Chat Gpt से Seo करना कैसे होता है – Use Chat Gpt 2023

Chat GPT क्या है – यह एक AI ChatBot है, जिसको OpenAi ने बनाया है। यह चैटबॉट किसी भी प्रश्न का उत्तर देने में सक्षम है। चैट जीपीटी की मदद से आप कोई भी टॉपिक पर अच्छे से रिसर्च कर सकते हैं। अपने ब्लॉग के लिए कंटेंट लिखवा सकते हैं, इसके अलावा आप चैट जीपीटी का अलग अलग कामों के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।  

ChatGpt से Seo करना कैसे होता है - 2023

आज हम आपको इस आर्टिकल में Seo के लिए चैट जीपीटी का इस्तेमाल करना बताएंगे। जिसकी मदद से ब्लॉग का Seo करना आपके लिए थोड़ा आसान हो सकता है। इससे आप ब्लॉग के लिए कंटेंट, टाइटल, डिस्क्रिप्शन, यूटयूब वीडियो स्क्रिप्ट, कंटेंट के लिए Outlines जैसे काम आसानी से कर सकते हैं। 

ChatGpt से Seo करने के क्या फ़ायदे हो सकते हैं 

  • इसकी मदद से आप अपने यूजर्स के लिए इंगैजिंग, इनफॉर्मेशनल और वैल्युएबल ब्लॉग पोस्ट लिख सकते हैं। 
  • ChatGpt से कीवर्ड्स को जेनरेट कर सकते हैं।
  • अपने ब्लॉग पोस्ट के लिए Seo Friendly Outlines को बना सकतें हैं।
  • Headings और Title को Seo Friendly बना सकतें हैं।
  • अपनी वेबसाइट के लिए Schema बना सकतें हैं।
  • यूजर्स के सवालों के जवाब इन्फॉर्मेशन के साथ आसानी से दे सकतें हैं।
  • ब्लॉग पोस्ट के डिस्क्रिप्शन को बना सकते हैं।

ChatGpt के क्या नुकसान हो सकते हैं  

  • ChatGpt कभी कभी सवालों के गलत जवाब दे सकता है।
  • सवाल समझ नहीं आने पर सही सवाल के जवाब को घुमाकर दे सकता है।
  • यह आपकी बातों को और आपके डाटा को Save कर सकता है।
  • इसका इस्तेमाल इंटरनेट के बिना नहीं हो सकता है।

ChatGpt से SEO कैसे कर सकते हैं – Use Chat Gpt

ChatGpt से अपने मन मुताबिक जवाब पाने के लिए आपको सही तरीके से सवाल पूछना होता है, जो थोडा सा मुश्किल हो जाता है। इसको आसान बनाने के लिए कुछ Prompts बनाए गए हैं। जिनका इस्तेमाल करके आप ChatGpt से, आसानी से अपने सवालों के जवाब पा सकते हैं।

#1. Keywords को Generate कर सकते हैं 

आप ChatGpt की मदद से कम Keyword Difficulty और High Volume के कीवर्ड आसानी से सर्च कर सकते हैं। क्योंकि ब्लॉग पोस्ट को गूगल में रैंक करने के लिए Keywords को सही से सर्च करना ज़रूरी होता है। Keywords Research करने के लिए आप ChatGpt से इस तरह से पूछ सकते हैं –

Example के लिए – Suggest High Volume And Low Difficulty Long Tail Keywords For “Your Topic/ Your Niches”

Chat Gpt से Seo करना कैसे होता है - Use Chat Gpt 2023

#2. Creative Content को Generate कर सकते हैं

ChatGpt की मदद से ब्लॉग के लिए Creative Content लिखा जा सकता है। Creative Content लिखवाने के लिए आप चैट जीपीटी से इस तरह से पूछ सकते हैं – 

Example के लिए – Please Write a Creative Content For This “Your Topic”

Chat Gpt से Seo करना कैसे होता है - Use Chat Gpt 2023

#3. Catchy Outlines को Generate कर सकते हैं 

ChatGpt में आप अपने ब्लॉग पोस्ट के लिए Seo Friendly Outlines बना सकतें हैं। क्योंकि ब्लॉग पोस्ट को ज्यादा Valuable बनाने के लिए उसकी Outlines को Catchy और Shorty बनाना जरूरी होता है। जिससे यूजर्स को आपका कंटेंट अच्छे से समझ आए। Catchy Outlines लिखवाने के लिए आप चैट जीपीटी से इस तरह से पूछ सकते हैं – 

Example के लिए – Create Some Seo Friendly Outlines For This Title “Your Blog Title”

Chat Gpt से Seo करना कैसे होता है - Use Chat Gpt 2023

#4. Discription को Generate कर सकते हैं 

ChatGpt आपके ब्लॉग पोस्ट के लिए Discription भी लिख कर दे सकता हैं। Discription लिखवाने के लिए आप ChatGpt से इस तरह से पूछ सकते हैं – 

