Feed Url क्यूँ बनते हैं-कैसे Disable करें:Google Search Console

What Is a Rss Feed Url – अच्छे Seo की पहचान होती है, गूगल सर्च कंसोल का डैशबोर्ड एक दम साफ़ सुथरा दिखाई देना। मतलब किसी भी पेज में एरर नहीं होना चाहिए। गूगल सर्च कंसोल में जितने भी Pages हैं, वो सभी इंडेक्स जरुर होने चाहियें और Not Index Pages का नंबर कम से कम होना चाहिए। 

लेकिन वर्डप्रेस वेबसाइट पर जो लोग अपनी वेबसाइट होस्ट कर रहे हैं, उन्हें Not Index Pages की यह प्रॉब्लम जरुर आ रही होगी। क्योंकि यह Pages अपने आप बढ़ते रहते हैं और यह वर्डप्रेस वेबसाइट के एक Inbuilt फंक्शन के कारण होता है, जिसका नाम Feed Urls है |

Feed Url

ऐसे Pages, Google Search Console में Pages, पोस्ट, कैटेगरी, टैग्स, कमेंट्स, ऑथर और सर्च पेज के लिए बनते रहते हैं और google इन्हें इंडेक्स ही नहीं करता है |

इसीलिए आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे कि इन Feed Urls का बनना सही है या गलत और Google इन्हें इंडेक्स क्यूँ नहीं करता है | इसके अलावा अगर इन Url को बनने से रोकने है तो उसका क्या Solution हो सकता है, अब इसके Permanent Solution को समझ लेते हैं |

Techaashvik.com, ब्लॉग में आपका स्वागत है तो चलो जान लेते हैं कि गूगल सर्च कंसोल में Feed Urls क्यूँ बनती है और इनको Disable करने के तरीकों क्या हो सकते हैं – 

1. Feed Urls क्या है –

Feed Urls वर्डप्रेस का एक ऐसा फीचर है जो आपकी वेबसाइट के नए कॉन्टेंट के बारे में सभी को बताता है। जैसे जब भी आप कोई नया Content पोस्ट करते हैं तो आपके यूजर्स को ईमेल नोटिफिकेशन के द्वारा नई पोस्ट का पता चल जाता है। यह सब Feed Url की वजह से होता है, इसी तरह Rss Feed Reader और बाकी कई तरह के एप्लीकेशन इन Feed Urls को इस्तेमाल करके आपकी वेबसाइट के कंटेंट को लोगों तक पहुंचाते हैं। जिसके कारण लोगों को आपके नए कंटेंट के बारे में पता चल जाता है |

2. Feed URL के क्या नुकसान हो सकते हैं –

गूगल सर्च कंसोल में इन यूआरएल की वजह से Not Index Pages की संख्या लगातार बढ़ती रहती है और गूगल भी कहता है कि Not Index Pages ज्यादा नहीं होने चाहिए। लेकिन जैसे ही हम नया आर्टिकल लिखकर पोस्ट करते हैं, तो Feed यूआरएल बनने लग जाते हैं और गूगल के इंडेक्स ना करने की वजह से यह नोट इंडेक्स कैटेगरी में आ जाते हैं। जिसकी वजह से लगातार इनकी संख्या बढ़ती ही रहती है | 

3. Google feed urls को इंडेक्स क्यूँ नहीं करता है –

जितने भी Feed Url होते हैं वह सभी हमारे आर्टिकल के Permalinks के जैसे ही दिखाई देते हैं। बस फर्क इतना होता है कि यूआरएल के लास्ट में /feed/ लगा हुआ दिखाई देता है जैसा कि नीचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।

दूसरा एक और मुख्य कारण है कि जब हम इन Feed यूआरएल को ओपन करके देखते हैं, तो इनमें कोडिंग के अलावा कुछ और दिखाई नहीं देता है। लेकिन कोडिंग को हर कोई समझ नहीं सकता है, इसके अलावा इनमें कोई Visual Element भी नहीं होता है। जिससे पेज यूजर्स फ्रेंडली भी नहीं बन पाते है। 

मेरा कहने का मतलब है, कि इन Pages में यूजर्स के काम की कोई जानकारी नहीं होती है। इसलिए गूगल ऐसे पेजेस को इंडेक्स नहीं करता है और Crawled -Currently Not Index की कैटेगरी में डाल देता है |

4. Feed URL को Permanent बंद कैसे कर सकते हैं –

अब अगर आप इस प्रॉब्लम से Permanent छुटकारा पाना चाहते हैं तो आपको सीधे-सीधे वर्डप्रेस के Feed Url के फंक्शन को ही बंद करना पड़ेगा। ताकि आपके गूगल सर्च कंसोल डैशबोर्ड में इस तरह का कोई यूआरएल क्रिएट ही ना हो | अगर आप Sure है कि आपके यूजर किसी भी Feed एप्लीकेशन को इस्तेमाल नहीं करते हैं तो आप इसे जरुर disable कर सकते हैं |

