What Are The Best Ai Detector Tools: 2023-2024 हिंदी में

अगर आप भी AI का इस्तेमाल करके अपने कंटेंट को लिखते हैं, तो आपको AI Detector Tool के बारे में भी जानकारी होनी चाहिए। क्यूंकि AI Generated Content से Plagiarism और Low Value Content जेसे परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। 

Ai Detector Tools

आज हम आपको इस लेख में बताने वाले हैं कि AI Detector Tool क्या है और इसके क्या फायदे और नुकसान हो सकते हैं। ऐसे कौन से Best AI Detector Tool हैं। जिनका इस्तेमाल करके AI कंटेंट का पता कर सकते हैं और अपने कंटेंट को सुधार सकते हैं। Techaasvik Blog पर आपका स्वागत है, चलिए लेख को शुरु करते हैं।

AI Detector Tool क्या होता है 

AI Detector Tool क्या होता है 

यह एक ऐसा सॉफ्टवेयर होता है, जिससे AI ( Artificial Intelligence) के द्वारा लिखे गए कंटेंट के बारे में पता लगाया जाता है। जिससे पता चलता है, कि कितना प्रेसेंटेज AI ने लिखा है और कितना ह्यूमन ने लिखा है। AI Detector Tool की सहायता से आपको जानकारी मिलती है, की कंटेंट किस AI ने लिखा है। 

AI Detector Tool का इस्तेमाल करने के फ़ायदे

AI Detector Tool का इस्तेमाल करने के फ़ायदे

AI Detector Tool का इस्तेमाल करने से आपके ब्लॉग कंटेंट को कुछ फायदे हो सकते हैं, जो इस प्रकार हैं।

  • AI के द्वारा लिखे गए कंटेंट का पता कर सकते हैं, क्योंकि ज्यादातर AI जो भी टेक्स्ट लिखता है। उसमें कुछ गलतियां और गलत जानकारियां हो सकती हैं, जो आपके ब्लॉग के लिए अच्छा नहीं है। इसके अलावा AI Detector Tool की सहायता से आपको AI के सोर्स तक पहुंच सकते हैं, और कंटेंट की क्वालिटी के बारे में जान सकते हैं।
  • अपने कंटेंट को प्रोफेशनल और ओरिजनल क्वालिटी का बनाएं रखना है, तो AI Detector Tool की सहायता से कंटेंट को बचाया जा सकता है। अगर आपका ब्लॉग कंटेंट AI Detect है, तो आपका कंटेंट या ब्लॉग Plagiarism के अंदर आ सकता है। जो एक ब्लॉग और उसकी रेप्यूटेशन के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है।
  • अगर आपके किसी भी कंटेंट में Plagiarism पाया जाता है या वह AI डिटेक्ट किया जाता है, तो आप उसको आसानी से सुधार सकते हैं। 
  • आप अपने कंटेंट या टेक्स्ट में बदलाव कर सकते हैं, जिससे कंटेंट की क्वालिटी पर अच्छा असर पड़ेगा। अगर आप अपना कंटेंट बिना किसी AI का इस्तेमाल करके लिखते हैं तो आपको अपने कंटेंट को इनफॉर्मेशनल और ओरिजिन बनाना होगा। इसके अलावा AI Detector Tool से डिटेक्ट किए गए कंटेंट की भाषा, ग्रामर, स्पेलिंग, टोन, स्टाइल और लॉजिक जैसे चीजों पर भी ध्यान रख सकते हैं।

AI Detector Tool का इस्तेमाल करने के नुकसान 

AI Detector Tool का इस्तेमाल करने के नुकसान 

AI Detector Tool का इस्तेमाल करने के जितने अधिक फ़ायदे हैं। उतने ही इसके इस्तेमाल करने के कुछ नुकासन भी हो सकते हैं, जो इस प्रकार हैं।

  • AI Detector Tool का इस्तेमाल करके ह्यूमन और AI Text का पता लगाया जाता है, जिससे कंटेंट में जरूरत के हिसाब से छोटे-बड़े बदलाव कर सकते हैं। ऐसा करने से काम करने में आसानी तो मिलती ही है, लेकीन इससे राइटर्स की क्रिएटिविटी पर गलत असर पड़ता है। AI Writing करने से आप अपने कंटेंट में ओरिजिनल्टी और क्वॉलिटी देने में कम समय देने लगते हैं। 
  • AI Detector Tool पर पूरी तरह से निर्भर होने से और इसका ज्यादा इस्तेमाल करने से आप अपने राइटिंग स्किल्स को बिगाड़ सकते हैं।
  • AI Detector Tool का इस्तेमाल करने के यह कुछ नुकसान हो सकते हैं, लेकीन आप इसको सही तरीक़े से इस्तेमाल कर सकते हैं या अपने लिखे गए किसी कंटेंट को सुधारने के लिए इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। इस टूल का इस्तेमाल एक मदद लेने के रुप में कर सकते हैं, इसकी आदत बनना आपके लिए नुकसानदायक भी हो सकता है।

AI Detector Tool कैसे काम करता है

ai detector tool mai 0 or 1 ka meaning kya hai?
  • AI Detector Tool कंटेंट के टेक्स्ट को अनेक टोकन में बांट देता है, जिससे वह छोटे यूनिट्स में वर्ड्स, नंबर्स, पंक्चुएशन मार्क्स जेसे टेक्स्ट का मतलब बताता है। यह हर एक टोकन के लिए एक स्कोर बनाता है।
  • बाद में AI Detector Tool 0-1 का एक फाइनल स्कोर बताता है, जिससे पता चलता है की कंटेंट के टेक्स्ट को AI द्वारा लिखा गया है या किसी इंसान के द्वारा लिखा गया है। 

AI Detector Tool का इस्तेमाल कैसे करें

AI Detector Tool का इस्तेमाल कैसे करें

AI Detector Tool का इस्तेमाल करने के लिए आपको यह कुछ स्टेप्स को फ़ॉलो करना होगा, जो नीचे बताए गए हैं।

  • गूगल पर AI Detector Tool लिखकर सर्च करें।
  • किसी भी AI Detector Tool की वेबसाइट को ओपन करें।
  • अपने कंटेंट टेक्स्ट को टूल के इनपुट बॉक्स में वर्ड्स लिमिट के अनुसार पेस्ट करें।
  • AI Content के बटन पर सिलेक्ट करें।

यह AI Detector Tool आपके दिए गए कंटेंट टेक्स्ट को कुछ सेकंड में एनालाइज करके 0 से 1 तक के स्कोर के साथ में Sentences को हाईलाइट करके दिखा देगा। जिससे आप कंटेंट को सुधार सकते हैं।

2023-2024 में Best AI Detector Tool कौन से हैं 

What Are The Best Ai Detector Tools

1. CopyLeaks Detector Tool

CopyLeaks Detector Tool

इस टूल की मदद से आप AI सोर्स के बारे में जानकारी ले सकते हैं। CopyLeaks Detector यह एक ऐसा टूल है, जो आपको बताता है कि कंटेंट GPT-3, ChatGPT, GPT-4 जेसे किस AI के द्वारा लिखा गया है। इसका इस्तेमाल करके अपने ब्लॉग कंटेंट को Plagiarism से दूर रख सकते हैं। 

  • अपने कंटेंट को टेक्स्ट और यूआरएल के द्वारा चैक कर सकते हैं।
  • 50 हज़ार तक के कैरेक्टर्स टेक्स्ट को आसानी से चैक कर सकते हैं।
  • कंटेंट टेक्स्ट को आसानी से इंप्रूव कर सकते हैं, कंटेंट को ओरिजनल बना सकते हैं। 
  • Plagiarism से दूर रख सकते हैं।
  • इसका Extension को इंस्टॉल कर सकते हैं, जिससे आप आसानी से किसी भी पेज के कंटेंट को चैक कर सकते हैं।

