आज के आर्टिकल में हम आपको Google Bard AI के बारे में बताएंगे की India में Bard AI को कैसे इस्तेमाल कर सकतें हैं। Bard को 10 May को India में लॉन्च किया जा चुका है, Bard AI एक Artificial Intelligence Language Model है, जो ChatGpt से काफ़ी बेहतर है। इस Language Model को Poems, Songs, Creative Writing, Letest Information और भी कई Creativity के लिए तैयार किया गया है। Welcome है आप सभी का Techaasvik.com ब्लॉग में, Google Bard AI क्या है, चलिए आर्टिकल शुरू करते हैं बिना समय गंवाए –
Google Bard क्या है
Google Bard AI एक Google का ही एक Product है जिसकी तुलना ChatGpt -4 से की जा रही है। ChatGpt ने कम समय में अपनी पहचान बना ली, लगभग 13 Million Users ChatGpt का इस्तेमाल करते हैं। ChatGpt -4 को टक्कर देने के लिए Google ने Google Bard AI को March 2023 में लॉन्च किया गया था लेकीन उस समय Google Bard AI को Trial पर रखा गया था। Google Bard AI लगभग 180 देशों में Popular हो गया है। 10 May को India में Google Bard AI को लॉन्च कर दिया गया है, Bard AI को अब सभी लोग इस्तेमाल कर सकते हैं। करीब भारत के साथ 180 देश Bard AI का इस्तेमाल कर रहे हैं। अभी ये AI ChatBot फिलहाल Free में है, पता नहीं Bard कब Paid हो जाए।
Google Bard AI, ChatGpt – 4 की तुलना में कितना आगे है
लगभग सभी लोग ChatGpt -4 का इस्तेमाल कर रहे हैं। Open AI का ये Product आपके दिए गए किसी भी सवाल का जवाब दे सकता है पर कुछ समय पहले इसपर कुछ इल्जाम लगे की ये अपने Users का डाटा चोरी करता है और ChatGpt बीच में अपने Users के सवालों के जवाब देने में असमर्थ हो गया जिससे ChatGpt की Popularity थोड़ी Down हो गई। ChatGpt -4 केवल 2021 तक के सवाल के जवाब देने में सक्षम है, लेकीन Google Bard AI आज की कोई भी Letest जानकारी आपको दे सकता है। मतलब Bard का दिमाग स्थिर नहीं है ये सबसे बड़ा कारण है की Google का लॉन्च किया गया Bard AI, Open AI के ChatGpt को टक्कर दे रहा है।
इसके अलावा ChatGpt 26 Language में अपने Users के लिए Available है पर Bard AI अभी कुछ ही Language में Available है, Bard AI को जल्दी है कोरियन, जापान और भी 40 Languages को लॉन्च किया जायेगा। इसके अलावा Bard AI में “Google It” का Option मिलेगा जो काफ़ी Usefull है। Google Bard के आने के बाद शायद ChatGpt -4 का क्रेज कम पड़ सकता है।
भारत में Bard AI का इस्तेमाल कैसे करें (How to use Google Bard)
- इसके लिए आपको Bard की https://bard.google.com इस Official Website पर आना है।
- नीचे “Try Bard” पर क्लिक करना है।
- Terms and Policy के Form के “I agree” Option पर क्लिक करना है। (पहले Form को पढ़ लें)
- Check Box पर Click ✅ करके Continue पर क्लिक करना है।
- इस Box में आप कोई भी सवाल पूछ सकते हैं।
Chatgpt Vs Google Bard AI
ChatGpt और Bard AI दोनो ही AI Modal हैं। जिनके साथ आप अपने सवाल जवाब कर सकते हैं।
Chat GPT
- इसमें केवल 2017 से 2021 तक डाटा सेव है, यानि ये 2021 के बाद का अभी वर्तमान का कोई भी सवाल का जवाब नहीं दे सकता है।
- ये आपको Informative और PDF format तरीकों से जवाब दे सकता है।
- Not Open Source, इसके सभी Features को इस्तेमाल करने के लिए आपको इसका Paid Subscription लेना होगा।
Google Bard
- इसमें 2017 से वर्तमान तक का डाटा है।
- ये आपके सवालों का Informative तरीकों से जवाब दे सकता है।
- Open Source है, साथ ही इसको Free में इस्तेमाल किया जा सकता है।
FAQs
Bard AI का इस्तेमाल करके आप किसी भी सवाल का जवाब ले सकते हैं, इसका इस्तेमाल करना बिल्कुल Chat GPT के जैसा ही है। दोनों ही AI Tool है।
हां, Google Bard AI को अभी Free में इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए आपको इसकी वेबसाइट पर जाना होगा और कुछ Steps को Follow करना होगा। try google bard
1.ChatGpt आपको सिर्फ वही Information देता है जो उसमें डाटा को फीड किया गया है और Google Bard आपको Letest Information के According हर सवालों के जवाब देता है।
2. ChatGpt के पास केवल 2021 का ही डाटा मौजूद है, Google Bard AI के पास वर्तमान 2023 का भी Letest डाटा है , जिसकी वजह से bard ai, chatgpt की तुलना में आगे है।
अगर आपको आज का आर्टिकल पसंद आया हो तो Please आप हमें Email द्वारा Subscribe करके अपना Support दिजिए। आर्टिकल से संबंधित कोई भी प्रश्न आपके मन में आता है तो आप हमें Comments करके पूछ सकते हैं, या Blogging या अन्य Social Media से संबंधित कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं तो आप हमसे Telegram पर संपर्क कर सकते हैं। मिलते हैं अपने नए आर्टिकल में धन्यवाद राधे राधे।