Meta कंपनी ने 6th July 2023 को अपनी एक नई app Threads, Social Media मार्किट में लांच की है।
Meta कंपनी ने 6th July 2023 को अपनी एक नई app Threads, Social Media मार्किट में लांच की है।
यह app एक हफ्ते के अंदर इतनी पोपुलर हो गयी है,
कि इसके users 100 मिलियन को Cross कर चुके है।
Threads को अपने मोबाइल में Google प्ले स्टोर से आसानी से Install कर सकते हैं,
लेकिन अब लोग इसे अपने Laptop में चलाने के तरीकों के बारे में खोज रहे हैं।
Laptop में Microsoft से Threads App कैसे Install करें
1. अपने Laptop के
Microsoft Store
में WSATools सर्च करें।
2. अब WSAtool के इस App को Download कर लेना है जिसे नीचे दिखाया गया है।
3. अब इसे Install कर लेना है।
4. अब WSATools App को Open करें और सारी जरूरी Permission Allow कर दें।
5. अब अपनी Download की हुई Threads Apk फाइल को इनस्टॉल करें।
6. अपने इस्ताग्राम Account का इस्तेमाल करके Login करें और आप इस App को Laptop में इस्तेमाल कर पायेंगे।
7. चेक करने के लिए अपने Start Menu में Threads सर्च करें।
Install करने से पहले इन बातों पर भी ध्यान दें
Click Here