अगर आप नहीं जानते हैं, की Blog Graphics आपके ब्लॉग के लिए कितना जरूरी हो सकता है। यकीन मानिए आप अपने ब्लागिंग क्षेत्र में थोड़े असफल हो सकते हैं। क्योंकि ब्लॉग के कॉन्टेंट को और ज्यादा आकर्षित दिखाने के लिए ब्लॉग ग्राफिक्स का अपना महत्व होता है।
Blog Graphics की मदद से कंटेंट के Seo को सुधारा जा सकता है। इन ग्राफिक्स का इस्तेमाल करके आप अपने ब्लॉग पोस्ट को गूगल और सर्च इंजन में रैंक कर सकते हैं। आज हम आपको इस लेख में बताने वाले हैं की Blog Graphics सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन के लिए क्यों जरूरी है और इसको कैसे सर्च इंजन के लिए ऑप्टिमाइज किया जा सकता है। लेख को शुरु करते हैं –
Blog Graphics क्या हैं-
जब आप अपने ब्लॉग पोस्ट को आकर्षित और दिलचस्प बनाने के लिए इमेजेस का इस्तेमाल करते हैं, सरल शब्दों में इन इमेजेस को Blog Graphics कहते हैं।
Blog Graphics के क्या फायदे हैं-
Blog Graphics के यह कुछ फायदे हो सकते हैं, इमेजेस का इस्तेमाल करके रीडर्स को कंटेंट समझने में आसानी मिलती है, जिससे रीडर्स का ब्लॉग के प्रति विश्वास बन जाता है। इसके अलावा इसके कुछ फ़ायदे ये भी हैं-
- Seo Performance को सुधारा जा सकता है।
- कंटेंट में इमेजेस का इस्तेमाल करने से ब्लॉग पेज को ज्यादा Refferring Domain और बैकलिंक का सपोर्ट मिल सकता है।
- Blog Graphics से ब्लॉग को Attractive और Engaging बना सकते हैं।
- अट्रेक्टिव Blog Graphics से सोशल मीडिया के यूजर्स को अपने ब्लॉग के लिए आकर्षित कर सकते हैं।
- इमेजेस का इस्तेमाल करके रीडर्स को अपना कंटेंट समझा सकते हैं।
इसके बाद मैं आपको ब्लॉग ग्राफिक्स Tool या ग्राफिक डिजाइन टूल के बारे में बताता हूं, की यह क्या हैं और इसके क्या फायदे हैं।
ग्राफिक डिजाइन टूल क्या है- What Is Graphic Design Tool
यह ऐसे Tools होते हैं, जिनकी मदद से बिना ज्यादा मेहनत किए आसानी से आप अपने ब्लॉग के लिए ब्लॉग ग्राफिक्स तैयार कर सकते हैं।
Blog Graphics Tools के क्या फायदे हैं
ब्लॉग ग्राफिक्स को बनाने के लिए आपको किसी सॉफ्टवेयर या किसी खास स्किल की जरूरत नहीं होती है। अगर आप थोड़ा बहुत चीजों को इमेजिनेट कर सकते हैं, तो आप आसानी से अपने ब्लॉग कंटेंट के लिए इमेज ग्राफिक्स बना सकते हैं।
कुछ Tools ऐसे हैं, जिनमें पहले से बने बनाए टेम्पलेट और अट्रैक्टिव एलिमेंट्स तैयार मिलते हैं। जिनसे ब्लॉग ग्राफिक्स को प्रोफेशनल और हाई क्वॉलिटी बना सकते हैं, बाद में अपने हिसाब से उन ग्राफिक्स में किसी भी प्रकार का बदलाव कर सकते हैं।
ग्राफिक डिजाइन टूल से कैसे-कैसे ब्लॉग ग्राफिक्स बना सकते हैं
ग्राफिक डिजाइन टूल का इस्तेमाल करके आप हर तरह के ब्लॉग ग्राफिक्स बना सकते हैं। मैं नीचे कुछ पॉइंट्स में बताता हूं, कि ब्लॉग पोस्ट में किस तरह के इमेज का इस्तेमाल किया जाता है।
Featured Images बना सकते हैं
आप जब अपने ब्लॉग पोस्ट को सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं, तब यह इमेजेस ब्लॉग पोस्ट के टाईटल और डिस्क्रिप्शन के साथ देखने को मिलती है। Featured Images ब्लॉग पोस्ट को ज्यादा आकर्षित दिखाने में मदद करती है। इससे ब्लॉग पोस्ट Featured Snippet में आने के ज्यादा सम्भावना बन जाती है।
Infographics Images बना सकते हैं- What Is An Infographic
अगर आप अपने ब्लॉग कंटेंट में Data, Statistics, Facts जेसी जानकारी देते हैं। रीडर्स को सही तरीक़े और इंट्रेस्टिंग तरीके से समझाने के लिए Infographics का इस्तेमाल किया जाता है।
Custom Graphics बना सकते हैं
यह ग्राफिक्स वह होते हैं, जिसमें आप अपने इमेजिनेट किए गए Ideas को एलिमेंट्स का उपयोग करके कस्टम ग्राफिक्स तैयार कर सकते हैं।
Quotes Graphics बना सकते हैं
ब्लॉग पोस्ट में इस्तेमाल होने वाली Inspirational या किसी मोटिवेशन से जुड़ी जानकारियों को इन कोट्स ग्राफिक्स के द्वारा हाईलाइट किया जाता है। जिससे ब्लॉग रीडर्स को कंटेंट पढ़ने में बोरिंग नहीं लगे और Quotes Graphics का इस्तेमाल करके रीडर्स को प्रेरित कर सकते हैं।
Memes Graphics बना सकते हैं
ब्लॉग पोस्ट में अपने ब्लॉग रीडर्स को एंटरटेन करने के लिए या किसी ट्रेंडिंग टॉपिक्स पर रिएक्ट करने के लिए Memes का इस्तेमाल करते हैं।
Logos Graphics बना सकते हैं
अपने ब्लॉग को ज्यादा आकर्षित दिखाने के लिए उनके नेम, ब्रांड नेम, टैगलाइन या Symbol को अट्रेक्टिव बनाना जरूरी होता है। जिससे ब्लॉग पर आने वाले विजीटर्स को आपके ब्लॉग का डिजाइन पसन्द आए। इसलिए Logo Graphics भी एक ब्लॉग के लिए जरूरी होता है।
Canva से ब्लॉग ग्राफिक्स कैसे बनाएं
Canva से ब्लॉग ग्राफिक्स बनाने के आपको ये कुछ स्टेप्स को फ़ॉलो करना है।
Sign Up करें
सबसे पहले गूगल पर Canva.com लिखकर सर्च करना है, इसके बाद अपने Gmail I’d से Canva में Sign Up करना है।
Elements और Templates का इस्तेमाल करें
- सर्च बॉक्स में कस्टम के ऑप्शन पर सिलेक्ट करना है और अपने ब्लॉग इमेज का साइज एंटर करके सिलेक्ट करना है।
- जिस भी टॉपिक का ब्लॉग ग्राफिक इमेज डिज़ाइन करना है, उसको Tamplates के सेक्शन में सर्च करके कोई एक टेम्पलेट सिलेक्ट करना है।
- एलिमेंट्स के सेक्शन में आकर अपने ब्लॉग पोस्ट के अकॉर्डिंग कोई भी एलिमेट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Blog Graphics को कस्टमाइज़ करें
ब्लॉग गके लिए इमेज बनाते समय उसको और ज्यादा आकर्षित बनाने के लिए अलग प्रकार के Fonts, Images, Colours, Shapes और Different आइकन का इस्तेमाल करें।
Download करें
ग्राफिक इमेज डिज़ाइन करने के बाद डाउनलोड के ऑप्शन पर सिलेक्ट करके इमेज को डाउनलोड कर सकते हैं।
निष्कर्ष- How to Create Engaging Blog Graphics
आज के इस लेख में, मैने आपको Blog Graphics के बारे में बताया है। मुझे आशा है, कि आपको इस लेख से सीखने को मिला होगा की ब्लॉग ग्राफिक्स क्या हैं। इसके क्या फायदे हैं और ब्लॉग ग्राफिक्स को कस्टमाइज़ कैसे कर सकते हैं।अंत तक पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद, राधे राधे।