Search
Close this search box.

Google Search Console में Errors क्यों आते हैं : Solution Guidance 2023

अगर आपका भी अपना एक ब्लॉग है तो आप भी Google Search Console का इस्तेमाल करते होंगे और उसके सभी errors के बारे में भी जानते होंगे लेकिन इन Errors को कैसे ठीक करना है और कौन सा Error किस वजह से आता है ये पता लगाना मुश्किल हो जाता है और इन्हें ठीक करना तो Math के questions solve करने से भी ज्यादा मुश्किल लगने लगता है |

Table of Contents

Google Search Console

आज इस आर्टिकल में आपको मैं Google Search Console ओर Blog Website में आने वाले सभी errors के Solutions के बारे में  तो बताऊंगा ही साथ में यह भी बताऊंगा कि Errors आते क्यों है  ओर अगर आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ लेंगे तो आपको कोई दूसरा आर्टिकल भी नहीं पढना पड़ेगा और ना ही कोई विडियो देखनी पड़ेगी क्योंकि मैं आपके सारे सवालों के जवाब इस आर्टिकल में देने वाला हूँ बस आप अंत तक आर्टिकल को पढ़ते रहिये |

Page indexing issue : Why Pages Are not Indexed –  Google search console

कुछ इस तरह के Errors हमें Google Search Console में देखने को मिलते हैं और इन Errors कि वजह से कुछ Pages को Google – Index ही नहीं करता है और इंडेक्स न होने कि वजह से पेज Google सर्च Result में Show ही नहीं हो पाते | और अगर Google Search में Pages Show ही नहीं होंगे तो Blog पर Traffic कहाँ से आएगी | तो चलो मुझे अपनी कीमती 10 मिनट देकर ये आर्टिकल पूरा पढो ताकि इन Errors को आप Detail में अच्छे से समझ पाओ और बार बार किसी की मदद ना लेनी पड़े और आप खुद से इन Errors को ठीक कर पाओ – तो चलिए शुरू करते हैं –

Example of – Some Errors : Why pages aren’t indexed

ReasonSourceValidationTrendPages
Not found (404)WebsiteFailed5
Excluded by ‘noindex’ tagWebsiteNot Started5
Page with redirectWebsiteNot Started1
Crawled – currently not indexedGoogle systemsNot Started6
Discovered – currently not indexedGoogle systemsStarted2

Why Errors Comes & What are the solutions : One by One –

Google Search Console में जितने भी Errors show होते हैं वो सभी Non-Indexing के कारण Show होते हैं और पेज का इंडेक्स नहीं होना जरूरी नहीं कि किसी Error की वजह से ही आता है | हमें Specific लिंक यानी जिस पेज के लिंक में Error आया है उसके नीचे दी गयी Details को ध्यान से पढ़कर या URL का Live Test करके समझना चाहिए कि Actual में Error आया क्यूँ है और इसके बाद इसे आसानी से ठीक किया जा सकता है –

आइए समझ लेते हैं कौन सा Error किस वजह से आता है और इन्हें ठीक कैसे करना है –

Not found (404) error क्यों आता है – Fix कैसे होगा 

ये Error बहुत ज्यादा देखने को मिलता है लगभग सभी के ब्लॉग में ये Error एकबार जरुर आता है क्यूंकि शुरुआत में जानकारी की कमी कि वजह से हम कुछ गलतियाँ करते है जिनकी वजह से ये Error देखने को मिलता है आइए देखेते हैं ये Error आता क्यों है –

  • Not found (404) error तब आता है जब Google Algorithm कि वजह से या आपकी Website कि Settings कि वजह से कुछ Pages अपने आप बन जाते हैं जो Pages Website पर Exist ही नहीं करते मतलब होते ही नहीं है | इसीलिए 404 का Error आता है|
  • या फिर जब आप किसी पोस्ट को Delete कर देते हैं और इसे Sitemap से Delete करना भूल जाते हैं तो इस पेज के कारण भी 404 Error आता है | इसलिए अपने Sitemap को भी समय समय पर Update करें या किसी पोस्ट को Delete करने कि नौबत आने ही न दें |
नोट : अगर फिर भी कोई Solution नहीं निकलता है तो आप उस Page को Home page पर redirect कर सकते हैं |

Solution / कैसे ठीक करें- 

  1. सबसे पहले आप अपने अगर Word-press पर Blogging करते हैं तो आप Rank Math या Yoast Plugin में जाकर XML Sitemap को ऑफ कर दें और अपने sitemap को google Search Console में जाकर अपडेट करें |
  2. यदि आप blogger पर blogging करते हैं तो या तो आप rank Math को इनस्टॉल करें नहीं तो sitemap को हर पोस्ट के बाद अपडेट जरुर करें |
  3. जिस पेज के लिंक में 404 error है use किसी और पेज पर redirect कर दें ताकि google bot  अगर उस पेज को दोबारा crawl करने आये तो वह पेज index हो जाये | इस Redirection को 301 Permanent Redirect भी बोलते हैं |
  4. लेकिन अगर आपने इस पेज को delete इसलिए किया था क्यूंकि आप इस पेज को website में नहीं रखना चाहते तो आपको इसे delete करने के साथ अपनी website के sitemap से भी delete करना होगा क्यूंकि कई बार 404 error वाले पेज sitemap में रह जाते है और Automatic delete नहीं होते है इसलिए इसे एक बार manually check करके sitemap से हटा दें |
  5. Sitemap को Manual अपडेट करने के लिए आप अपने सर्वर को FTP Method से भी access कर सकते हैं और adobe Dreamweaver का उपयोग कर सकते हैं | 

Redirect error क्यों आता है –  कैसे Fix करूँ 

Redirect Error आपके ब्लॉग Website में तब देखने को मिलता है जब किसी ब्लॉग पोस्ट के लिंक में एक Redirect Chain बन जाती है मतलब कि एक ही लिंक को 2 से ज्यादा बार Redirect किया गया हो या फिर Redirect का Loop बना हो सकता है  मतलब सबसे पहले आपने जिस URL को Redirect किया था उसे फिर से किसी और URL पर Redirect कर दिया और ऐसा करते करते लास्ट URL फिर से Original URL पर Redirect हो जाए तो इसे loop बोलते हैं |

Solution / कैसे ठीक करें- 

In the End कह सकते हैं कि आपने जो भी Redirect लगाये हुए है हो सकता है कि वो अच्छे से काम नहीं कर रहे है और इसका कारण होता है Redirect Loop कि वजह से redirect काफी ज्यादा लम्बा हो जाता है या Redirect काम ही नहीं करता इसीलिए आपको Redirected URL को चेक कर लेना चाहिए | या आप अपने उस Redirect को जिसमे Error है उसे हटाकर दोबारा से भी लगा से लगा सकते है | 

Soft 404 error क्यों आता है –  कैसे ठीक करें 

इस तरह का Soft 404 error तब देखने को मिलता है जब कोई लिंक या URL Open करने पर एक message दिखता है – “Page Does not Exist” और कई बार तो ये पेज 200 Success कोड भी show करता है | कुल मिलाकर आपको ध्यान रखना है कि जब भी Google के Algorithm को लगता है कि Blog Content कि वजह से कोई Error है तो हमेशा Soft 404 error ही आता है |

Read More

Blog Ke Liye Content Research Kaise Kare 2023

यह Error जिस भी पेज पर देखने को मिलता है उसका कारण होता है कि पेज पर कोई Content ही नहीं है या Content को किसी दूसरी URL पर भेजने कि वजह से पेज खाली हो गया है |

Solution / कैसे ठीक करें- 

इस Error को ठीक करने का एक ही तरीका है या तो आप उस पेज को किसी दुसरे पेज पर Redirect कर दो या आप उस पेज को Permanent Delete कर दो | आप इसे Removals में भी डाल सकते हैं |

नोट: 
जब भी आप Google सर्च कंसोल में Error देखते हैं तो उन्हें ठीक करने कि कोशिश करते हैं लेकिन सिर्फ उन्ही Errors को ठीक करने कि कोशिश करें जिन्हें ठीक करने कि जरूरत हो क्यूंकि कुछ Links खुद से बन जाते है और उनका कोई इस्तेमाल भी नहीं होता इसीलिए हमे उन्हें Index करने की जरूरत भी नहीं होती है |

