Blogging Niche Kya Hai,2024 में Blog के लिए Niche कैसे चुनें

Blogging Niche Kya Hai-आज के लेख ऐसे विषय पर है, जिसकी वजह से आपको ब्लॉगिंग के एक जरूरी हिस्से के बारे में जानकारी मिलेगी। जो ब्लॉगिंग में सबसे ज्यादा जरूरी है, लेकिन ज्यादातर नए ब्लॉगर इस स्टेप को छोड़ देते हैं, स्किप कर देते हैं। जिसकी वजह से आगे ब्लॉगिंग में मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है।

Blogging Niche Kya Hai

ज्यादातर नए ब्लॉगर, बिना किसी जानकारी के देखा-देखी में आकर ब्लॉग बना लेते हैं। इसके बाद वह उस ब्लॉग पर दिन रात कड़ी मेहनत करते हैं, ताकि उस ब्लॉग पर ज्यादा से ज्यादा ऑडियंस आएं। 

लेकिन एक जरूरी स्टेप को स्किप करने से उनका ब्लॉग धीरे-धीरे डाउन हो जाता है। इसके कारण तो कई हो सकते है, लेकिन इसका सबसे बड़ा और मुख्य कारण है, एक ऐसी Blog Niche पर काम करना, जिसपर पहले से ही कंपटीशन मौजूद है। 

आज का लेख बेहद खास है, जो आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित होगा। लेख में ये जरूरी पॉइंट्स शामिल हैं, फिर लेख शुरू करते हैं।

  • Blogging Niche Kya Hai
  • Blogging Niche के क्या फायदे हैं
  • Blogging Niche कितने प्रकार के होते हैं 
  • Blog के लिए Niche कैसे चुनें

Blog Niche क्या है- (Blogging Niche Kya Hai)

Niche का मतलब केटेगरी या सब्जेक्ट होता है। दूसरे शब्दों में समझाऊं तो आप अपना ब्लॉग किस सब्जेक्ट पर लिखते है या आप किसी केटेगरी पर ज्यादा ध्यान देते हैं। उसे Niche (निचे) कहते हैं।

उदाहरण देकर समझाने का प्रयास करता हूं, जैसे मेरे Techaasvik Blog पर, मैं हमेशा टेक्नोलॉजी से जुड़े आर्टिकल लिखकर पोस्ट करता रहता हूं। क्योंकि मेरा Techaasvik Blog की Niche, Technology है। 

उम्मीद करता हूं, की आपको समझ आ गया होगा की Blogging Niche Kya Hai? आगे जानते हैं, कि Niche के कितने प्रकार हैं?

ब्लॉग Niche कितने प्रकार के होते हैं

ब्लॉग नीच तीन तरह की होती हैं, ब्लॉगर इन्ही तीन प्रकार की नीच में से किसी एक को सिलेक्ट करके उसपर ब्लॉग लिखना शुरू करते हैं। यह तीन नीच कौन से हैं, आइए जानते हैं।

  1. Single Niche
  2. Multi Niche
  3. Micro Niche 

#1. Single Niche

यह एक ऐसी ब्लॉगिंग नीच है, जिसमे ब्लॉगर केवल एक ही टॉपिक या यूं कहें एक ही सब्जेक्ट पर काम करता है। अगर आपको ब्लॉग पर केवल एक ही टॉपिक पर कई आर्टिकल दिखाई देते हैं, तो आप समझ जाइए की वह ब्लॉग Single Niche Blog है। इस Niche पर काम करने से आप अपने ब्लॉग पर अच्छी-खासी ऑडियंस को टारगेट कर सकते हैं।

#2. Multi Niche

Multi Niche Blog एक ऐसी Blogging Niche है, जिसमे अलग-अलग टॉपिक पर बोहोत सारे आर्टिकल देखने को मिलते हैं। उदाहरण के तौर पर कहूं तो, आपने हेल्थ, न्यूज ब्लॉग, बिज़नेस, फूड रेसिपी या टेक्नोलॉजी ये सभी Multi Niche Blog है।

ज्यादातर वह ब्लॉगर जो हिंदी में ब्लॉग लिखना पसंद करते हैं वह Multi Niche पर ही काम करते हैं। क्योंकि Multi Niche होने की वजह से ब्लॉग पर ज्यादा से ज्यादा ट्रेफिक आने की संभावना बन जाती है। 

#3. Micro Niche

Micro Niche Blog यह Single Niche Blog का ही एक हिस्सा है। क्योंकि Single Niche Blog में से किसी एक छोटे विषय या टॉपिक को चुनकर, उस Micro Niche Topic पर काम किया जाता है। 

उदाहरण के तौर पर कहूं, तो जैसे आपका ब्लॉग टेक्नोलॉजी पर है और आप इसी के एक पार्ट ऑटोमोबाइल टॉपिक पर ब्लॉग लिखते हैं। तो यह आपका Micro Niche Blog होगा।  

Blog के लिए Niche कैसे चुनें 

देखा-देखी के इस दौर में कुछ ऐसे नए ब्लॉगर हैं, जो सफल ब्लॉगर्स को देखकर ब्लॉगिंग की शुरुआत करते हैं। लेकिन उनके ब्लॉग पर वैसा ट्रेफिक नहीं आता, जेसा वह उम्मीद कर लेते हैं। ब्लॉग पर ट्रेफिक ना आने के कई कारण हो सकते हैं लेकिन एक गलत Blogging Niche को चुनना यह भी एक मुख्य कारण हो सकता है। 

क्योंकि ब्लॉगिंग, सरकार की उस कुर्सी की तरह है। जिसके चार पैरो में से एक पैर भी टूटा तो ब्लॉगिंग का अंतिम सफर वही से शुरू हो जाता है। इसलिए ब्लॉग के लिए ऐसे Niche को चुनना चाहिए, जिसके बारे में आपको पूरी जानकारी हो।

एक सही Blogging Niche को चुनने के लिए आप इन तरीकों को अपना सकते हैं। मैं पूरी कोशिश करूंगा, की आज के इस लेख से आपको भरपूर जानकारी मिले। 

#1. Competition

किसी भी Blog Niche को चुनते समय, उसके साथ आने वाले कंपीटीशन का जरूर ध्यान रखना चाहिए। अगर आप ऐसे Blog Niche को चुन लेते हैं, जिसका सर्च वॉल्यूम सबसे ज्यादा है, पर उसका कंपटीशन सबसे ज्यादा है। ऐसे ब्लॉग नीच पर आपकी रुचि भले ही क्यूं ना हो, ऐसे ब्लॉग नीच पर काम करने से बचना चाहिए। 

ऐसा इसलिए क्योंकि, लोग पहले ही उस ब्लॉग नीच पर काम रहे हैं। आशा करता हूं, आपको समझ आ रहा होगा।

#2. Interest Niche को सिलेक्ट करें 

Blogging Niche को चुनते समय अपने इंटरेस्ट को ज़रूर ध्यान में रखना चाहिए, क्योंकि आपको एक ऐसा Niche सिलेक्ट करना होता है। जिसमें आप ज्यादा से ज्यादा आर्टिकल लिख पाए। अगर आपको किसी ऐसे विषय में जानकारी और रुचि है, तो आप लॉन्ग टर्म तक उस Blogging Niche पर काम कर सकते हैं।

जैसे- मेरी रुचि टेक्नोलॉजी और ब्लॉगिंग में है, और मैं केवल इन्हीं पर अपने आर्टिकल लिखता हूं। क्योंकि मुझे इनमें जानकारी है और मैं इसी के माध्यम से नई-नई जानकारी सीखता रहता हूं।  

#3. Monthly Search करें 

Monthly Search यानी Blogging Niche को सिलेक्ट करते समय आपको यह जरूर ध्यान रखना चाहिए, कि उस Blog Niche पर हर महीने में कितना ट्रेफिक आता है। 

#4. Trending Search करें

कभी-कभी Interest Niche पर बनाए गए ब्लॉग, सफल नहीं हो पाते हैं। क्योंकि बिना कीवर्ड रिसर्च किए और बिना उसका ट्रेंड जानें, अगर आप कोई ब्लॉग बना लेते हैं तो Blogging में सफल होने के लिए आपको देरी का सामना करना पड़ सकता है।

इसलिए Blogging Niche को चुनने से पहले उसके कीवर्ड रिसर्च जरूर करना चाहिए। इसके अलावा उस Blogging Niche के ट्रैंड को चेक जरूर करें। इसके लिए आप Google Trend का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। 

2024 में Blog के लिए Best Niche कौन से हैं

अब तक हमनें सीखा की Blogging Niche Kya Hai. अब बात आती है, कि 2024 में ऐसे कौन से Blog Niche हैं, जिनपर ब्लॉग बनाया जा सकता है।

  1. Studies And Training
  2. Technology and Computer Science
  3. Health And Fitness
  4. Tourism And Travel 
  5. Life And Self-improvement
  6. Art And Design
  7. Entertainment and Gaming
  8. News and Events
  9. Cooking And Baking
  10. Work And Business
  11. Money And Investment

निष्कर्ष- Blog Niche Kya Hai

मैने आज के इस लेख में आपको बताया है, कि 2024 में ऐसे कौन से Blog Niche हैं, जिनपर आप अपना ब्लॉग बना सकते हैं। इसके अलावा मैने बताया है, कि Blogging Niche Kya Hai, 2024 में Blog के लिए Niche कैसे चुनें।

आशा करता हूं, कि इस लेख को पढ़कर आपको आनन्द आया होगा। अगर हां, इस लेख को अपने ब्लॉगर दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। अगर आपका इस लेख से जुड़ा कोई सवाल है या कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो कृपा कॉमेंट करके जरूर बताएं। आपका धन्यवाद, राधे राधे।

Leave a Comment