5. Feed Urls फंक्शन को बंद करने के 2 तरीके हैं –

  • Automatic Plugin
  • Manual

#1. Feed URL को Automatic Plugin से बंद करें –

Feed Urls फंक्शन को ऑटोमैटिक प्लगिन से बंद करने के लिए आपको अपनी वर्डप्रेस डैशबोर्ड को लॉगिन कर लेना है। अब जो स्टेप्स, मैं आप लोगों को बताऊंगा उन स्टेप्स को फॉलो करना है।-

  1. वर्डप्रेस के साइडबार में प्लगिन को सिलेक्ट करेंगे 
  2. Add New पर सिलेक्ट करेंगे।
  3. सर्च बार में टाइप करेंगे “DISABLE EVERYTHING”.
  4. इस Plugins को इंस्टॉल करेंगे और Activate को सिलेक्ट करेंगे।
  5. अब अपने साइड बार में प्लगिन को सिलेक्ट करना है और जितनी भी Plugins आपने इंस्टॉल कर रखी है। सभी आपके सामने दिखने लग जाएँगी।
  6. अब DISABLE EVERYTHING Plugins  को ढूंढना है और उसकी Settings को सिलेक्ट कर लेना है
  7. आपके सामने एक लिस्ट दिखने लग जाएगी इसमें आप किसी भी Unwanted Plugins को Disable कर सकते हैं |
  8. इस लिस्ट में आपको RSS Feeds वाले ऑप्शन को सिलेक्ट करना है |
  9. अब Save Changes को सिलेक्ट करना है |

और इस तरह से अब आपकी वर्डप्रेस वेबसाइट से Feed Urls बनना बंद हो जाएंगे। जिससे गूगल सर्च कंसोल में भी आपको Feed Urls देखने को नहीं मिलेंगे |

नोट:- जो लोग AIOSEO Plugin इस्तेमाल करते हैं। उन्हें कोई Plugin इनस्टॉल करने की आवश्यकता नहीं है क्यूंकि उसमे Rss Feed को बंद करने का Option पहले ही मिलता है |

#2. Rss Feed URL को Manual तरीके से बंद करें –

गूगल सर्च कंसोल में बनने वाले Feed Urls को अगर आप Manual बंद करना चाहते हैं, और आप अपनी वेबसाइट पर ज्यादा Plugins का बोझ भी नहीं डालना चाहते हैं। इसके अलावा Manual Settings करना इसलिए भी सही रहता है क्योंकि ज्यादा Plugins WordPress वेबसाइट कि स्पीड Slow कर सकती हैं |

इन बातों का ध्यान रखें :-

Manual Settings करने के लिए आपको अपनी WordPress वेबसाइट की Theme की function.php फाइल को एडिट करना होगा। इसके जरूरी स्टेप्स कौन-कौन से हैं आइए जान लेते हैं –

  1. सबसे पहले जहां से भी आपने होस्टिंग खरीदी है वहां अपनी होस्टिंग डैशबोर्ड में लॉगिन कर लेना है। मैंने Hostinger से अपने WordPress वेबसाइट की होस्टिंग खरीदी थी तो मैं Hostinger में अपने गूगल अकाउंट से login कर लेता हूं |
  2. अब File manager को open करना है |

#1. Bluehost Hosting पर File manager कैसे Open करें – 

  • पहले Bluehost Website को open करें और login कर लेना है |
  • अब Advanced के ऑप्शन को सिलेक्ट करके Files में File manager पर सिलेक्ट कर लेना है|

#2. Hostinger Hosting पर File manager कैसे Open करें-

  • Hostinger Website को ओपन करके उसको Login कर लेना है |
  • अब Top Menu में वेबसाइट के बटन को सिलेक्ट करना है।
  • अब Manage के ऑप्शन को सिलेक्ट करना है।
  • अब Dashboard में आपको File Manager को सिलेक्ट करना है |

अब File Manager को तो ओपन कर लिया है तो चलिए आगे की सेटिंग के बारे में बताता हूं।-

  1. अब आपको Public.html फाइल पर Double क्लिक करना है।
  2. अब आपको Wp-content फोल्डर पर  Double क्लिक करना है।
  3. अब आपको Themes फोल्डर पर Double क्लिक करना है ।
  4. अब आपने जो Theme Website में लगाई हुई है उसका नाम सेलेक्ट करना है।
  5. मैं Generatepress पर डबल क्लिक कर लेता हूँ।
  6. अब आपको Functions.php फाइल पर Right क्लिक करना है और Download कर लेना है, Backup के लिए।
  7. अब आपको फिर से Functions.php फाइल पर Right क्लिक करना है और Edit बटन पर क्लिक करना है। 
  8. सबसे नीचे Scroll करके आ जाना है और टेलीग्राम से कोड को कॉपी करके पेस्ट करना है।

