Blog को गूगल डिस्कवर में कैसे लायें– अगर आप नए ब्लॉगर हैं और आप अपने ब्लॉग के Google Search Console डैशबोर्ड में डिस्कवर का ऑप्शन ऑन करना चाहते है जिससे आपकी वेबसाइट पर ट्रैफिक आना शुरू हो जाए | अगर आपका डिस्कवर किसी वजह से अभी तक ऑन नहीं हुआ है तो आज हम कुछ जरूरी पॉइंट्स को समझने की कोशिश करेंगे।

Table of Contents

google discover history

आज हम आपको इस आर्टिकल में Google Discover History क्या है, Google Discover से क्या फायदे हो सकते हैं और आपको कौन कौन सी Google Discover Settings करनी है। आज हम इन सभी पॉइंट्स को समझने की कोशिश करेंगे। आर्टिकल को अंत तक पढ़ते हैं तो आप भी अपने ब्लॉग को Google Discover या Google App में ला सकते हैं। Techaasvik Blog पर आपका स्वागत है चलिए आर्टिकल को शुरू करते हैं-

Google Discover History क्या है

Google Feed को 2016 में लॉन्च किया गया था, जिसको 2018 में Google Discover का नाम दिया गया । इसमें यूजर्स अपने मन मुताबिक न्यूज, आर्टिकल, यूट्यूब वीडियो को देख सकते हैं। 

Google Discover क्या है – Google Discover in Hindi

गूगल डिस्कवर Google App का एक हिस्सा है। Google App में यूट्यूब वीडियो, स्टोरीज, आर्टिकल्स दिखाई देते हैं। इन सभी कॉन्टेंट को डिस्कवर कहते हैं। यूजर्स अपने पसन्द के अनुसार Google Discover को कस्टमाइज कर सकते हैं। Google Discover अपने यूजर्स के इंट्रेस्ट के अनुसार उनको कॉन्टेंट दिखाता है। जिससे यूजर्स अपने पसन्द के Trending और Searchable कंटेंट को आसानी से Google App में पढ़ सकते हैं।

Google Discover से क्या फायदे हो सकते हैं

Google Discover की मदद से अपने ब्लॉग को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने का अवसर मिलता है। जिससे आपके ब्लॉग को कुछ फायदे हो सकते हैं। 

अपने ब्लॉग को Google Discover में कैसे ला सकते हैं – 2023

Google Discover में अपना ब्लॉग पोस्ट लाने के लिए आप नीचे बताए गए सभी पॉइंट्स को फॉलो कर सकते हैं। इसके बारे में गूगल ने अपनी Official Website में बताया है, जो हम आपको अपने आज के इस आर्टिकल में उन सभी प्वाइंट्स के साथ कुछ Extra Tips को Details में समझाने की कोशिश करेंगे। जिससे आपका ब्लॉग पोस्ट Google App में डिस्कवर हो सकता है।

#1. ब्लॉग को गूगल में इंडेक्स करना ज़रूरी है 

ब्लॉग पोस्ट गूगल में तभी दिखाई देंगी जब वह Google Search Console में Index होंगी। इसलिए अपने सभी ब्लॉग पोस्ट को और ब्लॉग को Google Search Console में पहले Index करना ज़रूरी है।

#2. Content को Informational बनाएं 

अपने ब्लॉग पोस्ट को ज्यादा Informational और Valuable बनाइए, इससे Users का Attention बन सकता है। ब्लॉग पोस्ट को Attractive और Unique बनाने की कोशिश करिए। कम से कम 600 – 1000 शब्दों का उपयोग कर सकते हैं। 

#3. ब्लॉग पोस्ट के Title को Clickable बनाएं 

ब्लॉग पोस्ट के Title को Catchy और Clickable बनाना होगा, उसके लिए टाइटल में Keywords का इस्तेमाल करना है। टाइटल को 50 से 70 कैरेक्टर का रखना चाहिए। 

#4. इमेज को हाई क्वालिटी का बनाएं 

ब्लॉग पोस्ट में इस्तेमाल होने वाली इमेज को हाई क्वालिटी का रखिए। पोस्ट में Webp इमेज का इस्तेमाल करना चाहिए। इसके अलावा इमेज का साइज 1200*630 या 1200*680 px पर रखना चाहिए। 

#5. ब्लॉग को मोबाइल फ्रेंडली बनाएं

अपने ब्लॉग को मोबाइल फ्रेंडली के लिए ऑप्टिमाइज करना ज़रूरी है क्युकी यह मोबाइल में एक Google App है। जिसमें जिसमे यह सभी Content दिखाई देते हैं। Amp का इस्तेमाल करके भी आप अपने ब्लॉग वेबसाइट को Google Discover में ला सकते हैं।

#6. ब्लॉग में Schema बनाएं

ब्लॉग पोस्ट को Google Discover में रैंक करने के लिए उसमे थोड़ा बहुत Seo करना ज़रूरी है। अपने ब्लॉग में स्कीमा मार्कअप, कीवर्ड, डिस्क्रिप्शन, इंटरनल और एक्सटर्नल लिंकिंग करना चाहिए।

#7. ट्रेंडिंग टॉपिक पर ब्लॉग पोस्ट लिखें

गूगल ट्रेंड्स का इस्तेमाल करके आप अपने ब्लॉग के लिए ट्रेंडिंग पोस्ट लिख सकते हैं।

वेबस्टोरीज बनाकर ब्लॉग को Google Discover में कैसे लाए 

Webstories बनाकर भी आप अपने ब्लॉग को Google Discover या Google App में ला सकते हैं और ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक ला सकते हैं।

वेबस्टोरीज क्या है – Google Discover Traffic 

वेबस्टोरीज Amp Technique की मदद से बनाई गई है। इसमें यूजर्स अपने पसन्द के टॉपिक को शॉर्ट स्टेटस के रूप में आसानी से देख सकते हैं।

वेबस्टोरीज बनाने के क्या फायदे हो सकते हैं

WordPress पर Webstories कैसे बनाएं

Wordpress पर Webstories कैसे बनाएं

  1. आपको Webstories के लिए एक Plugin को Install करना है 
  2. आपको अपने WordPress के Admin Dashboard में Login करना है।
  3. Plugin के Option को Select करके Add New पर क्लिक करना है।
  4. Search Box में Stories लिखकर Search करना है।
  5. Web Stories या MakeStories में से किसी एक को इंस्टॉल करके एक्टिव करना है। 
  6. Webstories के नीचे Settings पर Click करना है।
  7. Publisher Logo में अपने ब्लॉग का Logo या Favicon इमेज को लगाना है।
  8. Create New Story पर क्लिक करके अपनी Webstories को बना सकतें हैं।

Blogger के लिए Webstories कैसे बनाएं

Blogger के लिए Webstories कैसे बनाएं

Blogspot या Blogge.com पर Webstories बनाने के लिए आपको एक वेबसाइट का इस्तेमाल करना है। 

  1. आपको Makestories.io वेबसाइट पर आना है और Sign Up For Free पर क्लिक करके Sign Up करना है।
  2. Create New Workspace पर क्लिक करके Create Workspace पर क्लिक करना है।
  3. अपनी वेबसाइट का Logo या Favicon इमेज को Add Picture पर क्लिक करके Add करना है।
  4. अपनी वेबसाइट का नाम Enter करना है।
  5. अपनी ब्लॉग वेबसाइट कि कैटेगरी को सिलेक्ट करके Continue पर क्लिक करना है।
  6. आप किसी को अपने Workspace में Add करना चाहते हैं तो उस Person की Gmail ID Enter करके Editor या Admin Select कर सकते हैं।

#1. Advance Settings कैसे करें 2023

#2. Branding Settings

#3. Typography Settings

#4. Analytics Settings

#5. Social Media Settings

#6. Domain Settings

9. Webstories बनाने के सबसे सही तरीके 

  1. Webstories की इमेज का साइज  होना चाहिए।
  2. कम से कम 5 Pages की Webstory बनानी चाहिए।
  3. इमेज में Alt Text को जरूर Add करना चाहिए।
  4. Tags में एक दो Keywords Add करना चाहिए।
  5. Permalink में Keyword का इस्तेमाल करना चाहिए।
  6. ट्रेंडिंग टॉपिक का उपयोग करना चाहिए।
  7. ट्रेंडिंग टॉपिक के लिए आपको Google Trends का इस्तेमाल करना चाहिए। 

निष्कर्ष – 

आज के आर्टिकल में हमने आपको Google Discover History क्या है, Google Discover से क्या फायदे हो सकते हैं। Google Discover Settings कैसे करें, Google App और वेबस्टोरीज क्या है – Google Discover Traffic और भी कई पॉइंट्स पर हमने बात की है।  

अगर आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया है तो इस इनफॉर्मेटिव आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं। आप हमारे Telegram Group को Join कर सकते हैं। 

हमारे ब्लॉग को Subscribe करना ना भूलें। Techaasvik ब्लॉग में आने के लिए आपका आभार, मिलते हैं अपने नए आर्टिकल के साथ धन्यवाद राधे राधे।

FAQs

Google App गूगल का एक प्रोडक्ट है, यह App Play Store पर मिल जायेगी। Google App में Users अपने मन मुताबिक न्यूज, आर्टिकल, यूट्यूब वीडियो, ब्लॉग पोस्ट को बिना सर्च किए पढ़ सकते हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *