Dedicated Hosting Service Meaning क्या आप अपनी वेबसाइट को फास्ट सिक्योर और भरोसेमंद बनाना चाहते हैं। अगर आप सच में ऐसा करना चाहते हैं, तो आपको Dedicated Hosting Service को इस्तेमाल करना होगा और इसके बारे में जानना और समझना होगा।
Dedicated Hosting Service में आपको एक पूरा सर्वर सिर्फ आपकी वेबसाइट के लिए मिलता है। इसमें बहुत सारे Features का पूरा कंट्रोल आपके हाथ में होता है। आप इन फीचर को अपनी वेबसाइट के अनुसार इस्तेमाल कर सकते हैं, इसके अलावा इसके कुछ जरूरी फायदे देखने को मिलते हैं। जैसे कि –
- High Performance के साथ जबरदस्त स्पीड देखने कि मिलती है।
- Enhanced Security मिलती है, क्योंकि सारी features का पूरा कंट्रोल दिया जाता है।
- सर्वर Configuration अपने हिसाब से कर सकने के कारण कोई भी Plugin या सॉफ्टवेर आसानी से इंस्टाल कर सकते हैं, और इससे Customization में भी Help मिलती है।
ये सब तो ठीक है, लेकिन Dedicated Hosting Service चुनने के लिए आपको कुछ बातों को जरुर से जरुर ध्यान रखना होगा। जो इस प्रकार हैं –
- Hosting Cost कितनी है और आपके बजट में है या नहीं।
- Hosting सपोर्ट सिस्टम कैसा है।
- Hosting Features में क्या दिया गया है।
- सर्वर कॉन्फ़िगरेशन क्या दी गयी है।
- Quality कैसी है।
- Hosting रिव्यु कैसे रहे हैं।
लेकिन आप इसे समझने के लिए एकदम सही जगह पर हैं, क्योंकि आज इस लेख में हम Dedicated hosting Service के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारी देंगे। जैसे – Dedicated hosting service कैसे काम करता है और इसका सही चुनाव कैसे करें इसके अलावा Dedicated Hosting कहाँ से और किस प्रोवाइडर से ले सकते हैं। इसके फायदे, Costing, Future Trend, Dedicated Hosting vs. Other Hosting Options, ऑप्टिमाइजेशन Tips और इसे क्यूँ और कब चुनना चाहिए, इन सभी पर बात करेंगे।
अगर आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट कि स्पीड और परफॉरमेंस बढाकर अपनी वेबसाइट को आगे बढ़ाना चाहते हैं, तो इस लेख को अंतिम तक जरुर पढ़ें और ब्लॉग को शेयर करें।
Dedicated hosting service क्या होती है
Dedicated hosting service में प्रोवाइडर्स आपकी वेबसाइट के लिए एक Complete सर्वर देते हैं। जो ओर किसी के साथ भी शेयर नही होता है, और इसमें सभी Features का पूरा एक्सेस दिया जाता है। इसके अलावा आप अपने अनुसार सर्वर कॉन्फ़िगरेशन भी चुन सकते हैं।
उदाहरण – आपने एक पूरा घर रहने के लिए खरीद लिया है और इससे पहले आप कहीं एक कमरे में किराये पर रहते थे
Dedicated Hosting Service कितने तरह की होती है
Dedicated hosting service दो प्रकार की होती है।
- Managed
- Unmanaged
Shared or cloud hosting की बजाय Dedicated hosting service क्यूँ लें
आप शेयर्ड hosting और क्लाउड hosting या dedicated hosting तीनो में से किसको चुनना चाहते हैं यह आपके बिसनेस या आपकी आवश्कता पर निर्भर करता है, और आपकी आवश्यकताओं के बारे में आपसे ज्यादा कोई नहीं जान सकता है।
चलिए कुछ मुख्य कारण जान लेते हैं जो Shared hosting और Cloud hosting के बजाय dedicated hosting service के बारे में सोचने में मजबूर कर सकते हैं –
1. बेहतरीन Performance:
हर कोई अपनी वेबसाइट या ब्लॉग कि स्पीड बढ़ाना चाहता है ताकि अपने यूजर्स का भरोसा जीता जा सके। Dedicated hosting service अपनी बेहतरीन परफॉरमेंस के लिए ही जानी जाती है, क्योंकि होस्टिंग प्रोवाइडर आपको बहुत सारे रिसोर्सेज इस्तेमाल करने को देता है जिनका पूरा कंट्रोल आपके पास होता है और इन रिसोर्सेज को आपको किसी के साथ भी शेयर नहीं करना पड़ता है, और आप सर्वर को अपने अनुसार इस्तेमाल कर पाते हैं।
इसलिए dedicated hosting service में मैलवेयर और डाउनटाइम जैसी दिक्कतों का सामना करना नहीं पड़ता।
दूसरी और शेयर्ड hosting है, जैसा कि इसके नाम से ही पता लगा रहा है कि इसमें सर्वर को कई सारे यूजर्स इस्तेमाल करते हैं मतलब एक सर्वर को कई सारी वेबसाइट इस्तेमाल करती हैं और इनके रिसोर्सेज को भी उन सभी वेबसाइट के बीच शेयर किया जाता है। इसी कारण कई बार परफॉरमेंस कम देखने को मिल सकती है।
इसके अलावा क्लाउड होस्टिंग में होस्टिंग प्रोवाइडर्स आपको सर्वर का एक नेटवर्क क्रिएट करके देते हैं जहाँ आपकी वेबसाइट का डाटा अलग अलग सर्वर पर डाल दिया जाता है लेकिन आपको सर्वर का पूरा कंट्रोल नहीं दिया जाता है।
2. जबरदस्त Customization:
Dedicated hosting में आप अपनी वेबसाइट को एक जबरदस्त लुक देकर अपने यूजर्स का ध्यान खींच सकते है सर्वर का पूरा कंट्रोल होने के कारण आप सर्वर को अपने अनुसार configure कर सकते हैं और इसीलिए आप कोई भी सॉफ्टवेर या एप्लीकेशन या plugin आसानी से इनस्टॉल कर पाते हैं। इसके अलावा अगर किसी सेटिंग में फेरबदल करना चाहते हैं तो कर सकते हैं।
3. बेहतरीन Security:
आज डिजिटल युग में सिक्यूरिटी सबसे ज्यादा जरूरी होती है क्योंकि वर्तमान में साइबर अटैक और धोखाधड़ी बढती जा रही है इसीलिए सिक्यूरिटी को पहली प्राथमिकता दी जाती है, और इसीलिए Dedicated hosting service बहुत खास मानी जाती है, क्योंकि इसमें सिक्यूरिटी फीचर का पूरा कंट्रोल आपको मिलता हैं और आप आसानी से SSL certificate, backup, recovery, firewall, antivirus आदि को इनस्टॉल कर सकते हैं । जो आपकी वेबसाइट को धोखाधड़ी से बचने में सहायता करते हैं।
शेयर्ड होस्टिंग में आपको सर्वर की सिक्यूरिटी फीचर का पूरा कंट्रोल नहीं मिलता है और इस वजह से इसलिए आप सिर्फ वही फीचर इस्तेमाल कर पाते हैं जो प्रोवाइडर द्वारा उपलब्ध कराये गए हैं
नोट:- यदि आप dedicated hosting service ले रहे है तो आपको कोडिंग का ज्ञान होना जरूरी है या आपके पास एक tech टीम होना चाहिए जो आपकी वेबसाइट को maintain रखे। क्योंकि dedicated hosting में आपको अपनी वेबसाइट के maintenance और ऑपरेशन पर खुद ध्यान रखना होता है।
इसके अलावा आप अपने बिसनेस, बजट और गोल को ध्यान में रखकर ही dedicated hosting को लेने के बारे में सोचें। क्योंकि यह hosting बड़े बिसनेस ग्रुप के लिए काफी लाभदायक होती है। वैसे तो इसे सभी तरह के बिसनेस के लिए उपयोग किया जा सकता है लेकिन छोटे बिसनेस के लिए आपको इसकी इतनी जरूरत महसूस नहीं होती है। इसके अलावा यह महंगी भी होती है, और इसीलिए अपने गोल को ध्यान में रखना ज्यादा जरूरी हो जाता है।
Dedicated hosting service के फायदे क्या हैं
मैंने Dedicated Hosting Service लेने के कुछ फायदे के बारे में शेयर्ड hosting और क्लाउड hosting के साथ तुलना करके table के माध्यम से बताएं हैं –
Hostings | Dedicated | Shared | Cloud |
Unmatched Performance | High Loading speed Best Response time Good Uptime क्योंकि आपके पास रिसोर्सेज का फुल access होता है | Low speed Low Response time क्योंकि आपके पास सर्वर का पूरा कंट्रोल नहीं होता है और रिसोर्सेज भी limited मिलते हैं | Moderate speed Moderate Response time, Moderate Uptime क्योंकि सर्वर पर कुछ हद्द तक कंट्रोल मिलता है |
Security Features | High सर्वर का फुल कंट्रोल होता है | Low सर्वर का लिमिटेड कंट्रोल होता है | Moderate सर्वर का थोडा कंट्रोल होता है |
Next Level Customization | Best features वो भी फुल access के साथ | Good features | Better features with limited access |
Maintenance | Self | – | – |
Cost | Expensive | Low Cost | Average |
Support | High Dedicated सपोर्ट मिलता है | Low क्योंकि सपोर्ट टीम shared यूजर्स को भी सपोर्ट देता है | Moderate |
Technical knowledge | आपको Tech knowledge जैसे coding आना चाहिए या आपके पास एक tech टीम सपोर्ट होना चाहिए | Tech knowledge की आवश्यकता नहीं होती | Tech knowledge की आवश्यकता नहीं होती |
अच्छा Dedicated hosting service प्रोवाइडर कैसे ढूंढे-
Dedicated Hosting Service लेने के लिए आपको कुछ जरूरी बिन्दुओं को ध्यान में रखना है –
- वेबसाइट का लक्ष्य और जरूरते
- Specification और कॉन्फ़िगरेशन जैसे – हार्डवेयर ( RAM, प्रोसेसर, स्टोरेज, स्टोरेज टाइप, Bandwidth और OS आदि )
- होस्टिंग प्रोवाइडर रिव्यु और रेटिंग
- कस्टमर सपोर्ट
- Costing और Plans
इसके अलावा प्रोवाइडर की सर्विस लेवल अग्रीमेंट (SLA) को भज पढ़ लें, ताकि भविष्य में किसी दिक्कत का सामना न करना पड़े।
Dedicated hosting service को कब लेना चाहिए
Dedicated Hosting Service को लेना तब आवश्यक हो जाता है। जब –
- आपकी वेबसाइट पर बहुत ज्यादा ट्रैफिक होने के कारण स्पीड कम हो गयी हो।
- आपकी वेबसाइट की overall परफॉरमेंस कम होने लगी हो।
- आपकी वेबसाइट के रिसोर्सेज फुल होगए हों
- आपकी वेबसाइट को हाई सिक्योरिटी की जरूरत महसूस हो रही हो।
- आपकी वेबसाइट पर आप कस्टम सॉफ्टवेर या ऐसे सॉफ्टवेर इनस्टॉल करना चाहते हैं। जो ज्यादा रिसोर्सेज का इस्तेमाल करते हो। जैसे- E- कॉमर्स वेबसाइट
निष्कर्ष- Dedicated Hosting Service
Dedicated Hosting Service आपकी सफलता में एक स्मार्ट इन्वेस्टमेंट साबित हो सकती है। क्योंकि इसमें आपको बेहतरीन लोडिंग स्पीड, परफॉरमेंस और जबरदस्त Customization के ऑप्शन मिलते है।
यह एक ऐसी हाई Quality Hosting होती है, जो बहुत सारे रिसोर्सेज, फीचर और पावरफुल सिक्यूरिटी के साथ मिलती है। इसे ऐसी वेबसाइट इस्तेमाल करती हैं, जिनपर ज्यादा ट्रैफिक आता हो और जिन्हें ज्यादा सिक्यूरिटी और रिसोर्सेज की आवश्यकता पड़ती है।
नहीं, Dedicated Hosting सभी तरह के बिसनेस साइज़ के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है लेकिन आपके ऑनलाइन बिसनेस के साइज़ के हिसाब से आपको इसकी जरूरत है या नहीं यह उस पर निर्भर करता है क्योंकि ज्यादातर लोग इसे तब इस्तेमाल करते हैं जब उनकी वेबसाइट पर ट्रैफिक अधिक मात्रा में आने लगता है