2. ZeroGPT Detector Tool

इस टूल की मदद से आप पता लगा सकते हैं, कि कंटेंट को GPT-2, LLaMA, GPT-4, Google Bard, GPT-3 जेसे किस प्रकार के AI द्वारा लिखा गया है। 

  • सबसे पहले ZeroGPT Detector Tool में लॉगिन करना है।
  • अपने कंटेंट को टेक्स्ट और यूआरएल के द्वारा चैक कर सकते हैं।
  • इसमें भी 50 हज़ार तक के कैरेक्टर्स टेक्स्ट को आसानी से चैक कर सकते हैं।
  • कंटेंट टेक्स्ट को आसानी से इंप्रूव कर सकते हैं, कंटेंट को ओरिजनल बना सकते हैं। 
  • Plagiarism से दूर रख सकते हैं।
  • इसका Extension को इंस्टॉल कर सकते हैं, जिससे आप आसानी से किसी भी पेज के कंटेंट को चैक कर सकते हैं।

3. CrossPlag Detector Tool

इस टूल की मदद से आप पता लगा सकते हैं, कि कंटेंट को ChatGpt, GPT-4, GPT-3 जेसे किस प्रकार के AI द्वारा लिखा गया है। 

  • अपने कंटेंट को टेक्स्ट बॉक्स में पेस्ट करके चैक कर सकते हैं।
  • इसमें भी 50 हज़ार तक के कैरेक्टर्स टेक्स्ट को आसानी से चैक कर सकते हैं।
  • कंटेंट टेक्स्ट को आसानी से इंप्रूव कर सकते हैं, कंटेंट को ओरिजनल बना सकते हैं। 
  • Plagiarism से दूर रख सकते हैं।

4. GPTZero Detector Tool

GPTZero Detector Tool

GPTZero यह एक ऐसा Detector Tool है, जिसकी मदद से आप पता लगा सकते हैं, कि कंटेंट को ChatGpt, GPT-4, GPT-3, Google Bard जेसे किस प्रकार के AI द्वारा लिखा गया है। 

  • GPTZero की वेबसाइट को ओपन करें।
  • कंटेंट को टेक्स्ट बॉक्स में पेस्ट करें।
  • 50 हज़ार तक के कैरेक्टर्स टेक्स्ट को आसानी से चैक कर सकते हैं।
  • Check For AI पर सिलेक्ट करके टेक्स्ट को एनालाइज होने दें।
  • यह टूल टेक्स्ट को एनालाइज करके 0 से 1 तक का एक स्कोर रिज़ल्ट देगा।
  • यह टूल आपको Paragraph, Sentences और Document के लेवल पर टेक्स्ट का स्कोर रिज़ल्ट देगा।
  • इसका Extension को इंस्टॉल कर सकते हैं, जिससे आप आसानी से किसी भी पेज के कंटेंट को चैक कर सकते हैं।
  • Plagiarism से दूर रख सकते हैं।

5. Writer Detector Tool

Writer Detector Tool

Writer Detector यह एक ऐसा Detector Tool है, जिसकी मदद से आप पता लगा सकते हैं, कि कंटेंट को ChatGpt, GPT-4, जेसे किस प्रकार के AI द्वारा लिखा गया है। 

  • अपने कंटेंट को टेक्स्ट और यूआरएल के द्वारा चैक कर सकते हैं।
  • 1,500 तक के कैरेक्टर्स टेक्स्ट को आसानी से चैक कर सकते हैं।
  • कंटेंट टेक्स्ट को आसानी से इंप्रूव कर सकते हैं, कंटेंट को ओरिजनल बना सकते हैं। 
  • Plagiarism से दूर रख सकते हैं।

निष्कर्ष- What Are The Best Ai Detector Tools

What Are The Best Ai Detector Tool 2024, AI Detector Tool क्या है और इसके क्या फायदे और नुकसान हैं। AI Detector Tool कैसे काम करता है, आज हमनें इस लेख में इन सभी को जाना है। अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।

ब्लॉग पर आने के लिए आपका धन्यवाद राधे राधे।

Leave a Comment