Google के कुछ ऐसे धांसू products और apps हैं जिनके बारे में आपने सुना तो होगा लेकिन इनके काम के बारे में आपको शायद पता नहीं होगा | वैसे तो google के टोटल 113 प्रोडक्ट्स हैं, लेकिन हम आपको कुछ कमाल के Google के products के बारे में बतायेंगे जिनसे आपका काम करने का तरीका ही बदल जायेगा और आपका काम जल्दी और आसान हो जाएगा |

आपका Techaasvik.com ब्लॉग में स्वागत है, आज के आर्टिकल में हम आपको Google Products List के बारे में भी बताएंगे।

Google Products List

यह आर्टिकल सभी के काम को ध्यान में रखकर लिखा गया है, और ज्यादातर Bloggers, ऑफिस में काम करने वाले लोग और स्टूडेंट्स को ध्यान में रखकर इसे लिखा गया है, आप 5 मिनट निकलकर इसे जरुर पढ़ें क्योंकि यह काफी ज्यादा informative होने वाला है |

Google के Products कौन कौन से हैं –

Internet की दुनिया में तहलका मचाने वाली कंपनी google जिसके digital मार्किट में कुल 113 प्रोडक्ट्स हैं, कुछ important प्रोडक्ट और उनके features प्रकार हैं – 

Google One

Google का यह प्रोडक्ट extra स्टोरेज का option देता है यदि आप अपना कोई डाटा ऑनलाइन स्टोर करना चाहते हैं तो अपने google account का इस्तेमाल करके इसमें login करके 15 GB तक डाटा free में स्टोर कर सकते हैं, इसके अलावा आप backup और VPN के लिए इसे इस्तेमाल कर सकते हैं |

यदि आप 15 GB से ज्यादा डाटा स्टोर करना चाहते हैं तो आप इसका प्रीमियम प्लान भी खरीद सकते हैं जैसे – कुछ प्लान इस तरह हैं :- 

Google Shopping

Google का यह प्रोडक्ट आपको ऑनलाइन Shopping करने में मदद कर सकता है, क्योंकि यहाँ पर आप फ्लिप्कार्ट, Amazon, या अन्य ऑनलाइन स्टोर के सभी प्रोडक्ट्स की कीमत और Delivery options को compare कर सकते हैं | इसके अलावा यहाँ जितने भी प्रोडक्ट्स दिख रहे होते हैं उनपर क्लिक करके आप seller की website पर जा सकते हैं | Google shopping में दिखने वाले सारे प्रोडक्ट्स Google Merchant सेंटर में भी show करते हैं |

इसके अलावा आप इसपर अपने Products की  feed upload कर सकते हैं, Product listing ads बना सकते हैं, अपने प्रोडक्ट्स की promotions भी create कर सकते हैं |  

Google अलर्ट

यह google अलर्ट का ऐसा प्रोडक्ट है जिसमे आप अपने कुछ keyword या topic सेट कर सकते हैं, इससे जब भी इन keyword या topic से related कोई नया content upload होगा तो उसकी Notification google आपको भेज दता है, अगर आप इन keyword से खुश नहीं हैं तो आप इन्हें डिलीट भी कर सकते हैं

Translate

ये एक गूगल का Free Tool है, जिसकी मदद से Text को किसी भी दूसरी भाषा में Translate किया जा सकता है। हर रोज लगभग 500 मिलियन से ज्यादा लोग Google Translate का इस्तेमाल करते हैं। Google Translate 108 Languages में किसी भी Text को Translate कर सकता है, जिनमें से 59 Languages का ऑफलाइन तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं।

इसका इस्तेमाल करके आप नई नई भाषा सीख सकते हैं, इसके अलावा ये Image से भी Text को Translate कर सकता है। 

खास बातें –

अगर आपने Chrome Browser में कोई Page ओपन कर रखा है और आप उस Page को किसी भी भाषा मे पढ़ना चाहते हैं तो भाषा को Change करने के लिए 

For Mobile

आप Side के Three Dots पर क्लिक करके Translate पर क्लिक करना है। अब एक Pop up ओपन होगा, इसमें More Language/ Choose Language पर क्लिक करके अपनी भाषा Select कर सकते हैं।

For Desktop/ Laptop

जिस Page की भाषा बदलना चाहते हैं उसपर  Right Click करके Translate के ऑप्शन पर क्लिक करना है और अपनी भाषा Select कर सकते हैं।

Docs

ये एक Online Documents Service है, Google Docs का इस्तेमाल करके आप अपने Mobile, Computer या Tablet में Documents File बना सकतें हैं। 

खास बातें –

Form

ये Google द्वारा Online Form Create करने का Amazing Tool है, इसकी मदद से आप अपने Users के लिए एक Form Create कर सकते हैं जिससे आप अपने Users से उसका डाटा कलेक्ट कर सकते हैं।

इसके फायदे-

News

Google News एक ऐसा प्लेटफोम है, जहां पर अलग अलग Categories में News आती हैं। जैसे – टेक्नोलॉजी, एजुकेशन, फाइनेंस, बिजनेस, हेल्थ आदि.. अगर आपके पास खुद की वेबसाइट या ब्लॉग है तो आप उसे इसमें Add करके अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं, इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए यहां पर क्लिक करें – Google News 

साइट

Google Sites गूगल का एक ऐसा Product है, जिसका इस्तेमाल करके मुफ्त में वेबसाइट बनाई जा सकती है। इसकी मदद से आप अपने Ideas को Share कर सकते हैं।

Google Sites में वेबसाइट आसानी से बन जाती है, इसमें आपको कुछ Websites की Templates भी मिल जाती है।

स्लाइड

Google Slides का इस्तेमाल करके आप Presentation को बना सकतें हैं और दूसरों के साथ Share भी कर सकते हैं। Google Slides का इस्तेमाल आप अपने Mobile, Computer, Teblet, Laptop से भी कर सकते हैं।

फ़ोटो

Google Photos का इस्तेमाल करके आप अपने Photos और Videos को Store कर सकते हैं, उनको Google Photos में Save कर सकते हैं। इसके अलावा आप इसका उपयोग Edit,Share और Print के लिए कर सकते हैं 

AdMob

Admob का उपयोग करके Mobile Apps में Ads लगाए जाते हैं। ये एक Mobile Ads Platform है, जो Google का ही एक Product है। इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि Free में आप इसका उपयोग कर सकते हैं और Admob में Photo को Store कर सकते हैं बिना किसी लिमिट के, साथ ही उनको Edit और Share भी कर सकते हैं। AdMob में Ad Design Customization का Option मिलता है। इसमें आप अपने हिसाब से Ad में Photo, Title, Description, Call-to-Action को Edit कर सकते हैं। इसके अलावा इसमें Ad Hosting का Option मिलता है।

अगर आप भी अपना खुद का ब्लॉग या वेबसाइट create करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें – Blogging Complete Course in Hindi 

Analytics

Google Analytics का उपयोग करके आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट कि पूरी Details ले सकते हैं जैसे वेबसाइट या ब्लॉग पर आने वाले Traffic को Track कर सकते हैं, वेबसाइट पर आने वाले Clicks को Track कर सकते हैं, साथ ही Bounce Rate, Page Clicks, Loading Speed, Website Overview जैसी कई जानकारी आपको Google Analytics में मिल जाती हैं।

Blogger

इसकी एक Official Website है Blogger.com , जिसपर आप अपने लिए एक Blog Website बना सकतें हैं। आप अपनी कला, टेलेंट अपनी स्किल्स, अपनी Knowledge को ब्लॉग के जरिए सबके साथ Share कर सकते हैं। Blogger पर Blog Website बनाना बिल्कुल आसान है अगर आप भी Blogger.com का उपयोग करके अपनी ब्लॉग वेबसाइट बनाना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें- Blogging Kya hai

Business Messages

Google Business Messages का उपयोग करके आप अपने Customers से Direct Message पर बात कर सकते हैं। इसके अलावा इससे Push Notifications, Promo Codes, Promotional Message के जरिए अपने Customers के साथ कनेक्ट हो सकते हैं उनके साथ Meeting कर सकते हैं।

Google Ads

ये Google का एक ऐसा Product है जिससे आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग, यूट्यूब पर Google Ads के जरिए ऑर्गेनिक Traffic ला सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको Google Ads के जरिए अपनी वेबसाइट या ब्लॉग, यूट्यूब चैनल पर Ads Campaign चलाना होगा। इसके लिए आपको इसपर अपना एक अकाउंट बनाना होगा, और जब आप इसमें अपना Ads Campaign शुरू करेंगे तो आप कितने रुपए के Ads अपनी वेबसाइट पर चलवाना चाहते हैं और किस तरह के Ads चलवाना चाहते हैं ये आप खुद Set कर सकते हैं।

Search Console

Google Search Console एक Web Tool है, जिसकी मदद से आप अपनी वेबसाइट पर होने वाली सभी गतिविधियों को Track कर सकते हैं। वेबसाइट पर कितने Error Show हो रहें हैं और आपकी Site की Rating, Crawling,Mobile Usability Test, Google Search, Loading Speed, Amp, URL Removal, URL Inspection जैसे इन सभी के बारे में आपको जानकारी मिल जाती है और Google Search Console में ही इस Problem को Solve कर सकते हैं।

अगर आप जानना चाहते हैं की Google Search Console में कौन कौन से Errors आते हैं और उनको कैसे ठीक किया जाता है तो यहां क्लिक करके जानिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *