Welcome है आप सभी का हमारे Techaasvik.com ब्लॉग पर, आज के इस आर्टिकल में हम यहां आपको Instagram पर Followers Increase करने के 10 Genuine तरीके बताए हैं, अगर आप इन तरीकों को फ़ॉलो करते हैं तो डेफिनेटली आपके Instagram Accounts पर Followers Increase होने लगेंगे। वो भी Permanent और Active Followers, इसके लिए आपको किसी Account को Follow, Unfollow करने की जरूरत नहीं पड़ेगी और ना ही Paid Followers लेने की, उसके लिए आर्टिकल को पूरा पढ़िए।
How To Get 1k Followers On Instagram In 5 Minutes
Instagram पर 1k Followers Complete करना आसान काम नहीं है। अब आपने Google में How to get 1K followers on Instagram quickly, how to get 1k followers on instagram in 5 minutes लिखकर Search किया। उसमें आपको दुनिया भर की ऐसी Sites मिलेंगी जहां आपको Paid Service दी जाएंगी 1k Instagram Followers Buy करने के लिए। या Play Store पर Boost Instagram Followers लिखकर Type करने पर लगभग काफी ऐप आ जायेंगे, जिनमे आपको Coins या Follow 4 Follow पर अपने इंस्टाग्राम के लिए 1k Followers मिल जायेंगे। लेकिन क्या आपको पता है ऐसा करने से आपके Instagram Account को Block या Freez किया जा सकता है। क्योंकि ये सब तरीके कुछ समय तक ही रहते हैं, ज्यादा समय तक ये काम नहीं करते हैं, इसलिए आपको इन सभी Froud तरीकों से बचना चाहिए।Welcome है आप सभी का Techaasvi.com ब्लॉग में, आज हम आपको कुछ सही तरीके बताएंगे जिनको Follow करने से आपके Instagram पर 1K Followers Complete हो जायेंगे। चलिए आर्टिकल शुरू करते हैं बिना किसी देरी किए।
- Instagram Studio
- Facebook Connect
- Trending Topics
- Favorite Topics
- YouTube
#10. Instagram को Facebook से Connect करें
ये तरीका भी काफ़ी अच्छा है अपने Instagram Account पर Followers Increase करने का, Facebook पर हर Categories से संबंधित Reels Viral होती रहती हैं, आप अपनें इंस्टाग्राम को फेसबुक को Connect करके Facebook से Instagram पर Traffic ला सकते हैं, Traffic आयेगा तो ज्यादा Chance बढ़ जाते हैं की आपके Followers Increase हों।
- इसके लिए आपको अपनें Instagram Dashboard में आना है।
- “Edit Profile” पर क्लिक करना है।
- नीचे “Page” के Option पर क्लिक करना है।
- अब अपने Facebook Page से Connect कर सकते हैं या एक नया Page Create कर सकते हैं।
- अब आप जो भी Post Instagram पर करेगें वही Post उसी समय आपके Facebook Page पर ख़ुद से Upload हो जायेगी।
#9. Popular Hashtags और Caption का इस्तेमाल करें
Instagram Reels या Post करने के लिए Popular Hashtags का इस्तेमाल करें। अपने Niche के According ही Hashtags का उपयोग करना चाहिए। Hashtags शुरुआत में 1k से 10k Volume तक के Hashtags इस्तेमाल करें इससे ज्यादा Volume के Hashtags इस्तेमाल करने से ना ही Reel Viral होगी और ना ही Followers Increase होंगे। एक Post में 30 Hashtags का इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन 15 Hashtags इस्तेमाल करने से भी काम बन जायेगा।
Caption – अपनी Post के लिए एक अच्छा सा Caption लिखें, वैसे तो Google में Caption Generator Tool मिल जायेंगे उनका उपयोग करके भी Unique Caption Generat कर सकते हैं।
#8. एक Niche पर काम करें
आप कुछ Niches पर Account बना सकते हैं, जैसे Science and Technology, Education, Digital Marketing, Affiliate Marketing, How To इन Niches पर काम कर सकते हैं या आप अपनें Intrest के according Niche Select कर सकते हैं। जिससे Followes तो Increase होंगे ही साथ में Views का आपके प्रति विश्वास बड़ेगा।
#7. Collebration और Ads Promotion करें
Instagram पर अपने Niches के Other Accounts के साथ Collebration करें, इसके लिए आप उनके साथ Connect होने की कोशिश करें जिससे वो आपके साथ Collebration करेगें। ये भी एक अच्छा माध्यम है अपने Instagram पर Followers Increase करने का।
इसके अलावा आप Ads Promotion का भी उपयोग कर सकते हैं जिससे काफ़ी लोग आपके account और आपके content के बारे में जानेंगे और अगर आपका Content Informative होता है तो ज्यादा chance होंगे की आपके अकाउंट पर Visit आए और आपके Followers Increase होने लगें।
Ads Promotion के लिए आप Other Instagram Account की मदद ले सकते हैं। इसके आपको अपनें Account के Niche के According ही Other Instagram Accounts ढूंढने हैं जो आपके Content से रिलेटिड हों, किसी दूसरी Category वाले Account से अपना Ads Promotion नहीं करवाना है वरना ऐसे कोई Followers नहीं आयेगा और ना ही कोई आपकी Profile Visit करेगा। इसलिए अपने Content के according ही दूसरे अकाउंट को ढूंढे जो आपके लिए Ads Promotion करें।
#6. Advance Settings पर ध्यान दें
आपकों अपना Account Professional बनाना होगा उसके लिए आपको कुछ Advance Settings करनी होगी।
- इसके लिए आपको अपनें Profile Dashboard में आना है।
- Edit Profile पर क्लिक करना है।
- Bio में अपने Content के बारे में लिखना है।
- अपनी वेबसाइट या Other Social Accounts का Link add करना है।
- “Swith to Professional Account” पर क्लिक करके “Continue” पर क्लिक करना है।
- अपनी कोई एक Category को Select करना है।
- “Display on Profile” पर क्लिक करके Done पर क्लिक करना है।
- “Creator” Select करके Next पर क्लिक करना है।
- Email Share करनी है तो Enable रहने दें नहीं तो Option को Disable करना है।
- “Not Now” पर क्लिक करके 4 Steps को Complete करना है।
अब आपके सामने Professional Dashboard Show करेगा उसमें आपकी Post की सारी Activity दिखाई देगी, अपने Like, Dislike, Comments, Share, Save, Ads Promotion को भी यहां से Control कर सकते हैं।
#5. Templates का इस्तेमाल करें
Instagram ने एक New Update किया है Reels Template का, इस Update की मदद से आको अपनी Reel को Edit करने के लिए ज्यादा कड़ी मेहनत नहीं करनी पड़ेगी सिर्फ 5 से 6 Pictures का इस्तेमाल करके आप बढ़िया Reel बना सकते हैं।
- इसके लिए आपको अपनें Profile Dashboard में आना है।
- उपर प्लस (+) के Icon पर क्लिक करके Reel के Option को Select करना है।
- Reels के Right Side में Templates का Option दिखाई देगा उसपर क्लिक करना है।
- यहां बोहोत सारे Trending Templates Suggest होंगे किसी को भी Select करके Reels बना सकते हैं।
नोट – अभी तक जिनके Instagram Account में Templates का Option दिखाई नहीं दे रहा है तो अपने Instagram को Update जरूर से कर लिजिए।
#4.Third Party Apps का इस्तेमाल ना करें
जल्दी से Followers Increase करने के लिए किसी भी Third Party Apps, Third Party Websites का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए और ना ही किसी से पैसे देकर Followers खरीदने चाहिए। क्योंकि वो Fake होते हैं इससे आपका इंस्टाग्राम अकाउंट Disable हो सकता है। हमनें ये कुछ तरीके आपको बताए हैं जिनको आप Follow करके अपने Instagram Followers Increase कर सकते हैं।
#3. Continuity रखें
Daily Post करें और एक समय निर्धारित कर लें की किस समय आपको अपनें Account पर Post करनी है। आपकी Post पर आने वाले सभी Comments का Reply जरूर दिजिए। अगर आप Daily Active रहेंगे और Post भी करते रहेंगे तो जल्दी ही आपके Account पर Followers आने शुरु हो जायेंगे। धैर्य बनाएं रखें। Competition का दौर है थोड़ा समय लगेगा पर आपके account पर Followers आने लगेंगे लेकिन उसके लिए आप ShortCut कभी ना अपनाएं।
#2. Follow करें और Group बनाएं
Instagram पर काफ़ी Groups होते हैं उसमें Add होने के लिए आपको अपने Niches, Category से संबंधित दूसरे Instagram Accounts को Follow करना हैं। उनके साथ Connect होने की कोशिश करनी हैं, जिससे वो आपको अपनें Groups में Add कर लें, और उन सभी Groups में आप अपनी Post Share कर सकते हैं और Likes, Views, Comments, Followers Increase कर सकते हैं।
#1. Trending Music का इस्तेमाल करें
Reels में Trending Music का इस्तेमाल करना है , इसके लिए आपको अपनें Reels के Option में आना है और Music के Option पर क्लिक करना है वहां आपको Trending Music दिखाई देंगे उन Music पर अपनी Reel या Post शेयर करें ऐसा करने से आपकी Reels Trend में जायेंगी और वहां से Followers Increase होने की संभावना बढ़ जाती है।
दूसरा तरीका Instagram आपको खुद Trending Music Suggest करता है, अगर आप सिर्फ़ Reels देखते है तो आप उस Reel के Music पर क्लिक करके देखिए वहां आपको Music के उपर Trending Music लिखा दिखाईं देगा तो बस उस Music पर अपना Reels Share कर सकते हैं।
आज के आर्टिकल में हमने आपको बताने की कोशिश की है, की Instagram Par Fast Follower बढ़ायें वो भी Genuine तरीके से, बिना किसी Third Party Apps का इस्तेमाल किए। अगर आपको आज का आर्टिकल पसंद आया हो तो आप हमारे ब्लॉग को Email द्वारा Subscribe कर लें और अगर आपका कोई प्रश्न हैं इस आर्टिकल से संबंधित या Blogging से संबंधित तो आप Comment कर सकते हैं और Telegram पर हमसे संपर्क करें, 24/7 सेवा उपलब्ध है। मिलते हैं अपने नए आर्टिकल के साथ , धन्यवाद राधे राधे।
FAQs
कोई भी Third Party Apps का इस्तेमाल Followers Increase करने के लिए ना करें, ऐसा करने से आपका Instgram Account Ban भी किया जा सकता है और कोई Third Person भी आपका Account चला सकता है।