Google Featured Snippet की शुरुआत साल 2014 में हुई थी,

इसके अलावा इसको Zero Position के नाम से भी जाना जाता है।

यह एक आर्गेनिक सर्च रिजल्ट होता है,

जिसमें यूजर्स अपने सवालों के जवाब आसानी से ढूंड पाते हैं।

हम कह सकते हैं कि यह एक प्रकार का क्वेरी बॉक्स होता है,

जिसमें लोगों के द्वारा सर्च किए गए सवालों के जवाब होते हैं।

इस क्वेरी बॉक्स में सवालों के जवाब किसी ना किसी वेबसाइट से लिए गए होते है,

जो गूगल में टॉप 10 पर रैंक कर रही होती हैं।

लेकिन क्वेरी बॉक्स के लिए गूगल केवल उन्ही वेबसाइट के कंटेंट्स से डाटा लेता है,

जो वेबसाइट गूगल के नियमों का सही से पालन करती हैं।

Seo के लिए Google Featured Snippet क्यूं जरूरी है

1.Position 0 पर आना

2.Authority का मिलना