Blogging के लिए : Best Chrome Extension 2023

Welcome है आप सभी का Techaasvik.com ब्लॉग पर, आज के आर्टिकल में हम आपको Blogging Ke Liye Best Chrome Extension 2023 के बारे में बताएंगे जो आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होंगे, जिनको हम भी इस्तेमाल करते हैं। इन Chrome Extension की मदद से आपका ब्लॉगिंग करना बोहोत आसान हो जायेगा। वैसे तो बोहोत सारे Chrome Extension हैं जो ब्लॉगिंग के लिए जरूरी होते हैं पर  उनमें से कुछ Paid होते हैं पर आज हम आपको 20 ऐसे Chrome Extension के बारे में बताएंगे जो ब्लॉगिंग करने के लिए बोहोत ज्यादा ज़रूरी हैं और इनको Free में इस्तेमाल कर सकते हैं, चलिए आर्टिकल को शुरु करते हैं बिना समय गंवाए, आर्टिकल को पूरा ध्यान से पढ़िए- 

Blogging के लिए : Best Chrome Extension 2023

#20. SEO Quack Extension

ये Chrome Extension एक ब्लॉगर के लिए बोहोत जरूरी है, SEO Quack Chrome Extension का इस्तेमाल लगभग सभी बड़े ब्लॉगर्स करते हैं। इस एक्सटेंशन का इस्तेमाल करके आप अपनें ब्लॉग के SEO में Improvement कर सकते हैं। 

ये Semrush का ही प्रोडक्ट है, Semrush एक Powerful Degital Marketing Tool है। 

इसके क्या फायदे हैं –

  • वेबसाइट में कितने Pages हैं जो Bing, Google, Yahoo में इंडेक्स है उनके बारे में जान सकते हैं।
  • Chrome Browser में Search किए जानें वाले Keywords की Difficulty Check कर सकते हैं।
  • किसी अन्य वेबसाइट के Backlinks के बारे में Check ✅ सकते हैं।
  • अपने Competitor की वेबसाइट की पूरी Details देख सकते हैं, बैकलिंक कितनी है और कहां से बनाई गईं हैं,….

#19. Similar Web Extension 

इस Extension की मदद से आप किसी भी वेबसाइट पर आने वाले Traffic के बारे में जान सकते हैं की कितना Traffic आ रहा है और कहां से आ रहा है। इस Extension का इस्तेमाल लगभग सभी ब्लॉगर्स करते हैं। 

इसके क्या फायदे हैं –

  • किसी भी वेबसाइट पर आने वाले Traffic के बारे में जानकारी ले सकते हैं, किस Country से Traffic आ रहा है, उस वेबसाइट का Monthly Traffic कितना है, Traffic आने Sources क्या हैं।
  • किसी दूसरी वेबसाइट की रैंकिंग देख सकते हैं, जैसे – Alexa Rank, Country Rank और साथ ही वेबसाइट का Bounce Rate भी पता कर सकते हैं।

Note – अगर आपकी वेबसाइट नई है तो Similer Web Extension आपके Data को Show नही करता है। वेबसाइट पर कम Traffic आना एक ये वजह भी हो सकती है।

#18. Block Yourself From Analytic Extension

इस एक्सटेंशन की मदद से हमारी वेबसाइट पर ख़ुद के आ रहें Views को रोक सकतें हैं उनको Block कर सकते हैं। जब भी हम बार बार अपनी वेबसाइट को ओपन करते हैं तब Google किसी के IP address के जरिए पता कर लेता है की Viwes कहां से आ रहे हैं और वो उन Views को भी Count कर लेता है, Google इन बातों को गलत मानता है। इसके लिए आप इस Extension का उपयोग ज़रूर से करें।

  • इसके लिए आपको Block Yourself From Analytic Extension को Install करना है।
  • अब उस वेबसाइट को add करना है जिसको आपने कॉस्टोमाइज किया है या आप किसी अन्य कारण से अपनी वेबसाइट को बार बार ओपन करते हैं।
  • ये Extension Google Analytics से आपके खुद के Views को Count होने से रोक देगा मतलब आपके द्वारा आ रहे Views को ब्लॉक कर देगा।

