2023 में Free Antivirus Vs Paid Antivirus Kaun Behtar Hai

Antivirus Software आपके Computer, Laptop को Virus और दूसरे कई खतरनाक सॉफ्टवेयर से सुरक्षित रखने के लिए जरूरी होता है। एक अच्छा Antivirus Software आपके Computer को सुरक्षित रखता है और आपकी Personal Information को भी Safe रखता है। Antivirus दो Type के होते हैं। Free Antivirus और Paid Antivirus Software. दोनो के बीच कुछ महत्वपूर्ण Difference होते हैं, आज इस लेख में हम आपको बतायेंगे कि Free Antivirus और Paid Antivirus में क्या differences होता है और आपके लिए इनमे से कौन सा बेहतर होता है, इसके अलावा जानेगे – कहीं Paid Virus फिजूल खर्ची तो नहीं करवाता | यह सभी बातें इस लेख में बताई गयी हैं।

quick heal antivirus pro

Antivirus क्या है और इसका इस्तेमाल क्यों करना चाहिए 

Antivirus लैपटॉप और कंप्यूटर के हार्मफुल वायरस, सॉफ्टवेयर और फाइल्स को डिलीट करने का काम करता है। इन्टरनेट को इस्तेमाल करने के जितने फ़ायदे हैं, उतने ही नुकसान भी हैं। आज के डिजिटल समय में साइबर का खतरा काफ़ी तेज़ी से बढ़ रहा है। कभी कभी हम ऐसी कुछ फाइल्स डाउनलोड करते हैं या कहीं से भी आपके डिवाइस में अनवांटेड सॉफ्टवेयर इंस्टॉल हो जाते हैं। जिनके बारे में उस समय पता नहीं चलता है और बाद में इस वजह से Device प्रॉपर तरीके से काम करना बंद कर देता है। इसके लिए एक Antivirus Software होना बेहद जरूरी है। ये Antivirus Software वायरस, रैंसवेयर, और भी कई हार्मफुल सॉफ्टवेयर का पता लगाते है और उसको हटाने का काम करते हैं, जिससे Computer/ Laptop में Save Files, Software, Personal Data Safe रहता है। 

How To Use Google Bard In Hindi- Google Bard AI Login 2023

Free Or Paid Antivirus Software

Antivirus दो अलग प्रकार के होते हैं – Free Antivirus और Paid Antivirus जिनको प्रीमियम कह सकते हैं। कभी भी Free के चक्कर में Third Party Antivirus Software का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए क्योंकि ऐसे सॉफ्टवेयर से अनवांटेंड हार्मफुल एंटीवायरस डिवाइस में इंस्टॉल हो जाते हैं। इसलिए सही जानकारी लेकर ही Free Antivirus का ही इस्तेमाल करना चाहिए। कुछ Free Antivirus Software मार्केट/इन्टरनेट में मौजूद हैं। 

Free Antivirus Software के फ़ायदे 

  1. जिनका बजट नहीं है Paid Antivirus Software लेने का तो ये एक अच्छा विकल्प है। आप Free Antivirus का इस्तेमाल कर सकते हैं, ये Budget Friendly होते हैं।
  2. फ्री एंटीवायरस, Basic Protection Provide करता है। जिसमें आप Real Timing Scaning, Malware, Harmful Virus को डिटेक्ट करता है और उनको डिवाइस से हटाने के ऑप्शन मिल जाते हैं।
  3. बहुत सारी ऐसी बड़ी कंपनी हैं जो Free Antivirus Software Provide करती हैं। जिससे Users बिना कोई Premium लिए अपने विश्वास के साथ इन Software का इस्तेमाल आसानी से कर सकते हैं।

Free Antivirus Software के नुकसान 

  1. कुछ Free Antivirus Software का इस्तेमाल करने से Computer, Laptop को Virus से सुरक्षित नहीं रखा जा सकता है। इसकी यह वजह हो सकती है कि Free Software manufacturers को अपने Product के लिए Ads को देखने के लिए आपके Computer में Softwere Install करने की परमिशन दे देते हैं। जिससे Computer में Virus आ जाता है। 
  2. Free Software Update नहीं होता है जिससे Computer, Laptop को Daily Security Update नहीं मिलता है।

Paid Antivirus Software के फ़ायदे

  1. आपको इसके Advanced Protection Features मिल जाते हैं, जो Regular Updates, Emerging Threats और Scanning Engines Provide करते हैं।
  2. इसमें Firewall Protection, Secure Browsing, Password Managers, Technical Support और Email Filter की सुविधा मिल जाती है।

Paid Antivirus Software के नुकसान

  1. कुछ Paid Antivirus Software पुराने Computer, Laptop को धीमा कर सकते हैं।

Google के Products कितने हैं-बहुत ज्यादा काम आते है

कौन सा Antivirus इस्तेमाल करना चाहिए

मन में एक सवाल आता है की Other Free Antivirus Software के अलावा और किस Antivirus का इस्तेमाल कर सकते हैं तो आप अपने डिवाइस में मौजूद Windows Defender Free Antivirus Software का इस्तेमाल आसानी से कर सकते हैं। बिना कोई दूसरा Antivirus Install किए, इसका इस्तेमाल आप Free में कर सकते हैं ये दुनिया का सबसे पॉपुलर माइक्रोसॉफ्ट का एक प्रॉडक्ट है। अगर आप Windows 10 का इस्तेमाल करते हैं तो इसका Result आपको 100% मिलेगा।

इसका इस्तेमाल कैसे करें

Step #1. इसके लिए आपको अपने लेपटॉप में Start > Settings > Update & Security पर क्लिक करना है।

quick heal antivirus pro

Step #2. कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे, उनमें से Windows Security > Manager & Threat Protection पर क्लिक करके Manage Settings पर क्लिक करना है।

quick heal antivirus pro

Step #3. Real Time Protection Page में चारों Option को ऑन करना है। अब Windows में Antivirus Software अपना काम करना स्टार्ट कर देगा। 

quick heal antivirus pro

1.Quick Heal Antivirus Pro

2.Avira

3.Total Security

Free Antivirus Software वायरस, स्पाइवेयर, और एडवेयर सहित कई अलग प्रकार के Malwares का पता लगा सकता है और उनको Remove भी कर सकता है।

कुछ Software System Performance पर अपना प्रभाव डाल सकते हैं। पुराने Computers या Powerless Computer को Slow कर सकते हैं।

Free Antivirus और Paid Antivirus में कोई एक विनर नहीं है। यह आपके Risk और Budget के उपर डिपेंड करता है। आज के आर्टिकल में हमने आपको बताया कि Antivirus क्या है और Free Antivirus Vs Paid Antivirus Kaun Behtar  Hai. अगर आपको इस आर्टिकल से कुछ Valuable Knowledge मिलती है तो आप कृपा इसको अपने दोस्तो के साथ शेयर करें। आपका कोई प्रश्न है तो आप Comments करके पूछ सकते हैं या हमसे Telegram पर संपर्क कर सकते हैं। मिलते हैं अपने नए आर्टिकल के साथ धन्यवाद, राधे राधे।

Leave a Comment