Permalink Se #more Kaise Remove Kare Without Any Plugin 2023

जो भी WordPress Users, GeneratePress की premium theme Use कर रहे हैं उनको एक समस्या देखने को ज़रूर मिल रही होगी “Permalink में #more” की, किसी भी ब्लॉग पोस्ट को Read More बटन पर क्लिक करके Open करके देखो तो उन Permalink के आगे #more और उसके आगे कुछ numbers 🔢 show करते ही है, किसी post की permalink में show होता है और किसी में नहीं तो आपने कभी इसके बारे में सोचा होगा और search भी किया होगा कि ये क्या है और ये “#more” आता कहां से है और इसको ठीक कैसे करना है क्योंकि इस समस्या की वजह से वेबसाइट की लोडिंग स्पीड कम हो जाती है जिसकी वजह से वेबसाइट पर traffic आना धीरे – धीरे कम हो जाता है, youtube पर काफ़ी videos है #more को लेकर लेकिन सभी plugin install करने की सलाह देते हैं तो आज के इस आर्टिकल में #more की इस समस्या से आपको permanent छुटकारा मिल जाएगा वो भी बिना किसी Plugin का उपयोग किए, आप सभी का techaasvik.com में स्वागत है तो आर्टिकल को शुरु करते हैं बिना समय गंवाए।

Permalink Se more Kaise Remove Karen

Permalink से #more क्यों हटाना चाहिए

एक ब्लॉगर के लिए ये जानना बेहद जरूरी है की Permalink Seo का एक सबसे important part होता है अगर इसमें कुछ भी गड़बड़ होती है तो इसका सीधा असर वेबसाइट की रैंकिंग पर पड़ता है, जिससे वेबसाइट पर की गई मेहनत चुटकियों में बर्बाद हो जाती है। इसलिए Permalink में कुछ भी extra add नहीं होना चाहिए, अगर ऐसा कुछ होता भी है तो उसको तुरंत solve करना जरुरी होता है।

Permalink से #more कहां से आता है

जब भी आप अपनी कोई भी post को “read more” के option पर क्लिक करके ओपन करते हैं तब post की permalink में #more लिखा दिखाईं देता है पर ये कुछ ही post में दिखाईं देता है हर किसी में नहीं, इसका ये मतलब बिल्कुल नहीं है कि इसको ठीक नहीं करना है बल्कि इस प्रॉब्लम को जल्द से जल्द solve करना है।

Read More

Top 10 Tips for Blogging Success In Hindi 2023

Permalink से #more कैसे Remove करें

blogging kya hai

  • इसके लिए आपको अपनी वेबसाइट के एडमिन पैनल में Login करना होगा , जिसमे आप GeneratePress की premium theme Use कर रहे हैं।
  • अब आपको appearances के option पर क्लिक करके theme editor को सिलेक्ट करना है।
  • Right Side ▶️ में function.php दिखाईं देगा उसके उपर क्लिक करना है।
  • आपको थोड़ा नीचे की तरफ़ scroll करना है और इस sentence को find करना है
 load_theme_textdomain( ‘generatepress’ ); 
  • ये sentence code आपको नीचे 26 या 27 वी लाइन में लिखा मिलेगा।
  • इस लाइन के नीचे आपको एक code paste करना है, जो नीचे दिया गया है उसको copy कर लिजिए।
add_filter( 'generate_more_jump', '__return_false' );

अगर ये code copy होने में कोई समस्या आती है तो यहां पर क्लिक करें। 

  • अब आपको update file पर क्लिक करना है।

अब आप किसी भी post को ओपन करके देख सकते हैं, आपको अब किसी भी Permalink में #more लिखा हुआ दिखाई नहीं देगा और आपकी पुरानी publish की गई पोस्ट की Permalink से भी #more खुद remove हो जायेगा क्योंकि इसका permanent इलाज हो गया है।

अगर आपको ये process समझ नहीं आ रहा है तो इसको एक बार और पढ़ें, अगर तब भी आपको कोई परेशानी आती है तो आप Telegram पर हमसे संपर्क कर सकते हैं 24/7 सेवा उपलब्ध है। धन्यवाद राधे राधे।

FAQs

Permalink एक URL address होता है जो Post और Pages के लिए एक permanent address होता जिसके ज़रिए Post का पता लगाया जा सकता है।

Permalink Seo का एक important part होता है, permalink एक ऐसा माध्यम होता है जिसे लोग search engine में search करते हैं, जिससे लोगों को आपकी साइट पर पहुंचने में मदद मिलती है एसईओ की दृष्टि से, समझते हुए कि परमालिंक उन लोगों तक पहुंच पाने में मदद करता है जो कि आपके साइट के आंकड़ों को सर्च इंजन में खोजते हैं।

हां, अगर आप Permalink बदलना चाहते हैं, तो परमालिंक को बदला जा सकता है।

WordPress में Permalink के Formate %postname% होता है, जिससे आपको post का नाम या फिर slug याद करने में आसानी होती है।

Permalink को 50 Words से कम रखना चाहिए।

जी हां, परमालिंक में नंबर का उपयोग कर सकते हैं 

Leave a Comment