For Example – Please Write Discription For This ” Your Title/Topic”

Chat Gpt से Seo करना कैसे होता है - Use Chat Gpt 2023

#5. Keywords Translation को Generate कर सकते हैं 

अपने कंटेंट के कीवर्ड्स को दूसरे अलग भाषाओं में अनुवाद यानी ट्रांसलेट कर सकते हैं। जिससे यूजर्स एंगेजमेंट बढ़ सकता है, आपके ब्लॉग, वेबसाइट पर ट्रैफिक आने की संभावना बड़ सकती है। Keywords Translate करने के लिए आप ChatGpt से इस तरह से पूछ सकते हैं – 

For Example – Please Translating Keywords For Using This “Your Topic”

Chat Gpt से Seo करना कैसे होता है - Use Chat Gpt 2023

#6. Trending Topics को Generate कर सकते हैं 

गूगल ट्रेंड के आलावा आप चैट जीपीटी की मदद से ट्रेंडिंग टॉपिक की जानकारी ले सकते हैं। ChatGpt में कोई भी एक कीवर्ड टाइप करने पर आप उसके सभी ट्रेंड्स के बारे में जानकारी ले सकते हैं। Trending Topics ढूंढने के लिए आप ChatGpt से इस तरह से पूछ सकते हैं – 

For Example – Top 15 “Your Niche” Trends to Watch in ” Targeting Year”

Chat Gpt से Seo करना कैसे होता है - Use Chat Gpt 2023

#7. Lsi Keywords को Generate कर सकते हैं 

ब्लॉग पोस्ट के लिए LSI Keywords का इस्तेमाल करना ज्यादा जरुरी होता है, क्योंकि यह कीवर्ड्स, फोकस कीवर्ड से मिलते जुलते होते हैं। आप ChatGpt से इन कीवर्ड्स की पूरी लिस्ट भी ले सकते हैं। LSI Keywords सर्च करने के लिए आप ChatGpt से इस तरह से पूछ सकते हैं – 

For Example – Suggest High Volume And Low Difficulty LSI Keywords For “Your Topic/ Your Niches”

Chat Gpt से Seo करना कैसे होता है - Use Chat Gpt 2023

#8. FAQs को Generate कर सकते हैं

ब्लॉग पोस्ट में FAQs लगाने से Seo में भी Improve हो सकता है। FAQs लिखवाने के लिए आप ChatGpt से इस तरह से पूछ सकते हैं – 

For Example – Please Generating FAQs For ” Your Blog Title”

Chat Gpt से Seo करना कैसे होता है - Use Chat Gpt 2023

#9. Schema को Generate कर सकते हैं 

अपने ब्लॉग पोस्ट के लिए Seo Friendly, Schema बना सकते हैं। Schema को लिखवाने के लिए आप ChatGpt से इस तरह से पूछ सकते हैं – 

For Example – Please Generating Schema For “Your Website/Blog”

Chat Gpt से Seo करना कैसे होता है - Use Chat Gpt 2023

#10. Seo Friendly Article को Generate कर सकते हैं

Title से Idea लेकर ChatGpt कुछ ही सेकंड्स में आपके लिए Seo Friendly Article लिख सकते हैं। Seo Friendly Article लिखवाने के लिए आप ChatGpt से इस तरह से पूछ सकते हैं – 

For Example – Please Write Seo Friendly Article With Faqs For Use This “Your Title/Topic”

Chat Gpt से Seo करना कैसे होता है - Use Chat Gpt 2023

निष्कर्ष – ChatGpt से Seo करना कैसे होता है – 2023 में

आज के आर्टिकल में हमने आपको बताया है, कि ChatGpt क्या है, इससे Seo करने के क्या फायदे और नुकसान हो सकते हैं, ChatGpt से Seo कैसे कर सकते हैं। जिसमें हमने आपको ChatGpt से Seo करने के 10 तरीकों के बारे में बताया है।  Keywords Research कैसे कर सकते हैं, Catchy Outlines कैसे लिखवा सकते हैं। Schema कैसे Generate कर सकते हैं जैसे सभी पॉइंट्स को कवर किया है। जिसको फॉलो करके आप भी ChatGpt से अपने ब्लॉग के लिए Seo कर सकते हैं। 

हमें आशा है कि आपको यह आर्टिकल “ChatGpt से Seo करना कैसे होता है – 2023 में” पसन्द आया होगा। आपके मन में इस आर्टिकल से जुड़ा कोई भी प्रश्न है तो आप कॉमेंट करके पूछ सकते हैं। Telegram पर हमसे संपर्क कर सकते हैं, अंत तक पढ़ने के लिए आपको धन्यवाद राधे राधे।

FAQs

ChatGpt की फुल फॉर्म Chat Generative Pretrained Transformer है। 

चैट जीपीटी ने हाल ही में अपना एक असिस्टेंट की एक ऐप भी है, जिसको आप प्ले स्टोर से इंस्टॉल कर सकते हैं। 

Leave a Comment