Blog Ke Liye Content Research Kaise Kare 2023-Techaasvik.com

Content Research एक ऐसी Skill है जिसके बिना Blogging करना मुश्किल काम है। जैसे बिना पहिए के साइकिल नही चल सकती वैसे ही बिना Content Research के Blogging में सफलता मिलना मुश्किल काम है। हमें अपने Blog पर Content Research करके High Quality Content डालना होता है। अगर आप भी अपने ब्लॉग पर High Quality Content पोस्ट करना चाहते हैं जिससे आपकी Website पर Traffic आने के साथ Engagement Time भी बढ़ जाए तो आपको सबसे पहले समझना होगा कि आपकी Audience क्या पढना चाहती है।

आप अपनी Audience के बारे में जान लेते हैं तो आपको उनके Interest के अनुसान Keywords Research करनी चाहिए। आपको ऐसे Keywords को ढूंडना होगा जिनकी मदद से आप आसानी से Google में Rank कर पाए और इसके लिए आपको Content Research और कुछ टूल्स और Technique का इस्तेमाल करना आना चाहिये। 

नए ब्लॉगर के लिए सबसे मुश्किल काम हो जाता है, अपने ब्लॉग के लिए नए नए टॉपिक ढूंढना और इसमें उनका काफ़ी समय Topic को ढूंढने में ही बर्बाद हो जाता है। तो आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे की 2023 में, Blog के लिए Content Research कैसे करें। Hello दोस्तों, techaasvik.com में आपका स्वागत है तो चलो शुरु करते हैं।

Content Research कैसे करें

Blogging के लिए सबसे जरूरी Content Research होती है | क्योंकि अगर Content Research अच्छी होगी तो Content भी अच्छा होगा, और इससे पढने वाले Users को अच्छी जानकारी भी पढने को मिलेगी | इसके अलावा इसमें आपका बोहोत फायदा है क्यों क्यूंकि अगर आप Valuable जानकारी अपने ब्लॉग में देंगे तो ब्लॉग पढने वाले आपके आर्टिकल को पूरा पढेंगे और इससे आपके ब्लॉग का Engagement टाइम बढेगा |  

इस लेख में आपको कुछ तरीके बताए हैं, जो आपके Blog के लिए Content Research करने में मदद करेगें।

Quora के प्रश्न और उत्तर 

Quora एक बहुत बड़ा पब्लिक प्लेटफार्म है | यहां पर लोग Trending Questions और Answers पोस्ट करते रहते हैं। इस प्लेटफार्म पर आपको हर Categories या Topic से संबंधित Groups और Question भी मिल जायेंगे | आप यहाँ से अपनी केटेगरी के हिसाब से Topic चुन कर Trending Question भी निकाल सकते हैं | लेकिन ध्यान रखें कि किसी का Same to Same Answer कॉपी बिलकुल नहीं करना है | आप अपने केटेगरी के According किसी भी Group में जुड़ कर भी Content Research कर सकते हैं | आप Quora का इस्तेमाल करके अपने ब्लॉग के लिए Content Idea ले सकते हैं । 

  1. इसके लिए आप अपनी Gmail ID से Quora पर अपना एक Account बना लें। 
  2. अपने ब्लॉग की Categorie या Niche के हिसाब से Groups को फ़ॉलो जरुर कर लें। इससे वहां से आपको अपने ब्लॉग के लिए बोहोत सारे Content Topic मिल सकते हैं |

Important Tip:-

आप जिस Topic पर भी ब्लॉग पोस्ट करना चाहते हैं। उस Topic से Related अलग-अलग Keyword को Google पर सर्च करके देखें अगर आपको Google के पहले 15 सर्च Result में Quora दिख जाता है तो आपको उस Keyword से Related ब्लॉग पोस्ट जरुर लिखना है और इसमें आपके Rank करने के Chance बढ़ जाते है | इसके अलावा आप इस Keyword से Related कुछ Low Difficulty Keyword भी ढूंड सकते हैं।

अगर आपको Low Difficulty Keyword ढूँढना नहीं आता है तो आप इस आर्टिकल को जरुर पढ़ें:-

Keyword Kaise Search Kare-Best Free Keyword Tool 2023

News Websites 

बहुत सारी News Websites Internet पर मौजूद हैं | आप इन News Websites से अपने Blog के लिए Content Research कर सकते हैं | क्योंकि News Websites में हर Categories जैसे- टेक्नोलॉजी, एजुकेशन, स्टॉक मार्किट, हेल्थ और ब्यूटी लगभग सभी से संबंधित Trending news पोस्ट होती रहती हैं | इन News वेबसाइट में आप अपनी केटेगरी से Related Topics ढूंड सकते हैं। 

हम आपको अपनी तरफ से कुछ न्यूज़ वेबसाइट Suggest करना चाहेंगे:-

Livemint.com  

Hindustantimes.com

वैसे आप अपने हिसाब से Google में कोई भी News Website को Search करके भी अपने Blog Category से Related नए टॉपिक ढूंड सकते हैं।

Google Trends

Google Trend एक ऐसा Tool है, जिसकी मदद से आप Trending Topic के लिए Content Research कर सकते हैं। आप इस Tool की मदद से लोगो के Interest के बारे में जान सकते हैं। Google Trend आपको हर Keyword से Related ग्राफ और Interest Over Time भी दिखाता है। जिससे Content रिसर्च में बहुत Help होती है। 

Google Trends में आपको वही Keyword Show होते हैं जिनको लोग Google सर्च में ज्यादा Search करते है, इसमें Real Time सर्च Trends और Daily Search Trends का ऑप्शन मिल जाता है। इसके अलावा आप इसमें Country Location पर सेट करके भी Keyword को अलग-अलग केटेगरी के लिए Explore कर सकते हैं। इसमें आपको Keywords Related Topics तो मिलते ही है, साथ ही Searchable Query भी मिल जाती हैं। जिनको आप अगर अपने ब्लॉग पोस्ट में उपयोग करते हैं तो आपका Blog भी जल्दी Google Search में आ सकता है। 

  • इसके लिए आपको Google में Search करना है “Google Trends” और वेबसाइट को खोल लें। 
  • इसके बाद Side में दिए Three Dots पर क्लिक करके “Trending Now”  Select करें। 
  • अगर आप Laptop में इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको Trending नो Option Homepage पर ही दिखेगा |
  • आपको Daily Search Trends और Real-Time Search Trends के Option देखने को मिलेंगे।
  • Real-Time Search Trends पर क्लिक करें और अपने Blog की Category Select करें। और जिस भी Country के लिए Blog पोस्ट लिखना चाहते हैं। उस Country को सिलेक्ट करें। अब आपको बोहोत सारे Topics मिल जायेंगे। 

Google News 

आप Google News की वेबसाइट और App भी इस्तेमाल कर सकते हैं इसका इस्तेमाल करके भी आप अपने Blog के लिए Content Research कर सकते हैं | क्योंकि Google News Websites और App में लगभग सभी Categories जैसे- टेक्नोलॉजी, एजुकेशन, स्टॉक मार्किट, हेल्थ और ब्यूटी से संबंधित Trending news पोस्ट होती रहती हैं | इन News वेबसाइट में आप अपनी केटेगरी से Related Topics ढूंड सकते हैं। क्योंकि यहाँ ज्यादातर Topic Trending होते हैं इसीलिए आप यहाँ से अपनी केटेगरी से Related Topic के लिए Content Idea ले सकते हैं |

अपनी Blog, Website को Google News में Submit करें-

  • इस Website में आपको दुनिया भर के News Sources से कलेक्ट किए गए हर एक Categories के आर्टिकल मिल जाते हैं। इस Website से आपको काफ़ी सारे Topics मिल सकते हैं।
  • इसके लिए आपको Google News वेबसाइट पर जाना है और अपने Blog Niches से संबंधित Categories Select को Select करना है।
  • अब Related केटेगरी के टॉपिक्स से Idea ले सकते हैं। 

अपने Competitors को देखें 

आप Content Research के लिए अपने Competitors के Content को देख कर Compare कर सकते हैं। उनके लिखने के तरीके को समझकर भी सीख ले सकते हैं, ये काम थोड़ा सा मेहनत वाला है पर ज्यादा नहीं। इसके लिए आपको अपने Blog Niches के Competitor को अच्छे से समझना होगा। 

आप अपने Competitors के Content को Analyse करने के लिए कुछ टूल्स का इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे Semrush, Google Keyword Planner आदि।  इसके बाद आपको अपने Competitors से अच्छी पोस्ट लिखने के लिए आर्टिकल में ज्यादा जानकारी लिखने के अलावा पोस्ट को Attractive भी बनाना होगा। अगर आपके Competitor ने आर्टिकल में 3 Images का इस्तेमाल किया है तो आपको 4 Images का इस्तेमाल करना चाहिए।

Google

Content Research करने के लिए आप Google PAQ Suggestion का इस्तेमाल कर सकते है। Google पर काफी लोग अपने Questions लिखकर Search करते हैं। जो आपको Google में PAQ यानि People Ask Questions के Section में दिखाई देते हैं।

PAQ एक एक सर्च फीचर है जिसमे हर टॉपिक्स से संबंधित पूछे जाने वाले सवाल मिल जाते हैं। जिनपर एक पूरा और इनफॉर्मेटिव आर्टिकल लिखकर अपनी वेबसाइट पर आने वाले Users का Engagement भी Increase किया जा सकता हैं। इन PAQ से कुछ Related Question लेकर आप FAQ (Frequently Asked Questions) भी बनाकर अपने ब्लॉग पोस्ट में लगा सकते हैं। PAQ की मदद से हम Users को समझ सकते हैं, कि Users किस तरह का Content पढना चाहते हैं। हम PAQ का उपयोग करके अपने Content को User Friendly बना सकते हैं।

How to use:-

  • सबसे पहले Google में अपने Topic से Related Keyword को सर्च करें 
  • अब नीचे Scroll करके देखेंगे तो आपको People Also Ask का एक सेक्शन दिखाई दे जाएगा 
  • पेज के अंत में भी आप कुछ Queries को देख पाएंगे 

People Also Read

यह एक मुख्य Process होता है, जिससे Content को Check किया जाता है, की Content Quality में कोई Error तो नही है। Content में कोई Misleading जानकारी तो नही दी है। Content को Verify करने से Audience को Content को समझ पाना आसान हो जाता है।

इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद, अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो आप Comment कर सकते हैं। आपका कोई सवाल हो तो आप कॉमेंट करके ज़रूर पूछें, या आप Telegram पर भी हमसे संपर्क कर सकते हैं। 

राधे राधे।

3 thoughts on “Blog Ke Liye Content Research Kaise Kare 2023-Techaasvik.com”

Leave a Comment