#17. Moz Baar Extension

हम किसी वेबसाइट पर अपने Backlinks बनाते हैं तो हमें कुछ चीजों को ज़रूर ध्यान रखना चाहिए की उस वेबसाइट का Domain Authority (DA), Page Authority (PA), Domain Age, Spam Score कितना है। तभी हमें वहां से अपने लिए बैकलिंक बनाने चाहिएं। Moz Baar Extension की मदद से ये काम चुटकियों में हो जायेगा, ये Extension किसी भी वेबसाइट का DA, PA, Spam Score और बोहोत सी अन्य जानकारी भी उपलब्ध कराता है। 

इसके लिए आपको इस Extension को Install करना है और अपनी Gmail ID से Login करना है।

#16. Buffer Extension

इस एक्सटेंशन की मदद से आप अपने अन्य Social Accounts (Facebook, Instagram, Twitter, अन्य..)  पर एक साथ अपने Content को Post कर सकते हैं। ये Tool, Paid और Free दोनो में Available है। Paid में आपको ज्यादा Social Accounts पर Share करने की परमिशन मिल जाती है और  Free में आपको केवल 3 अलग अलग Social Account पर Share करने की परमिशन मिलती है।

#15. Font Finder Extension

जब भी आप किसी वेबसाइट को ओपन करते हैं तो आपको उस वेबसाइट के Font पसंद आ जाते हैं, या उसका Colour पसंद आ जाता है तो आपको ये सब पता करने के लिए Font Finder Extension का इस्तेमाल करना है, इसकी मदद से आप किसी भी वेबसाइट के Font , Font Size, Font का Colour Check कर सकते हैं।

#14. Grammarly Extension 

इस एक्सटेंशन की मदद से आप अपने आर्टिकल में होने वाली Spelling Mistakes, Grammar Mistakes के बारे में पता कर सकते हैं और उनको तुरंत ठीक भी कर सकते हैं। ये Tool आपको आपकी गलती बताता है और आपको साथ ही Suggestions देता है जिससे आप सभी Mistakes को ठीक कर सकते हैं।

#13. Keyword Everywhere Extension

इस एक्सटेंशन की मदद से आप अपने Focus Keyword से संबंधित कोई भी Keyword Find कर सकते हैं। Google में Focus Keyword Search करने पर ये Extension, Search Engine Result के Side में उस एक Keyword से संबंधित बोहोत सारे Keyword दिखाता है।

इसके अलावा इसकी मदद से आप अपने long Tail Keyword, Focus Keyword से संबंधित सभी Quary आपके सामने दिखाता है। ये सब कुछ आप Free में इस्तेमाल कर सकते हैं और अगर आप इसका Paid Version इस्तेमाल करते हैं तो आपको इनके अलावा ओर भी कई फीचर्स मिल जायेंगे, जिसमे आप उस Keyword की Difficulty Check कर सकते हैं और भी ज्यादा Option मिल जायेंगे Paid Version में।

#12. Bitly Extension

Bitly एक URL Shortner है इसकी Website और Play Store पर एक Application, Available है। इस एक्सटेंशन की मदद से आप अपने Content के लंबे URL Address को बिल्कुल छोटा सा कर सकते हैं केवल 2 से 3 Words का और इसका इस्तेमाल Free में किया जा सकता है, इसके Paid Version भी Available है जिसमे आपको URL Tracker का भी Option मिलेगा और भी ज्यादा Option मिल जायेंगे। एक ब्लॉगर के लिए ये भी काफ़ी अच्छा Extension है जिसको आप इस्तेमाल कर सकते हैं।

#11. Google Translate Extension

ये Extension काफी ज्यादा फायदेमंद है, ये केवल ब्लॉगर के लिए ही नहीं बल्कि इसका इस्तेमाल कोई भी कर सकता है। इस एक्सटेंशन की मदद से आप किसी भी अन्य भाषा को अपनी पसंद की किसी भी भाषा में बदल सकते हैं। 

#10. Google Trends Supercharged Extension

इस एक्सटेंशन की मदद से आप अपनी वेबसाइट पर रहकर Google Trends का इस्तेमाल कर सकते हैं Real Time Show होने वाले Keyword का पता लगा सकते हैं और अपने Keyword को लिखकर Track भी कर सकते हैं की वो कहां पर Rank कर रहा है और उससे संबंधित सभी Quary भी आपके सामने दिखाईं देगी। ये भी काफ़ी अच्छा Extension है जो ब्लॉगर को इस्तेमाल करना चाहिए। इसका इस्तेमाल Youtubers भी कर सकते हैं।

#9. Nimbus Screenshot & Screen recorder Extension

ये Extension वाकई तारीफ करने के लायक है, इसके बारे में जानकर आपको खुशी तो होगी ही लेकिन उसके साथ आपको हैरानी भी ज़रूर होगी। इस Extension की खासियत ये है की आपको किसी भी वेबसाइट का Screenshot लेना हो और Edit करना हो तो इस Tool से सिम्पल आप उसको अपने हिसाब से Edit कर सकते हैं बिना किसी दूसरे Editing Apps या वेबसाइट को इस्तेमाल किए,

इस Extension में ही आपको प्रोफैशनल Editor Tool मिल जायेगा। हैरानी इसलिए होगी की ये Tool बिल्कुल Free है Screen recorder में भी आपकों Editor Tool का Option मिल जायेगा। एक बार आपको इसका इस्तेमाल करना चाहिए अगर आप Blogger हैं तो ये अच्छा Extension है।

#8. SEO Review Tools Extension

इस एक्सटेंशन से आप किसी भी वेबसाइट की रैंकिंग और सारी Details निकाल सकते हैं जैसे की उस वेबसाइट पर कितने Backlinks बने हुए हैं Full SEO Scan कर सकते हैं। इस एक्सटेंशन Tool में आपको काफ़ी सारे Options देखने को मिल जायेंगे। जिसमें SEO Authority Tools, SEO Content Tools, Technical SEO Tools के Option का इस्तेमाल कर सकते हैं।

#7. Detailed Extension

ये Tool आपको आपके Competitor की वेबसाइट के बारे में बतायेगा की उसने कौन से Keyword अपने ब्लॉग पोस्ट में इस्तेमाल किए हैं और कितनी Links लगाई हैं, कितने Words का आर्टिकल है, कौन सी Headings का इस्तेमाल किया गया है और कितनी Images लगाई गई हैं। आपको ये सारी जानकारी केवल एक ही Extension में मिल जायेंगी।

#6. AI Content Detector Extension

इस एक्सटेंशन की मदद से आप किसी भी Content के बारे में पता कर सकते हैं कि वो AI Tool के द्वारा लिखा गया है या नहीं। इसके लिए आपको अलग अलग वेबसाइट पर जानें की जरूरत नहीं है। 

इसके लिए आपको अपना Name, Email, Password डालकर “I agree” पर क्लिक करके Next पर क्लिक करना है।

#5. Ubersuggest Extension

इस Extension की मदद से आप किसी भी वेबसाइट के Traffic के बारे में जान सकते हैं साथ ही कितने Organic Keywords हैं और कितनी Domain Authority है, कौन सा Keyword किस Page, किस Country में Rank कर रहा है। इस एक्सटेंशन की मदद से आप सारी जानकारी केवल सेकंड्स में पता कर सकते हैं।

#4. Find & Replace for Text Editing Extension

आप कोई Word को ढूंढना चाहते हैं और उसको चेंज करना चाहते हैं तो इस Extension की मदद से आसानी से कर सकते हैं। 

#3. Content Outliner Extension

इसकी मदद से आप किसी भी वेबसाइट की Outlines के बारे में पता कर सकते हैं की कितनी Headings का इस्तेमाल किया गया है। उनको आप Copy भी कर सकते हैं।

#2. Awesome ChatGpt Screen recorder Extension

इसकी मदद से आप Desktop 🖥️ से किसी भी Part का Screenshot ले सकते हैं। साथ Screen Recording भी कर सकते है Music के साथ और उसको HD Quality में Download भी कर सकते हैं।

#1. SEO Crawl Extension

इसका इस्तेमाल करके आप किसी भी वेबसाइट की Health के बारे में जान सकते हैं और उस वेबसाइट की Social Post भी देख सकते हैं की उसने कहां से Social Post करके Backlink बनाई है।

अगर आपको हमारे आर्टिकल पसंद आते हैं तो हमें Email के द्वारा Subscribe कर सकते हैं, कोई भी प्रश्न आपके मन में होता है आर्टिकल को लेकर तो आप Comments करें या हमसे Telegram, Instagram पर संपर्क कर पूछ सकते हैं। 

Leave a Comment