आज मैं आपको इस लेख में कुछ ऐसे Best Ai Tools For Video Creator के बारे में बताऊंगा, जिन्होंने सोशल मीडिया पर अभी तक धमाल मचाया हुआ है। इन AI की मदद से आप 3d illustration, एनिमेटेड फेस वीडियो और अपनी वीडियो में केप्शन भी लगा सकते हैं।

Best Ai Tools For Video Creator

इस लेख को पूरा पढ़ने तक आप जान जायेंगें, की किस ए आई से क्या काम किया जा सकता है। 

Luma AI क्या है-

Luma AI इमेज में 3d Effect लगाने के काम आता है। इससे आप अपनी वीडियो में गेमिंग और कार्टून जैसी अट्रैक्टिव वीडियो बना सकते हैं। अगर आपके पास ड्रोन से शूट करने का बजट नहीं है, तो Luma AI की मदद से अपनी वीडियो में ड्रोन का इफेक्ट दे सकतें हैं। Luma AI की वेबसाइट के अलावा आप इसके App का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस ऐप को आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

Luma AI का इस्तेमाल करना सीखें-

Spikes Studio क्या है-

आपने यूट्यूब या इंस्टाग्राम पर मोटिवेशन पॉडकॉस्ट की शॉर्ट क्लिप देखी होंगी। Spikes Studio से बड़ी वीडियो की शॉर्ट क्लिप बना सकते हैं।

बड़ी वीडियो की क्लिप बनाना सीखें-

ये प्रोसेस पूरा होने के बाद, कुछ शॉर्ट क्लिप बनाकर देगा। जिसे आप किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपलोड कर सकते हैं।

Maestra ai क्या है-

Maestra AI एक ऐसा AI है, जिसका इस्तेमाल करके आप अपनी वीडियो में 90 से भी ज्यादा अलग-अलग भाषाओं में वॉइस डबिंग कर सकते हैं। इसके कुछ और भी फीचर्स हैं, जैसे- 

वीडियो में Subtitle लगाना सीखें-

वीडियो रेडी होने के बाद, Maestra ai आपके द्वारा बनाए गए अकाउंट पर लिंक भेजी जाएगी। जिसको आप ओपन करके Export कर सकते हैं।

Canva क्या है- 

Canva Graphic Designer का एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जिसकी मदद से आप अपने ब्लॉग या वीडियो के लिए अट्रैक्टिव और Catchy Thumbnail बना सकते हैं। Canva को अलग-अलग कामों के लिए यूज किया जा सकता है, जिसमें ये कुछ फीचर्स शामिल हैं।

Canva के 10 फायदे क्या हैं- (What Are The 10 Benefits of Canva)

  1. Canva पर बैनर बना सकते हैं।
  2. Logo बना सकते हैं।
  3. Thumbnail Design कर सकते हैं।
  4. ब्लॉग के लिए Infographics बना सकते हैं।
  5. वीडियो क्रिएट कर सकते हैं।
  6. टेंपलेट्स बना सकते हैं।
  7. वेबसाइट लेंडिंग पेज डिजाइन कर सकते हैं।
  8. ब्लॉग के लिए आइकन और एलिमेंट्स का इस्तेमाल करके ग्राफिक्स बना सकते हैं।
  9. E- Learning Course के ग्राफिक्स बना सकते हैं।
  10. सोशल मीडिया प्लेटफार्म के लिए शॉर्ट क्लिप या रील बना सकते हैं।

वीडियो बनाना सीखें-

अब अपने हिसाब से वीडियो में एडिट कर सकते हैं, Canva में आपको Text, Font, Animation, Colour जेसे कई प्रकार के फीचर्स मिलेंगे। जो आपको वीडियो एडिट करने में सहायता करेगी।

Bing AI Image Creator क्या है-

Bing AI, गूगल के जेसा ही एक सर्च इंजन है। इसे माइकोसॉफ्ट कंपनी के द्वारा बनाया गया है। Bing AI यूजर के सवालों के जवाब इनफॉरमेशन के साथ इंटरनेट से ढूंढकर, यूजर को दिखाता है। वैसे ही Bing AI Image Creator है, जो यूज़र के द्वारा दिए गए टेक्स्ट प्रॉम्प्ट से इमेज जनरेट करके देता है।

हाल ही में सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम प्लेटफॉर्म पर 3d Image का ट्रेंड छाया हुआ है। जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है, आपने भी इंस्टाग्राम पर ज्यादातर सोशल मीडिया वाली 3d Image की वीडियो देखी होंगी। 

जिसमें एक लड़का सोशल मीडिया के आइकन पर बैठा हुआ होता है, और उसके पीछे बैकग्राउंड में सोशल मीडिया प्रोफाइल होती है। इसी 3d Image को कैसे बनाते हैं, इसे समझते हैं।

3d Illustration Image बनाना सीखें-

3d Image को App और वेबसाइट दो तरीकों से बना सकते हैं, दोनों तरीके नीचे बताए गए हैं।

1. एप से बनाएं

प्ले स्टोर से Bing AI के ऐप को डाउनलोड करके Image Creator पर सिलेक्ट करना है। इसके बाद टेक्स्ट प्रॉम्प्ट को बॉक्स में पेस्ट करके Surprise Me पर सिलेक्ट करना है।

2. वेबसाइट से बनाएं

अपने ब्राउज़र में Bing AI Image Creator की वेबसाइट को ओपन करना है। दिए गए Box में टेक्स्ट प्रॉम्पट को पेस्ट करना है, और Join & Create के ऑप्शन पर सिलेक्ट करना है। कुछ समय लेने के बाद चार इमेज जनरेट करके दिखाता है।

Prompt- 1
create a 3d image,A 25 year old boy is sitting on his chair in the techaasvik YouTube studio and talking to a beautiful 25 year old girl.  There is Facebook logo in the background which looks very beautiful.

Prompt- 2
Create a 3D illustration of an animated character sitting casually on top of a social media logo "instagram". The character must wear casual modern clothing such as jeans jacket and sneakers shoes. The background of the image is a social media profile page with a user name "Profile Name" and a profile picture that matches the animated character. Make sure the text is not misspelled.

Renderforest क्या है-

Renderforest एक ऐसा पावरफुल एआई है, जिससे Youtube Video के लिए Intro, Presentation बना सकते हैं। इसके अलावा इसमें कुछ ऐसे फीचर्स हैं, जो आपके बोहोत काम आ सकते हैं।

1. Logo बना सकते हैं

इससे Youtube Channel Logo, Instagram Profile Logo, Website के लिए Logo और Favicon बना सकते हैं।

2. Mockup बना सकते हैं

इससे Iphones Mockup, Book Mockup, Logo Mockup, Business Card Mockup आदि बना सकते हैं।

3. Landing Page बना सकते हैं 

इससे वेबसाइट के लिए Landing Page, एक पेज की वेबसाइट और वैडिंग इन्विटेशन पेज बना सकते हैं।

4. Graphics बना सकते हैं

इससे आप यूट्यूब के लिए थंबनेल, यूट्यूब बैनर, प्रेजेंटेशन और सोशल मीडिया के लिए पोस्टर बना सकते हैं।

5. Video बना सकते हैं

इससे एनीमेशन वीडियो, कार्टून एनीमेशन बना सकते हैं। अपने बिजनेस का नाम जनरेट कर सकते हैं।

Mockup बनाना सीखें-

Elevenlabs क्या है-

यह एक ऐसा AI Tool है, जिससे आप वॉइस का क्लोन, वॉइस डबिंग, एआई के द्वारा 29 से भी ज्यादा भाषाओं में टेक्स्ट से स्पीच क्रिएट कर सकते हैं। 

अकसर आपने देखा होगा कि सोशल मीडिया पर एआई जनरेटेड रील और शॉर्ट वायरल होती हैं। इन वीडियो में एआई की आवाज दी गई होती है। अगर आपको भी इसी AI की आवाज में अपनी वीडियो को बनाना है, तो इन तरीकों को फॉलो करें।

Text से वॉइस तैयार करना सीखें-

Pictory ai क्या है-

यह एक वीडियो एडीटर सॉफ्टवेयर होता है, जो यूज़र के लिखे गए टेक्स्ट का इस्तेमाल करके एक वीडियो बनाकर देता है। पहले ये एआई यूजर्स के लिए ट्रायल पर था, लेकिन अब इसका प्रीमियम आ गया है। जिसका आपको कुछ भुगतान करना पड़ता है। Pictory AI के कुछ Alternative AI हैं, जिनका आप इस्तेमाल कर सकते हैं।

Text से वीडियो बनाना सीखें-

इसके लिए Pictory AI की जगह InVideo AI का इस्तेमाल करके वीडियो को बनाते हैं।

निष्कर्ष- Best Ai Tools For Video Creator

आशा करता हूं, आपको आज का लेख पसंद आया होगा। अगर आपको ऐसे ही किसी AI Website के बारे में जानकारी है, तो कॉमेंट करके बताएं। धन्यवाद, राधे राधे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *