AI के साथ अपनी आवाज को बदलें

Adobe Podcast Enhance का इस्तेमाल पॉडकास्ट, ऑडियो रिकॉर्ड और वॉइस ओवर के लिए किया जाता है।

इस AI की मदद से आप अपनी वॉइस की क्वालिटी को बड़ा सकते हैं।

अपने ब्लॉग या सोशल मीडिया कंटेंट को बनाने में भी कर सकते हैं।

इसके कुछ और भी फीचर है, जैसे-

1. Noice Removal से ऑडियो की बैकग्राउंड नॉइस या उसकी इको को हटा सकते हैं।

2. Voice Enhancement से वॉइस में टोन, स्पीड, पिच और वॉल्यूम को अपने हिसाब से एडजस्ट कर सकते हैं।

3. Microphone Fix से अपने माइक्रोफोन की सेटिंग में Changes कर सकते हैं।

4. Speech Transcript से ऑडियो को टेक्स्ट में बदल सकते हैं।

अगर आप पॉडकास्टिंग करने के बारे में सोच रहे हैं, 

तो आप इस टूल का इस्तेमाल कर सकते हैं।