Server Error 5xx क्यों आता है –  कैसे ठीक करें 

अगर आपके Blog website में 500 Error आ रहा है तो इसका मतलब है कि आपकी Website के सर्वर में कुछ खराबी है और इसकी वजह से Google आपके उस पेज को Access नहीं कर पा रहा है – या ये भी कह सकते है कि जब Google के Bot आपकी Website को Crawl करने के लिए आते है तो वे सर्वर में खराबी कि वजह से Website के कुछ Pages को Access नहीं करपाते है इसलिए 5xx Error कोड देखने को मिलता है | 

Solution / कैसे ठीक करें-  

5xx कोड Error आने के बाद पहले आप एक बार खुद अपने Web-browser में पेज को Open करके चेक कर ले और Confirm करें कि पेज लोड हो रहा है या नहीं | अगर पेज कुछ टाइम Wait करने के बाद अपने आप लोड हो जाता है तो आपको कुछ करने की जरूरत नहीं है, लेकिन अब भी Load नहीं होता है तो आपको अपने Hosting Provider से Contact करना होगा |

Discovered – currently not indexed क्या होता है – Fix कैसे होगा 

“Discovered – currently not indexed” ये एक संदेश होता है जो Google Search Console में show होता है। इस message से आपको पता चलता है कि आपके blog, website के pages Googlebot ने ढूंड तो लिए हैं लेकिन crawl नहीं किया है और index भी नहीं किया है। 

इसीलिए वह उस कॉन्टेंट की परख करता है और उसको अपने index में store करता है। लेकिन कभी कभी Googlebot किसी page को crawl करने के बाद भी index नहीं करता है तभी Google Search Console में “discovered – currently not indexed” का message show होता है।

Read More

Complete Free Blogging Course in hindi 2023

इसका कारण होता है कि google बोट्स को लगता है कि website पर Overload हो सकता है इसीलिए वह Crawling को Reschedule कर देता है इसीलिए पेज इंडेक्स नहीं हो पाता है इसके अलावा Low Value Content, Content Quality या फिर Duplicate Content भी इसकी वजह हो सकता है इसीलिए हमेशा Quality कंटेंट डालें और उसमे पुरानी Posts को internal Link भी जरुर करें |

Solution / कैसे ठीक करें- 

यह सुनिश्चित करें कि आपके pages पर Unique और Valuable content हो – अगर आप अपने ब्लॉग में Unique, Valuable और Informative Content लिखकर पोस्ट करते हैं तो google उन्हें index करने में भी ज्यादा रूचि दिखाता है। google कभी भी Duplicate और low value content को index नहीं करता है।

Use internal linking: अपनी ब्लॉग पोस्ट में Internal linking का इस्तेमाल करें। अगर अपनी वेबसाइट के pages को दूसरे pages से लिंक करते हैं तो Google bot को आपके ब्लॉग के कॉन्टेंट को crawl करने में मदद मिलती है जिससे Googlebot आपके page को index करता है।

Patience: Google Bot वेबसाइट को daily crawl नहीं करता है, थोड़ा पेशेंस के साथ wait करना चाहिए। Googlebot आपकी वेबसाइट को crawl करेगा और कुछ दिनों के बाद आपका page index हो जायेगा।

“Excluded by ‘noindex’ tag” क्यों आता है – ठीक कैसे होगा 

“Excluded by ‘noindex’ tag” 

ये error तब आता है जब आपका कॉन्टेंट google में index नहीं होता है ऐसा इसलिए क्योंकि आपने “noindex” tag का उपयोग किया है। जब Google के क्रॉलर्स ब्लॉग के pages को crawl करते है तो वहां पर “noindex” का tag देखकर उस page को index नहीं करते हैं।   

Solution / कैसे ठीक करें- 

Check for the ‘noindex’ tag: अपने blog pages में “noindex” tag को ढूंढकर उसको remove करना होगा। 

Check if ‘noindex’ tag is set by robots.txt: 

कभी कभी ये tag robot.txt file में भी set होता है, इसलिए आपको एक बार robot.txt file को भी चेक कर लेना है। अगर वहां ये tag सेट है तो वहां से इसको remove कर लिजिए।

Remove the ‘noindex’ tag: आपको अपने ब्लॉग के pages के Meta -tag code को change करना होगा और वहां से “noindex” tag को remove करना होगा। 

Force Google to crawl and index the page: ‘Noindex’ tag को remove करने के बाद आपको Googlebot को crawl करने के लिए force करना होगा। इसके लिए Google Search Console में Fetch के tool का इस्तेमाल कर सकते हैं।  

Page with redirect error क्यों आता है – कैसे ठीक करें

Canonical URL – जो LINK आपकी Website या Page की Original URL होती है Canonical URL कहते हैं |

एक ऐसी Non Canonical URL जो किसी दुसरे पेज पर Redirect हो जाती है और वो URL Index ही नहीं हो पाती है क्यूंकि Google को समझ ही नहीं आता कि Canonical URL कौन सी है – क्योंकि Google हमेशा Canonical URL को ही Index करता है इसीलिए अपने Post और Website की URL में Canonical Jarur Define करें | अगर आपको नहीं पता है कि Canonical URL कैसे Define करना है तो आप इसकी Youtube पर विडियो देख सकते हैं |

इसके अलावा Page Redirect Error तब आता है जब एक Page को Open करने पर वो Original Page कि बजाय किसी दुसरे पेज पर Redirect हो जाता है इसका कारण होता है कि URL redirection का सही ना हो पाना |

Solution / कैसे ठीक करें- 

हमारे पास दो Option होते हैं, या तो Redirection को ठीक कर दें, या पुरानी URL को Remove करके Error Pages बनाये | Redirect को ठीक करने के लिए हमें Related Page के URL को Redirect link में Add करना होता है मतलब आपको Error पेज लिंक और और वो पेज का लिंक जहाँ Redirect करना चाहते है उसका सही जगह पर डालना है | इससे Redirects अच्छे से काम करेगा |

Crawled – currently not indexed क्या होता है – कैसे होगा ठीक 

Crawled – Currently not Indexed का मतलब होता है कि Google Webmaster Indexing API ने URL को CrawL तो कर लिया है, लेकिन page को index नहीं किया है और इस Error का मतलब है कि Google ने एक Signal दे दिया है कि ये पेज Future में भी Index नहीं होगा इसीलिए इसे दोबारा सबमिट करने का भी फायदा नहीं है |

Solution / कैसे ठीक करें- 

ऐसे Cases में, हमें ये चेक करना चाहिए कि Webpage Canonical URL को Fix करता है या नहीं, हमारे पास एक और Options होता है जैसे आप अपने Pages के कंटेंट को चेक करके उसमे बदलाव करके उसे Quality Content में बदल दें और Internal Linking के साथ Social Media Promotion, XML Sitemap का भी इस्तेमाल करें और इससे आपकी URL होने के Chance बढ़ जायेंगे |

Mobile Usability Error क्यों आता है – कैसे ठीक होगा

Mobile Usability error एक ऐसा Issue है जो वेबसाइट के Mobile Version में होने वाला Usability Problem है। कभी कभी कभी बेबसाइट Owners या डिजाइनर्स वेबसाइट के Desktop Version पर ज्यादा ध्यान देते हैं की Mobile Usability के Issue पर ध्यान नहीं देते हैं जिसकी वजह से बाद में Mobile Usability के Errors बनने शुरू हो जाते हैं।

Mobile Usability Error के ये कुछ कारण हो सकते हैं। ऐसे ठीक कर सकते हैं।

  1. Small Font Size
  2. Tap Targets Size
  3. Content Overlap
  4. Unplayable Content
  5. Slow Page Speed

Solution / कैसे ठीक करें- 

इन सभी issues को solve करने के लिए कुछ tips हैं :

Use A Responsive Design:  आप अपने ब्लॉग को ऐसा डिजाइन करें जो Desktop, Mobile और Tablet किसी भी Device में परफेक्ट हो। 

Increase Tap Target Size: आप अपने ब्लॉग पोस्ट में कोई भी Link लगाते हैं तो उनको पास पास ना लगाएं, उसमें थोड़ा Space रखें जिससे users easily link को access कर सकें। अपनी वेबसाइट में Easy to Read Fonts का ही उपयोग करें जैसे – Sans Serif या Arial. कम से कम 16pt का Font Size Choose करें।

Optimize Content: कोशिश करें की अपने कॉन्टेंट को Mobile Friendly बनाएं, इसके लिए आप Short Paragraph, Subheadings, Bullet Points और Images का उपयोग करें। इसी के साथ अपनी वेबसाइट के डिजाइन और कॉन्टेंट को देखें कोई Issue दिखे तो उसको Remove करें।

Optimize Media Content: अपने ब्लॉग में वीडियो, एनीमेशन, इमेजिस का साइज कंप्रेस करें। इससे page लोड टाइम कम हो जायेगा।

इन सभी तरीकों को फ़ॉलो करके आप अपनी वेबसाइट के Mobile Usability Error को ठीक कर सकते हैं और अपने ब्लॉग वेबसाइट के मोबाइल यूजर को एक बेहतर Experience दे सकते हैं।

Alternate page with proper canonical tag

Alternate Page with Proper Canonical Tag का मतलब होता है आपके किसी पोस्ट के लिंक का एक और दूसरा लिंक बन गया है जैसे कि किसी पोस्ट का लिंक जो Canonical है वो Desktop Version का लिंक है लेकिन एक और alternate लिंक बनगया है जो Mobile version का है और दोनों लिंक से एक ही पेज Open होता है | Blogger में ये Mobile Version लिंक के पीछे m=1? लग जाता है |

Solution / कैसे ठीक करें- 

इस error को blogger में ठीक करने के लिए आप हमारे Telegram चैनल से जुड़ सकते हैं वह आपको एक कोड Script दी जाएगी जिससे आप इस error को ठीक कर पाएंगे |

इसको ठीक करने के लिए, हम Optimum URLs को इस्तेमाल करेंगे | HTML meta tag को add करें, जो search engine crawlers को page content की Information provide karega. 

इसके अलावा आप जो extra लिंक बनगया है use removal में डाल सकते हैं इससे आपके पास बस एक ही URL रह जायेगा |

Duplicate without user-selected canonical

ये Issue तब होता है जब Content Multiple URL पर मौजूद हो, लेकिन उनमे से Canonical URL कोई भी set नहीं किया गया है | Duplicate Content Search Engine Optimization के लिए बहुत ही Serious Issue है | 

Solution / कैसे ठीक करें- 

इसको ठीक करने के लिए, हमें एक Preferred URL Choose करना होता है aur फिर उस URL को Google Search Console के Crawls URL Report Mein Check करना होता है | Mainly इस Situation में हमें User-Friendly URLs Create करने चाहिए |

इसे ठीक करने के लिए आप अगर blogger इस्तेमाल करते हैं तो आप एक URL को रख कर बाकि सभी को removal में डाल दें और अपनी कोई पुरानी पोस्ट जो Indexed है उसकी internal लिंकिंग करदें या फिर अपनी किसी Indexed पोस्ट में ही इस पोस्ट को लिंक कर लें | 

Duplicate, Google chose different canonical than user

Duplicate content aur canonical conflict का मतलब होता है कि एक same content 2 अलग URL पर available है और google ने किसी अलग URL को Canonical URL मान लिया है उसे नहीं जिसे हमने Canonical Declare किया था और अगर इस  content की URL को Google index कर देती है, तो ये Duplicate Content Issue Create कर सकता है |

Solution / कैसे ठीक करें- 

इसे ठीक करने के लिए URL Inspection tool से हमें ये Check करना चाहिए कि सभी URLs के साथ Canonical tag set है या नहीं |  फिर हम Duplicate Content को Identify करें और उसको Remove करें |  सही user-friendly URLs का इस्तेमाल करें |

URL Inspection tool की मदद से canonical URL चेक करलें कौन सी बन गयी है फिर use Removals में डाल दें और जिस URL को आप Index रखना चाहते हैं उसमे internal लिंक करके indexing Request दाल दें |

अगर आप इस झंझट से बचना चाहते हैं तो अपनी website में Canonical URL का कोड paste करें इसकी विडियो youtube पर मिल जाएगी | 

FAQs

How To Fix Google Search Console Errors

Mobile Usability error एक ऐसा Issue है जो वेबसाइट के Mobile Version में होने वाला Usability Problem है। कभी कभी कभी बेबसाइट Owners या डिजाइनर्स वेबसाइट के Desktop Version पर ज्यादा ध्यान देते हैं की Mobile Usability के Issue पर ध्यान नहीं देते हैं जिसकी वजह से बाद में Mobile Usability के Errors बनने शुरू हो जाते हैं।

Mobile Usability Error के ये कुछ कारण हो सकते हैं। ऐसे ठीक कर सकते हैं।

Small Font Size
Tap Targets Size
Content Overlap
Unplayable Content
Slow Page Speed

Leave a Comment