Search
Close this search box.

11+ Pro Blogging Tips in Hindi 2024: नए ब्लॉगर के लिए

Blogging Tips In Hindi for Beginners – आज हम इस लेख में नए ब्लॉगर्स के लिए 11+ Pro Blogging Tips Hindi में बताएंगे। जिससे आपको आगे ब्लॉगिंग करने में सहायता मिल सकती है। आपको कुछ बातो का बारीकी से ध्यान रखना होगा, चलिए ज्यादा बात नहीं करते हैं सीधा Topic पर आते हैं, Techaasvik.com ब्लॉग में आपका स्वागत है।

pro blogging tips

1. एक Niche सिलेक्ट करें 

ब्लॉगिंग शुरु करने से पहले ब्लॉग के लिए एक Niche सिलेक्ट करें, अपने Goal को साफ करें की आपका ब्लॉग किस टॉपिक पर है और आप किस ऑडियंस को टारगेट कर रहे हैं। 

2. Domain Name को सिलेक्ट करें

Niche सिलेक्ट करने बाद दूसरा सबसे ज़रुरी काम अपने ब्लॉग के लिए एक सही डोमेन नाम को ढूंढना होता है। ब्लॉग के लिए उसका डोमेन नेम उसकी पहचान होता है। जिससे बाद में ब्लॉग को एक पहचान मिलती है और उसको याद रखना आसान हो जाता है। 

3. ब्लॉगिंग के लिए एक प्लेटफार्म सिलेक्ट करें

ब्लॉगिंग करने के लिए सही प्लेटफॉर्म ढूंढना थोडा मुश्किल हो जाता है। अपने ब्लॉग को वर्डप्रेस, ब्लॉगर जेसे प्लेटफॉर्म पर बना सकते हैं। 

ब्लॉगिंग में शुरुआत करने के लिए आप Blogger.com की सहायता ले सकते हैं। यह गूगल का ही प्लेटफॉर्म है, जो आपके लिए काफी अच्छा हो सकता है। इसमें आपको Blogger का एक Subdomain मिलता है या आप ख़ुद के डोमेन का इस्तेमाल कर सकते हैं।

वर्डप्रेस पर ब्लॉगिंग करना थोडा आसान हो सकता है, क्योंकि वर्डप्रेस में ब्लॉग को आसानी से कस्टमाइज और Seo के लिए ऑप्टिमाइज किया जा सकता है। इसमें आपको अलग अलग प्लगिंस का सपोर्ट मिलता है, जिससे आप अपने ब्लॉग को सुंदर और आकर्षित बना सकते हैं।

4. ब्लॉग को डिज़ाइन करें

अपने ब्लॉग को गूगल और यूजर्स के मुताबिक डिज़ाइन करना चाहिए। ब्लॉग जितना सिंपल और क्लीन होगा उतना ही प्रोफेशनल और यूजर्स फ्रेंडली दिखेगा। 

ब्लॉग को कस्टमाइज करते समय ज्यादा चीजों का इस्तेमाल नहीं करें, सही और जरूरी चीजों का इस्तेमाल करके आप अपनें ब्लॉग को क्लीन और सिंपल रख सकते हैं। ब्लॉग में सर्च बार, सोशल मीडिया आइकन, जरूरी पेज, अपने ब्लॉग के लेटेस्ट पोस्ट को लगाइए। ब्लॉग आसानी से नेविगेट कर सके ऐसा डिज़ाइन करें।

5. Unique Content को पब्लिश करें

ब्लॉग पर यूनिक कंटेंट और हाई क्वालिटी कंटेंट को पोस्ट करना चाहिए। अपने ब्लॉग पोस्ट को यूजर्स के सवालों के अनुसार बना सकते हैं। इसकी मदद से आप अपने ब्लॉग पोस्ट को एंगेजिंग और इनफॉर्मेटिव बना सकते हैं। ब्लॉग पोस्ट के अनुसार उसमें इमेज, वीडियो का इस्तेमाल कर सकते हैं, इससे आपका कंटेंट आकर्षित लग सकता है।

6. ब्लॉग पोस्ट को Regular पोस्ट करें

ब्लॉग पर कंसिस्टेंसी बनाना जरूरी है, इसके लिए अपनें ब्लॉग पर नियमित रूप से ब्लॉग पोस्ट पब्लिश करते रहना चाहिए। ब्लॉग पर नियमितता बनाने के लिए आप एक शेड्यूल या टाइम टेबल बना सकते हैं, जिससे आपको ब्लॉग पोस्ट करने में आसानी होगी।

7. सोशल मीडिया पर एक्टिव रहें

अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक एंगेज करने के लिए आप सोशल मीडिया की सहायता ले सकते हैं। आप अपने ब्लॉग के लिए सोशल मीडिया पर प्रोफाइल बना सकते हैं और नियमित रूप से अपने ब्लॉग पोस्ट को उन सभी सोशल मीडिया अकाउंट्स पर भी पोस्ट करते रहें। जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को आपके ब्लॉग के बारे में जानकारी मिल सके और वह आपके ब्लॉग से कनेक्ट कर पाएं। 

आप अपने ब्लॉग Niche के अनुसार सोशल मीडिया के ग्रुप्स में भी जॉइन कर सकते हैं। अपनी ऑडियंस से ब्लॉग के लिए फीडबैक मांग सकते हैं, उनके कमेंट्स पर रिप्लाई करके उनके साथ कनेक्ट हो सकते हैं।

8. डायरेक्ट मैसेज से ब्लॉग पर ट्रेफिक लाएं

ईमेल नोटिफिकेशन पुश नोटिफिकेशन के जरिए आप अपने ब्लॉग रीडर्स को डायरेक्ट मैसेज करके अपने नए ब्लॉग पोस्ट की अपडेट बता सकते हैं। इससे वह आपके ब्लॉग पर सीधा कनेक्ट कर सकते हैं। 

ईमेल नोटिफिकेशन बनाने के लिए आपको अपने ब्लॉग पर ईमेल सब्सक्रिप्शन फॉर्म या ईमेल पॉप अप का इस्तेमाल करना होगा। इसकी मदद से आपकी नई पोस्ट की अपडेट आपके रीडर्स तक पहुंच जायेगी।

पुश नोटिफिकेशन बनाने के लिए आपको अपने ब्लॉग पर सब्सक्रिप्शन की नोटिफिकेशन लगानी है। पुश नोटिफिकेशन के जरिए जब कोई आपके ब्लॉग को सब्सक्राइब करेगा तब आपकी नई पोस्ट पब्लिश होने के बाद उसके पास एक नोटीफिकेशन जायेगा। जिससे सब्सक्राइबर को सबसे पहले आपके नए पोस्ट की अपडेट मिलेगी।

9. अपने ब्लॉग को सिक्योर रखें

आज इन्टरनेट के समय में अपने काम को सिक्योर रहना जरूरी होता है। ब्लॉग की रैंकिंग और रेप्यूटेशन बनाए रखने के लिए अपनें ब्लॉग की सिक्योरिटी पर ध्यान देना चाहिए। ब्लॉग को सिक्योर रखने के लिए इन स्टेप्स को फ़ॉलो कर सकते हैं –

  • अपने वर्डप्रेस, प्लगिन और थीम्स को अपडेट करते रहना चाहिए।
  • पासवर्ड को समय समय पर बदलते रहना चाहिए और पासवर्ड को स्ट्रॉन्ग बनाना चाहिए।
  • अपने ब्लॉग पर SSL Certificate को लगाना चाहिए।
  • अपनें ब्लॉग का मैन्युअली बैकअप लेते रहना चाहिए।

10. अपने Competitor को एनालाइज करें

ब्लॉगिंग में सफलता पाने के लिए, आपको ब्लॉगिंग के बारे में ज्यादा से ज्यादा समझना ज़रुरी होता है। उसके लिए दूसरों के ब्लॉग को पढ़ते रहना चाहिए और उनसे कुछ ना कुछ जरूर सीखते रहना चाहिए। 

अपने ब्लॉग Niche से रिलेटेड दूसरे ब्लॉगर्स को ढूंढिए जो आपके Niche जेसे कंटेंट पोस्ट करते हैं। अपने Same Niche वाले Competitor को एनालाइज करने से आप अपने ब्लॉग को और ज्यादा बेहतर और इनफॉर्मेटिव बना सकते हैं।

कंपीटीटर को एनालाइज करते समय उनके बैकलिंक्स, फॉर्मेटिंग, और ट्रेफिक सोर्स जैसी कुछ बातों को समझना है। ऐसा करने से आप अपने ब्लॉग पर नए नए विचारों और अनुभव को अपने रीडर्स के साथ शेयर कर सकते हैं।

11. ब्लॉग पर ऑर्गेनिक ट्रैफिक Increase करें 

अपने ब्लॉग को गूगल सर्च में लाने के लिए अपनें ब्लॉग पर Seo Friendly कंटेंट को पोस्ट करना है। कंटेंट का Seo करने से ब्लॉग पर ऑर्गेनिक ट्रैफिक आने में सहायता मिलती है। Seo Friendly कंटेंट बनाने के लिए उसमें कीवर्ड्स का इस्तेमाल कर सकते हैं, इंटरनल लिंकिंग, एक्सटर्नल लिंकिंग कर सकते हैं। 

अधिक जानकारी के लिए आप Seo Friendly कंटेंट कैसे लिखें इसके बारे में पढ़ सकते हैं।

12. ब्लॉग की डोमेन अथॉरिटी बनाएं

ब्लॉग की डोमेन अथॉरिटी DA बनाने के लिए आप बैकलिंक बना सकते हैं या गेस्ट पोस्ट करके भी अपने ब्लॉग को एक वैल्यू दे सकते हैं। इसके अलावा आप हाई क्वालिटी कंटेंट लिखकर पोस्ट करने से भी अपने ब्लॉग की DA बना सकते हैं।

13. धैर्य बनाएं रखें

Blogging एक लंबे समय तक चलने वाला प्रोसेस है। ब्लॉगिंग में आपको धैर्य बनाएं रखने की जरूरत होती है, इसलिए खुद को मोटिवेट और प्रोत्शाहित रखें। ब्लॉगिंग में होने वाली सभी छोटी बड़ी गलतियों से सीखते रहना है। 

निष्कर्ष – Blogging tips in Hindi for Beginners 2024

आज हमने आपके लिये ब्लॉगिंग में सफलता पाने के लिए 11+ Pro Blogging tips in hindi for beginners की जानकारी दी हैं, जिससे नए ब्लॉगर्स को आगे ब्लॉगिंग करने में मदद मिल सकती है। अगर अपको इस आर्टिकल से जुड़ा कोई प्रश्न पूछना हैं, तो आप उसे कॉमेंट करके पूछ सकते हैं।

अंत तक पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद राधे राधे।

Leave a Comment