अब Save कर दें। लीजिए आपका काम बन गया अब कोई भी Feed Url आपके गूगल सर्च कंसोल में दोबारा कभी नहीं बनेगी।

6. Rss Feed Urls Disable हो गयी या नहीं कैसे पता करें

इन दोनों तरीकों में से किसी एक तरीकों को फॉलो करने के बाद आप जब भी कोई नई पोस्ट अपनी वेबसाइट पर डालेंगे। तो उसके 24 घंटे बाद गूगल सर्च कंसोल में वह पोस्ट अपडेट हो जाएगी। अगर Crawled – Currently Not Indexed में उसी Url का Feed Url आपको दिखाई नहीं देता है तो आप संतुष्ट हो सकते हैं। कि आपकी वेबसाइट पर Feed Url बनने बंद हो चुके हैं |

निष्कर्ष –

आज इस आर्टिकल में हमने आपको Feed URL क्या है, और इसको कैसे बंद करते हैं। उनके 2 अलग तरीको से बताया गया है। Feed Urls को बंद करके आप अपने गूगल सर्च कंसोल के Dashboard में Crawled – currently not indexed पेज बनने से रोक सकते हैं, और गूगल भी कहता है कि not indexed पेज  की संख्या कम होनी चाहिए | गूगल सर्च कंसोल के डैशबोर्ड में No Index Pages जितने कम होंगे| उतना ज्यादा आपका रैंकिंग में आने का चांस बढ़ सकता है| इन Feed Urls को आपको तभी बंद करना चाहिए जब आप Sure हो कि आपके यूजर, Feed यूआरएल का उपयोग नहीं करते हैं | 

इसी तरह की Informative पोस्ट पढ़ने के लिए और नई- नई जानकारी लेने के लिए हमारी वेबसाइट को सब्सक्राइब करें। आप हमसे टेलीग्राम, इंस्टाग्राम, और यूट्यूब पर भी कनेक्ट हो सकते हैं। अगर आपको इस पोस्ट से कोई भी अच्छी जानकारी प्राप्त हुई हो, तो अपने कीमती समय में से एक सेकंड देकर हमारे लिए एक Valuable कमेंट जरूर करें। इससे हमारा हौसला बढ़ता है | 

अंत तक पढ़ने के लिए आपका, धन्यवाद राधे राधे।

FAQs

Ans:- Rss Feed Url को Disable करने के 2 तरीके हैं – 

  1. Automatic Plugin
  2. Manual by Editing function.php File

दोनों तरीके आर्टिकल में उपर अच्छे से समझाया गया है |

Ans:-

  • पहले WordPress website के dashboard में login करें |
  • अब sidebar में Yoast SEO पर क्लिक कर लें |
  • अब इसमें settings पर क्लिक करें |
  • अब Advanced पर क्लिक करके RSS पर क्लिक करें|
  • अब rss feed में 2nd text box में %%POSTLINK%% select करें |
  • अब save करें |

Ans:- Rss Feed WordPress Website के लिए बहुत जरूरी होती है लेकिन WordPress की यह फीचर अलग अलग पोस्ट , पेज और Author के लिए Individual Feed Url बना देती है और Google के क्रॉलर कभी भी Non Relevant Url को Crawl नहीं करते है |

इसके अलावा Rss Feed को Disable करके आप अपने website के Daily Crawl Quota को भी खतम होने से बचा सकते हैं |

Ans:- अपनी Website को दूसरों की Rss Feed में दिखने के लिए आपको Rss Feed जरूरत पड़ती है इससे आपकी Website पर Traffic बढ़ सकता है | इसके अलावा अपने ब्लॉग पोस्ट को ईमेल या अन्य तरीको से दूसरों तक पहुँचाने का यह एक अच्छा तरीका है

4 thoughts on “Feed Url क्यूँ बनते हैं-कैसे Disable करें:Google Search Console”

  1. Lakin ager aapke pass google news hai tab aapko rss feed ki jarurat hoti us time per kya kare.
    Iske alava iska aser cpc per bhi hota hai kya

    Reply
    • Agar aap Google News me apni website ko register karna chahte hain toh aapko RSS feed ki jarurat hogi. RSS feed ke bina aap apni website ko Google News me register nahi kar sakte hain. Aap apni website ke content ko RSS feed ke through Google News me submit kar sakte hain. Isse aapko Google News me apni website ka content show hone ka chance milta hai aur isse aapki website ka traffic bhi increase ho sakta hai.
      CPC ka asar RSS feed se directly nahi hota hai. RSS feed ke through aap apni website ka content Google News me submit kar sakte hain aur isse aapki website ka traffic increase ho sakta hai. Agar aapki website ka content high quality hai aur Google News me show ho raha hai toh isse aapki website ka CPC bhi increase ho sakta hai.

      Reply

Leave a Comment