. Microsoft Edge Browser:-

a) More Creative b) More Balanced c) More Precise

जरुरी नोट:- 

सवाल करने के बाद आपको Bing Chatbot से जो उत्तर मिलेगा उसके नीचे कुछ Sources के लिंक भी होंगे आप उन Sources का इस्तेमाल करके आर्टिकल लिखने के लिए जानकारी ले सकते हैं |

Trick:- 

अगर आपको answer 500 words में चाहिए तो अपने सवाल के बाद टाइप करें “in 500 Words”

  1. Skype App:-

सबसे अच्छा तरीका मुझे Skype वाला लगा क्योंकि आप इसमें Group भी Create कर सकते हैं जैसे मैंने Topic Group और Keyword Group बनाए हुए हैं, इसके अलावा आप इसमे Video और Audio call के साथ दोस्तों के साथ chatting भी कर सकते हैं |

Read More

The Storm of AI: अब ChatGPT की जगह कौन आया

Important Note:-

आप जिस भाषा में सवाल करना चाहते हैं, Complete Question उस भाषा में ना लिख कर – कुछ English Words का इस्तेमाल भी करें इससे आपको सटीक answers मिलने के Chances बढ़ जायेंगे, यह मैं अपने Experience से बता रहा हूँ हालाकि Microsoft Bing इसके बारे में कुछ नहीं कहता है |

Bing chatbot को Mobile में इस्तेमाल करना चाहते हैं:-  

मोबाइल में Bing Chatbot को इस्तेमाल करने के लिए आप Google Play Store से इसकी Application Download कर सकते हैं 

ChatGPT से क्यों ख़ास है Bing Chatbot:-

Bing Chatbot और ChatGPT दोनों GPT-4 पर का इस्तेमाल करते हैं लेकिन Bing Chatbot इससे ज्यादा ख़ास है और कुछ वजह ये है:-

Bing Chatbot की सबसे खास बातें :- 

Read More

Quick VPN क्या है – 2023 में कौन सा VPN Use करना चाहिए

Note:- 

कभी भी इसके द्वारा टाइप किया गया डाटा कॉपी- paste करके आर्टिकल ना लिखें, इसके द्वारा डाटा का सिर्फ इनफार्मेशन के लिए इस्तेमाल करें क्योंकि अगर आप Copy-Paste करेंगे तो Google के AI इसका पता लगा लेते हैं और यह Rank भी नहीं करेंगा और आपको Google Adsense Approval लेने में दिक्कत हो सकती है और इसके अलावा जिन्हें approval मिला हुआ है उनकी website भ डाउन हो सकती है |

निष्कर्ष :- 

आप Bing Chatbot का इस्तेमाल सिर्फ जानकारी लेने के लिए और Sources खोजने के लिए करें ताकि आप अपनी समझ से एक अच्छा Informative आर्टिकल लिख कर अपने Readers को दें सकें |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *